Advertisment

इंदौर में स्क्रैप व्यापारी को कचरा फैलाना पड़ा भारी: एनएस ट्रेडर्स पर निगम ने किया 1 लाख का स्पॉट फाइन

Indore Nagar Nigam 1 Lakh Fine: इंदौर के व्यापारी पर 1 लाख का स्पॉट फाइन, दुकान के बाहर फैला रखा था कचरा।

author-image
Rohit Sahu
इंदौर में स्क्रैप व्यापारी को कचरा फैलाना पड़ा भारी: एनएस ट्रेडर्स पर निगम ने किया 1 लाख का स्पॉट फाइन

Indore Nagar Nigam 1 Lakh Fine: इंदौर के स्क्रैप व्यापारी पर नगर निगम ने सड़क पर सामान रखने और कचरा फैलान के लिए भारी जुर्माने की कार्रवाई की है। नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए कचरा और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को निगम की टीम ने जोन-15 के वार्ड-83 के अंतर्गत स्कीम नंबर 71 स्थित एक स्क्रैप व्यापारी के प्रतिष्ठान, एनएस ट्रेडर्स, पर छापा मारा था।

Advertisment
निगम ने लगाया 1 लाख का जुर्माना

जांच के दौरान निगम की टीम को सड़क पर बड़ी मात्रा में कचरा और गंदगी फैली हुई मिली, जिससे न केवल स्वच्छता प्रभावित हो रही थी, बल्कि स्थानीय निवासियों को भी असुविधा हो रही थी। इसके अलावा, जांच में यह भी पाया गया कि व्यापारी द्वारा दस हजार स्क्वेयर फीट से अधिक क्षेत्र पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है। इसपर कार्रवाई करते हुए निगम ने एनएस ट्रेडर पर 1 लाख का स्पॉट फाइन किया। नगर निगम के अधिकारियों ने मौके पर मौजूद व्यापारी और कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी और साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, अतिक्रमित क्षेत्र को खाली करने का आदेश भी दिया गया।

स्थानीय निवासियों को मिला राहत का आश्वासन

publive-image

इस कार्रवाई के बाद स्थानीय निवासियों ने निगम की पहल की सराहना की और आशा व्यक्त की कि इस तरह की कार्रवाइयों से क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था में सुधार होगा। निगम अधिकारियों ने भी निवासियों को आश्वस्त किया कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: MP NEWS : Indore में खुले में बेची जा रही शराब Congress ने उठाए सवाल, नाबालिगों का शराब बेचते वीडियो वायरल!

Advertisment

निगम की अपील

नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें और कचरा निर्धारित स्थानों पर ही फेंकें। साथ ही, किसी भी तरह के अतिक्रमण या गंदगी की सूचना नगर निगम को तुरंत दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। कार्रवाई में शामिल निगम निगम आयुक्त शिवम वर्मा और अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा के निर्देश पर इस प्रकार की कार्रवाई की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: MP में गेहूं खरीदी: किसान संगठनों की मांग, भाव 2700 करे सरकार, जल्द होगा बड़ा आंदोलन?

Indore News indore nagar nigam indore Nagar nigam Fine indore trader fine 1 lakh indore nagar nigam 1 lakh fine
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें