Advertisment

इंदौर में लोकायुक्त की कार्रवाई: रिश्वत लेते पकड़ाया नगर निगम अधिकारी, सफाईकर्मी से नियुक्ति के बदले मांगे 20 हजार रुपये

Indore Nagar Nigam Superintendent Bribe: इंदौर नगर निगम के कार्यालय अधीक्षक संजय वेद को लोकायुक्त पुलिस ने सफाईकर्मी से नौकरी के बदले रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। पिपल्याहाना चौराहे पर 7 हजार रुपये लेते समय हुई गिरफ्तारी ने फिर से भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद जगाई।

author-image
Shashank Kumar
Indore Nagar Nigam Superintendent Bribe

Indore Nagar Nigam Superintendent Bribe

Indore Nagar Nigam Superintendent Bribe: शहर में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है, जहां नगर निगम इंदौर के कार्यालय अधीक्षक संजय वेद को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब वेद एक सफाईकर्मी से नियुक्ति दिलाने के बदले 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था, और बुधवार को 7 हजार की दूसरी किश्त लेते ही लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। 

Advertisment

सफाईकर्मी से नियुक्ति के बदले मांगे 20 हजार रुपये 

शिकायतकर्ता भरत अर्जुन सिंगोलिया ने लोकायुक्त कार्यालय में दर्ज शिकायत में बताया कि वह वर्ष 2008 से इंदौर नगर निगम के जोन क्रमांक 11 और 18 में मस्टरकर्मी के रूप में कार्यरत रहा। जुलाई 2024 में उसे कार्यमुक्त कर दिया गया था, लेकिन उसने अपील की, जिस पर 13 मई 2025 को दोबारा नियुक्ति का आदेश जारी हुआ। 

लेकिन जब भरत नियुक्ति आदेश लेकर दोबारा कार्यभार संभालने पहुंचे, तो कार्यालय अधीक्षक संजय वेद (Indore Nagar Nigam Superintendent Bribe Sanjay Ved) ने उनसे 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। पहले ही 5 हजार रुपये लिए जा चुके थे और बुधवार को बची हुई 7 हजार की राशि लेते ही वेद लोकायुक्त की गिरफ्त में आ गया।

पिपल्याहाना चौराहे पर बिछाया गया था जाल 

लोकायुक्त टीम ने पूरी योजना के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया। जैसे ही आरोपी अधिकारी ने शिकायतकर्ता से नकद रुपये लिए, टीम ने तत्काल उसे पिपल्याहाना चौराहे पर दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान संजय वेद ने बचाव का प्रयास करते हुए कहा कि पैसे जबरदस्ती उसकी जेब में रख दिए गए, लेकिन लोकायुक्त ने पहले से सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर रखी थीं। 

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Success Story: पूरा नहीं हो पाया भारतीय वन सेवा अफसर बनने का सपना, बदला रास्ता, अब दूसरों को IFS बनाते हैं मयंक मालवीय

छोटे कर्मचारी को मिला न्याय 

इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यदि पीड़ित व्यक्ति आवाज उठाए और साक्ष्यों के साथ सामने आए, तो प्रशासन और कानून मिलकर भ्रष्टों को बेनकाब कर सकते हैं। सफाईकर्मी भरत सिंगोलिया जैसे छोटे कर्मचारी को न्याय मिलना, आम जनता के भीतर भरोसा पैदा करता है कि कानून सबके लिए बराबर है। 

ये भी पढ़ें:    Vande Bharat Train Accident: भोपाल के पास वंदे भारत एक्सप्रेस की टक्कर, तेज गति से निर्माणाधीन पुल के सरिए से टकराई ट्रेन

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।   
Indore Bribery Case Municipal Corporation officer arrested Lokayukt action Indore Indore Municipal Corporation corruption Sanjay Ved bribe Sweeper bribe case Indore Nagar Nigam Bribery Sanjay Ved Arrested Lokayukt Trap Indore Indore Bribery News Office Superintendent Sanjay Ved
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें