Indore News: इंदौर में निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने एक रिटायर कर्मचारी के पेंशन प्रकरण बनाने में देरी करने पर प्रभारी अधीक्षक नितिन देशमुख को सस्पेंड कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
मामला, मंगलवार, 3 मई को जनसुनवाई में सामने आया था, जिस पर कमिश्नर ने तत्काल एक्शन लिया।
रिटायर्ड कर्मचारी की शिकायत पर कार्रवाई
नगर निगम की जनसुनवाई में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के सामने विद्युत विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी उमेश मंगेश शिकायत ले कर पहुंचे। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी 2025 को वे रिटायर हुए थे। आज तक उनकी पेंशन जारी नहीं की गई है। इस कारण उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर निगम कमिश्नर ने विभाग स्तर से जानकारी हासिल की।
ये भी पढ़ें: MP IPS Transfer: मध्यप्रदेश में 3 IPS के ट्रांसफर, शशांक जोन-1 भोपाल के नए DCP, नरेंद्र रावत राज्यपाल के ADC नियुक्त
लापरवाही के लिए प्रभारी अधीक्षक देशमुख सस्पेंड
पता चला कि विद्युत विभाग के अंतर्गत कार्यरत स्थायी कर्मचारी एवं प्रभारी अधीक्षक नितिन देशमुख द्वारा सेवानिवृत्ति कर्मचारी उमेश मंगेश का पेंशन संबंधी प्रकरण देर से प्रस्तुत किया गया। जिससे अब तक उनकी पेंशन नहीं बन सकी। इस पर आयुक्त ने काम में लापरवाही करने और रिटायर्ड कर्मचारियों से संबंधित प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई नहीं करने पर देशमुख को तत्काल निलंबित किया। साथ ही विभागीय जांच के निर्देश भी दिए। साथ ही आयुक्त ने आवेदनकर्ता उमेश का पेंशन संबंधी मामले का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Indore Couple Case: पेड़ काटने के हथियार से की गई राजा की हत्या, PM रिपोर्ट में खुलासा, हनीमून मनाने गया था शिलांग
Indore Couple Case Update: इंदौर के राजा रघुवंशी की मौत के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने कहा, राजा रघुवंशी की हत्या पेड़ काटने के हथियार से की गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। एसपी ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। अब जल्द ही इस मामले में खुलासा किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…