/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/indoremayorbudget.webp)
इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव।
हाइलाइट्स
- इंदौर नगर निगम का 8000 करोड़ का बजट पेश।
- 39 फीट ऊंची स्वामी विवेकानंद प्रतिमा।
- हर घर को मिलेगा डिजिटल एड्रेस।
Indore Nagar Nigam Budget: इंदौर नगर निगम का 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट गुरुवार को अटल बिहारी वाजपेयी परिषद सभागृह (अटल सदन) में पेश किया गया। खास बात यह है कि इस साल किसी नए टैक्स का बोझ जनता पर नहीं डाला जाएगा। वहीं, नगर निगम का नया पोर्टल अब 1 अप्रैल की जगह 15 अप्रैल से लॉन्च होगा।
स्वामी विवेकानंद की लगेगी 39 फीट ऊंची प्रतिमा
इंदौर में स्वामी विवेकानंद की 39 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसका लोकार्पण 12 जनवरी 2026 को होगा। इसके अलावा, हर घर को डिजिटल एड्रेस देने की घोषणा भी की गई है। इसके लिए अप्रैल से पायलट प्रोजेक्ट शुरू होगा।
सदन में हंगामा, विपक्ष ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा
बजट सत्र की शुरुआत होते ही कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने नगर निगम में हुए कथित भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया और महापौर से जवाब मांगा। इसके बाद कांग्रेस पार्षदों ने जमकर हंगामा किया, जो करीब 15-20 मिनट तक चला। हंगामे के बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपना बजट भाषण शुरू किया।
बजट में 2000 करोड़ रुपये जनकार्य विभाग को मिले
इस बार के बजट में सबसे ज्यादा 2000 करोड़ रुपये जनकार्य विभाग के लिए रखे गए हैं। बजट सत्र में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक महेंद्र हार्डिया समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।
मंत्री विजयवर्गीय ने किया महापौर का समर्थन
मंत्री कैलाश विजयवर्गीयने कहा कि विपक्ष को सही और गलत दोनों पर विरोध करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'इंदौर नगर निगम ने 1000 करोड़ रुपये का टैक्स कलेक्शन किया है, जो एक रिकॉर्ड है। प्रदेश में अब तक किसी भी नगर निगम ने इतनी टैक्स वसूली नहीं की।' उन्होंने यह भी कहा कि जो भी पैसा भोपाल या दिल्ली से आएगा, वह इंदौर के विकास में खर्च किया जाएगा।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/kaileshbudgetindore-300x189.webp)
विकास के लिए ट्रिपल इंजन सरकार का भरोसा
मंत्री विजयवर्गीय ने ट्रिपल इंजन सरकार (केंद्र, राज्य और नगर निगम) का जिक्र करते हुए कहा कि इंदौर के विकास में पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने महापौर भार्गव को अधिक से अधिक काम करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा, "मुझ पर इंदौर की जनता का ऋण है और मैं इसे विकास कार्यों के जरिए चुकाऊंगा।"
इंदौर में लगेगी 39 फीट ऊंची स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा
महापौर ने घोषणा की कि 12 जनवरी 2026 को इंदौर में स्वामी विवेकानंद की 39 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/indorenigambudget-300x189.webp)
बजट सत्र में हंगामा, कांग्रेस ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा
बजट सत्र शुरू होते ही कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे ने नगर निगम में हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। उन्होंने पूछा कि अब तक क्या कार्रवाई हुई? इसके बाद कांग्रेस पार्षदों ने सदन में हंगामा कर दिया।
बजट में क्या-क्या खास?
- जनकार्य विभाग को सबसे ज्यादा 2000 करोड़ रुपये मिले
- मनोरंजन कर से 5-10 करोड़ रुपये की आय का अनुमान
- इंदौर जू में बनेगा फिश एक्वेरियम, जल्द आएगा जिराफ
- 100 नए इलेक्ट्रिक कचरा कलेक्शन वाहन खरीदे जाएंगे
- 28 चौराहों का लेफ्ट टर्न चौड़ा किया जाएगा
- बीआरटीएस हटाने के फैसले पर कोर्ट की सहमति, 100 करोड़ का खर्च प्रस्तावित
- हाईराइज बिल्डिंग्स के लिए 70 मीटर की टर्न टेबल फायर मशीन खरीदी जाएगी
- 450 करोड़ की लागत से 23 मास्टर प्लान की सड़कें बन रही हैं, 10 और बनने की घोषणा
- देवगुराड़िया बायो सीएनजी प्लांट की क्षमता बढ़कर 800 टन होगी
- सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा ग्रीन एरिया बनेगा पोलोग्राउंड में
- इंदौर के हर घर को मिलेगा डिजिटल एड्रेस, वार्ड 82 से पायलट प्रोजेक्ट शुरू
- सोलर सिटी प्रोजेक्ट में 100 मेगावाट बिजली खुद उत्पन्न कर रहा इंदौर
महापौर बोले- कांग्रेस के समय कोई काम ही नहीं होता था
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में कोई गलती इसलिए नहीं होती थी क्योंकि कोई काम ही नहीं होता था। इस पर कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति जताई और हंगामा किया।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/indorebudget2025.webp)
ड्रेनेज घोटाले पर क्या बोले महापौर?
पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि ड्रेनेज घोटाले के सभी आरोपी जेल में हैं। साथ ही, जिन एजेंसियों की जिम्मेदारी ऑडिट करने की थी, उनके 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के बिल रोक दिए गए हैं।
नया नगर निगम पोर्टल 2050 की तकनीक से होगा लैस
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि नया निगम पोर्टल टेक्नोलॉजी फ्रेंडली होगा और 2050 तक की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। एर्नेस्ट एंड यंग जैसी बड़ी कंपनी इसे डेवलप कर रही है।
पिछले साल से 200 करोड़ ज्यादा का बजट
इस बार का बजट 8236.98 करोड़ रुपये का है, जो पिछले साल से 200 करोड़ रुपये ज्यादा है। महापौर ने बताया कि इंदौर की जनता की भागीदारी के कारण नगर निगम को बीते वित्तीय वर्ष में 6132 करोड़ का राजस्व मिला, जो अब तक का सबसे ज्यादा है।
महापौर और विपक्ष में तीखी नोकझोंक
महापौर ने कहा, 'पहले सुन लो, नहीं सुनोगे तो पिछली बार जैसा होगा।' इस पर विपक्ष नेता ने जवाब दिया, 'घमंड तो राजा रावण का भी नहीं चला।' इस पर सदन में माहौल गरम हो गया।
इंदौर बना स्वच्छता और नवाचार का रोल मॉडल
महापौर भार्गव ने कहा कि इंदौरआज ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर है और स्वच्छता और नवाचार में रोल मॉडल बन चुका है।
विपक्ष ने उठाया घोटाले का मुद्दा
नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने सदन में कहा कि जिस फर्जी फाइल घोटाले ने शहर को कलंकित किया, हजारों करोड़ और फिर 11 करोड़ का घोटाला हुआ, इस पर क्या कार्रवाई हुई। उन्होंने महापौर से इसका जवाब मांगा।
मंत्री तुलसी सिलावट बोले- यह संकल्पों का बजट है
बजट पेश होने से पहले मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक महेंद्र हार्डिया और अन्य नेता अटल सदन पहुंचे। मंत्री सिलावट ने कहा कि यह संकल्पों का बजट है, जो हर वर्ग की भलाई का ध्यान रखता है। उन्होंने इसे विकसित इंदौर का बजट बताते हुए कहा कि यह प्रदेश की आर्थिक राजधानी को और आगे बढ़ाने वाला साबित होगा।
यह भी पढ़ें-
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें