/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Rat-Incident-Jais-Protest.webp)
Indore Rat Incident Jais Protest
हाइलाइट्स
इंदौर के चूहा कांड के विरोध में जयस का विरोध
जयस कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर किया प्रदर्शन
MYH के डीन और सुपरिटेंडेंट को हटाने की मांग
Indore MYH Rat Incident Jais Protest: इंदौर के चर्चित चूहा कांड के विरोध में जयस (जय आदिवासी संगठन) के कार्यकर्ताओं ने रविवार, 28 सितंबर को अर्धनग्न प्रदर्शन किया। जयस कार्यकर्ता एक हफ्ते से एमवाय हॉस्पिटल के गेट पर डीन और सुपरिटेंडेंट को हटाने और उन पर FIR दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी है।
जयस कार्यकर्ताओं ने निकाली अर्धनग्न होकर रैली
अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो रविवार (28 सितंबर) को दोपहर में जयस कार्यकर्ता एमवाय हॉस्पिटल के गेट पर इकट्ठा हुए। सभी लोग महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास पहुंचे और जोरदार नारेबाजी की। इसके बाद वे अर्धनग्न होकर रैली के रूप में कलेक्ट्रेट की तरफ बढ़े गए।
यहां बता दें कि 30 अगस्त को एमवाय अस्पताल में चूहों के काटने के कारण दो नवजात बच्चों की मौत हो गई थी।
[caption id="attachment_904229" align="alignnone" width="914"]
जयस कार्यकर्ता रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट की ओर जाते हुए।[/caption]
डीन, सुपरिटेंडेंट को सस्पेंड करने की मांग
जयस कार्यकर्ता धार के ग्राम रूपा पाड़ा की आदिवासी नवजात बच्ची (बेबी ऑफ मंजू) की एमवाय अस्पताल में चूहों द्वारा अंग कुतरे जाने के बाद हुई मौत के मामले में डीन, सुपरिटेंडेंट समेत जिम्मेदार अधिकारियों को सस्पेंड करने और इन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।
जयस की प्रमुख मांगें
- एमवाय अस्पताल अधीक्षक-डीन समेत जिम्मेदार अधिकारियों का फौरन निलंबन।
- लापरवाह अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कर मुकदमा चलाया जाए।
- प्रदेशभर के अस्पतालों की बदहाल स्थिति में व्यवस्था बदलकर सुधार किया जाए।
[caption id="attachment_904230" align="alignnone" width="922"]
जयस के कार्यकर्ता हफ्ते भर से एमवाय के डीन और अधीक्षक को हटाने की मांग कर रहे।[/caption]
आश्वासन दे रहे, किसी पर कार्रवाई नहीं हो रही
जयस के प्रदेशाध्यक्ष पवन डावर का कहना है कि शासन-प्रशासन को 6 सितंबर को ही अवगत कराया था। 28 तारीख हो चुकी है। लगातार आश्वासन दिया जा रहा है, पर किसी पर कार्रवाई नहीं हो रही।
उन्होंने कहा, हमारी मुख्य मांगें थीं कि एमवायएच के डीन, स्वास्थ्य मंत्री और जिम्मेदारों पर मुकदमा दर्ज किया जाए। दोनों परिवार को एक-एक करोड़ की राशि दी जाए। ताकि आगे से ऐसी घटना न हो।
इंदौर एमवाय चूहा कांड: कब क्या हुआ
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/choha-kanda.webp)
30-31 अगस्त
एमवाय अस्पताल के NICU में नवजातों को चूहों ने कुतरा।
1 सितंबर
NICU वार्ड में चूहे की मौजूदगी का वीडियो आया सामने।
2 सितंबर
- धार जिले के नवजात की मौत हुई।
- डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने जांच समिति बनाई।
- लापरवाही बरतने पर दो नर्स सस्पेंड
- एचओडी पीडियाट्रिक सर्जरी और प्रभारी एनआईसीयू को नोटिस।
3 सितंबर
- देवास जिले के नवजात की मौत
- मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य स्तरीय जांच समिति गठित।
4 सितंबर
भोपाल से आई राज्य स्तरीय समिति ने अस्पताल में की जांच।
6 सितंबर
- धार का पीड़ित परिवार अस्पताल पहुंचा।
- परिवार को पता चला नवजात की चार उंगलियां चूहों ने कुतर दी।
9 सितंबर
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने एमवाय अस्पताल में की घटना की समीक्षा।
10 सितंबर
- देवास का परिवार कलेक्टर शिवम वर्मा से मिला।
- 5 लाख रुपए की सहायता राशि सौंपी गई।
- प्रभारी सुपरिटेंडेंट डॉ. मुकेश जोशी सस्पेंड।
- विभागाध्यक्ष डॉ. ब्रजेश राठी को पद से हटाया गया।
- मप्र हाई कोर्ट ने लिया मामले में स्वतः संज्ञान लिया।
- राज्य सरकार को 15 सितंबर तक स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के निर्देश।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें