Advertisment

Indore MY Hospital Rat Bite Case: MYH अस्पताल में चूहों का आतंक, दूसरे बच्चे की भी मौत मानवाधिकार आयोग ने मांगा जवाब

Indore MY Hospital Rat Bite Case: मध्य प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल MYH इंदौर में ICU में भर्ती दो नवजातों को चूहों ने काटा। एक बच्ची की मौत के बाद मानवाधिकार आयोग सख्त, अस्पताल प्रशासन से एक हफ्ते में रिपोर्ट तलब।

author-image
anjali pandey
Indore MY Hospital Rat Bite Case: MYH अस्पताल में चूहों का आतंक, दूसरे बच्चे की भी मौत  मानवाधिकार आयोग ने मांगा जवाब

Indore MY Hospital Rat Bite Case: मध्यप्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, महाराजा यशवंतराव अस्पताल (MYH) इंदौर में चूहों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ICU में भर्ती दो नवजात शिशुओं को चूहों ने काट लिया था। इनमें से पहले नवजात की मौत मंगलवार को हुई थी, जबकि बुधवार को दूसरे बच्चे ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Advertisment

जानकारी के अनुसार, एक बच्ची धार जिले के गढ़ की रहने वाली थी और दूसरा बच्चा देवास जिले के कमलापुर के परिवार से संबंधित था। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल के NICU (Neonatal Intensive Care Unit) में भर्ती कराया गया था।

जिम्मेदारों पर गिरी गाज

घटना के बाद डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने लापरवाही बरतने वाली दो नर्सिंग ऑफिसर्स—श्वेता चौहान और आकांक्षा बेंजामिन को निलंबित कर दिया। नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट मारग्रेट जोसेफ को भी पद से हटा दिया गया है। ICU इंचार्ज समेत कई जिम्मेदार कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें MP RERA Chairman: रेरा चेयरमैन को राहत, पद से हटाने के लिए बिल्डरों ने हाईकोर्ट में लगाया था केस

Advertisment

अस्पताल प्रशासन पर कार्रवाई

चूहों की समस्या सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। दो नर्सिंग ऑफिसर्स को निलंबित कर दिया गया है क्योंकि उन्होंने ICU में चूहों की मौजूदगी की जानकारी अधिकारियों तक नहीं पहुंचाई। वहीं, हेड नर्स, ICU प्रभारी और विभागाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट को भी पद से हटा दिया गया है।

मानवाधिकार आयोग सख्त

मामले की गंभीरता को देखते हुए मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने अस्पताल प्रशासन को नोटिस जारी कर एक हफ्ते में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

जुर्माना और जांच कमेटी गठित

चूहों की रोकथाम के लिए जिम्मेदार प्राइवेट कंपनी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही पांच डॉक्टरों और एक नर्सिंग ऑफिसर की उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनाई गई है, जो एक हफ्ते में रिपोर्ट पेश करेगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें : Mandsaur ED Raid: पूर्व आबकारी अधिकारी के घर पर छापा, 8 दिन पहले ट्रांसफर होकर आए

indore hospital news नवजात की मौत इंदौर अस्पताल चूहा हमला MYH अस्पताल इंदौर Human Rights Commission notice Rat Attack Indore Hospital Newborn Death Indore MYH Hospital Indore News Indore Medical College Rats
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें