Advertisment

Indore MY Hospital Rat Case: दो नवजात की मौत पर 15 दिन बाद भी कठोर कार्रवाई नहीं, हाईकोर्ट ने सरकार को दिया नोटिस

Indore MY Hospital Rat Case: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने इंदौर के MY अस्पताल में 2 नवजात की मौत पर नाराजगी जताई है। सरकार से 5 दिन में स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।

author-image
Rahul Garhwal
Indore MY Hospital rat case mp High Court Notice to government hindi news

हाइलाइट्स

  • MY अस्पताल में चूहा कांड पर कठोर कार्रवाई नहीं
  • चूहों के कुतरने से गई थी 2 नवजात की जान
  • हाईकोर्ट नाराज, मध्यप्रदेश सरकार को नोटिस
Advertisment

Indore MY Hospital Rat Case: इंदौर के MY अस्पताल में चूहों के कुतरने से 2 नवजात की मौत हुई थी। मामले में 15 दिन बीत जाने के बाद भी कठोर कार्रवाई नहीं होने पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है। हाईकोर्ट ने मध्यप्रदेश सरकार को नोटिस थमाया है और 15 सितंबर तक केस की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। वहीं नोटिस के बाद MY अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक यादव खुद को बीमार बताकर 11 से 25 सितंबर तक छुट्टी पर चले गए हैं।

हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति विवेक रूसिया और न्यायमूर्ति जेके पिल्लई की डबल बेंच ने इस मामले को नवजातों के मौलिक अधिकारों और सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ा मानकर स्वतः संज्ञान लिया। हाईकोर्ट ने ये भी नोट किया कि सफाई और पेस्ट कंट्रोल करने वाली प्राइवेट कंपनी एजाइल सिक्योरिटी के खिलाफ ठोस दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई, जबकि उसकी लापरवाही से ये दर्दनाक हादसा हुआ है।

[caption id="attachment_893746" align="alignnone" width="867"]mp high court indore my hospital rat case मध्यप्रदेश हाईकोर्ट[/caption]

Advertisment

एजाइल कंपनी को हटाने के निर्देश

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का रुख देखकर प्रमुख सचिव (लोक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा) ने एजाइल कंपनी को हटाने के निर्देश दिए। पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के HOD डॉ. बृजेश लाहोटी को पद से हटा दिया है। प्रभारी HOD डॉ. मनोज जोशी को निलंबित कर दिया गया है।

हाईकोर्ट ने मध्यप्रदेश सरकार से पूछा

केस में अब तक क्या कार्रवाई हुई है ?

केस की वर्तमान स्थिति क्या है ?

अब तक किन-किन जिम्मेदारों पर क्या-क्या कार्रवाई की गई है ?

MY अस्पताल में चूहों ने कुतरे थे 2 नवजात के हाथ

[caption id="attachment_893729" align="alignnone" width="900"]my hospital rat case MY अस्पताल के NICU में चूहा[/caption]

इंदौर के MY अस्पताल के NICU में चूहों ने 2 बच्चों के हाथ कुतर दिए थे। इसके बाद दोनों की जान चली गई थी। अस्पताल के सीनियर अधिकारियों ने दावा किया कि नवजातों की मौत गंभीर बीमारी की वजह से हुई न कि चूहों के काटने से जान गई। बताया गया कि बच्चों के अंग पूरी तरह विकसित नहीं हो पाए थे।

Advertisment

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चूहों के काटने का जिक्र नहीं

धार के दंपती को नवजात की मौत को लेकर गलत जानकारी दी गई थी। तत्कालीन कलेक्टर आशीष सिंह और मेडिकल एजुकेशन कमिश्नर तरुण राठी को भी गलत फीडबैक देकर गुमराह करने की कोशिश हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चूहे के काटने का जिक्र नहीं किया गया।

MP RTO HSRP New Rules: हाई सिक्योरिटी प्लेट नहीं लगवाई तो डुप्लीकेट आरसी, वाहन ट्रांसफर होगा न फिटनेस, परमिट मिलेगा !

MP RTO HSRP New Rules: मध्यप्रदेश में अब हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने को लेकर परिवहन विभाग ने सख्ती रवैया अपना लिया है। विभाग ने एचएसआरपी को अनिवार्य कर दिया है। एचएसआरपी नहीं लगवाने पर डुप्लीकेट आरसी, वाहन ट्रांसफर होगा न फिटनेस, परमिट सर्टिफिकेट समेत अन्य सेवाएं मिलेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
Indore MY Hospital rat case case of death of 2 children in Indore MY Hospital High Court angry in Indore MY Hospital rat case Notice to government in Indore MY Hospital rat case mp High Court Notice to government rat case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें