/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-MY-Hospital-Rat-Bite-Case-death-of-a-child-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
MY अस्पताल में एक नवजात की मौत
रविवार को चूहों ने कुतरे थे हाथ
एक बच्चे की हालत स्थिर
Indore MY Hospital Rat Bite Case: इंदौर के MY अस्पताल में एक नवजात की मौत हो गई। रविवार को NICU में 2 नवजातों के हाथ चूहों ने कुतर दिए थे। दूसरे बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है। अस्पताल प्रबंधन ने चूहे के काटने से बच्चे की मौत की बात से इनकार किया है।
क्यों गई बच्चे की जान ?
MY हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के मुताबिक बच्चे की मौत सेप्टीसीमिया (इंफेक्शन) से हुई है। दूसरे बच्चे के पेट का ऑपरेशन किया गया है। उसकी हालत स्थिर है। उसे फिलहाल वेंटिलेटर पर है।
'बच्चे को छोड़कर चले गए थे परिजन'
डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने बताया कि नवजात का वजन 1.2 किलो ही था। हीमोग्लोबिन बहुत कम था। उसे सर्जिकल संबंधी काफी तकलीफ थी। डीन ने साफ किया कि उसकी मौत का कारण चूहे का काटना नहीं है। ये वही बच्चा है, जिसके परिजन उसे छोड़कर चले गए थे।
[caption id="attachment_888552" align="alignnone" width="467"]
MY अस्पताल के NICU में चूहा[/caption]
मेडिकल कॉलेज के डीन ने लिया एक्शन
नवजात की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने NICU यूनिट की नर्सिंग ऑफिसर आकांक्षा बेंजामिन और श्वेता चौहान को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही सहायक प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर कलावती बलावी को कारण बताओ नोटिस दिया है। प्रवीणा सिंह प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर (PICU) और डॉ. मनोज जोशी, प्रभारी और प्राध्यापक पीडियाट्रिक्स सर्जरी विभाग को भी कारण बताओ नोटिस थमाया गया है। MY अस्पताल की नर्सिंग सुपरिटेंडेंट मारग्रेट जोजफ को हटाया गया है। उनकी जगह नर्सिंग ऑफिसर सिस्टर दयावती दयाल को नर्सिंग सुपरिटेंडेंट बनाया गया है। पीडियाट्रिक्स सर्जरी के ICU इंचार्ज और असिस्टेंट इंचार्ज को भी कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: रीवा में 48 घंटों से खाद की लाइन में लगे किसानों पर लाठीचार्ज, कालाबाजारी पर भड़के तो पीटा
कंपनी पर 1 लाख रुपये का जुर्माना
MY अस्पताल में पेस्ट कंट्रोल करने वाली आउटसोर्स एंजाइल कंपनी पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कंपनी को वॉर्निंग दी गई है कि उनका MOU रद्द किया जाएगा। MY अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. अशोक यादव को फौरन पेस्ट कंट्रोल के निर्देश दिए गए हैं। लापरवाही बरतने पर पेस्ट कंट्रोल की जानकारी मांगी गई है।
आपको बता दें कि MY अस्पताल में चूहों की भरमार है। मरीजों से लेकर स्टाफ तक चूहों से परेशान है।
MP Police Transfer List: मध्यप्रदेश में 25 एडिशनल SP और DSP के ट्रांसफर, जानें किसे कहां भेजा, देखें पूरी लिस्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Police-Transfer-List-25-Additional-SP-and-DSP-hindi-news.webp)
MP Police Transfer List: मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है। MP पुलिस में 25 एडिशनल एसपी और DSP के ट्रांसफर किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें