Advertisment

Indore MY Rat Bite Case: MY अस्पताल चूहा कांड पर HC में रिपोर्ट पेश, शासन बोली नवजातों की मौत रेट बाइट से नहीं हुई

Indore MY Rat Bite Case: इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों के काटने के बाद दो नवजातों की मौत का मामले में आज हाईकोर्ट सुनवाई हुई जिसमें शासन ने स्टेटस रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि मौत रेट बाइट से नहीं हुई, बल्कि ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ की चूक थी।

author-image
Shaurya Verma
indore-my-hospital-neonatal-deaths-rat-bite-case-highcourt-action hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • इंदौर एमवाय अस्पताल में नवजातों की मौत का मामला
  • हाईकोर्ट ने पेस्ट कंट्रोल और सुरक्षा सुधार के निर्देश दिए
  • परिवारों को आर्थिक सहायता और जिम्मेदारों पर कार्रवाई
Advertisment

Indore MY Rat Bite Case: 

इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों के काटने के बाद दो नवजातों की मौत के मामले ने प्रशासन और हाईकोर्ट की संवेदनशीलता को झकझोर दिया। इस गंभीर मामले की सुनवाई इंदौर हाईकोर्ट में हुई, जिसमें शासन की ओर से विस्तृत रिपोर्ट पेश की गई। रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि दोनों नवजातों की मौत रेट बाइट (चूहों के काटने) से नहीं हुई, बल्कि उनके अन्य अंग पूरी तरह विकसित नहीं थे और उन्हें अन्य बीमारियां भी थीं।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और शासन की विस्तृत जानकारी 

[caption id="" align="alignnone" width="1023"]publive-image इंदौर हाईकोर्ट में शासन की ओर से विस्तृत रिपोर्ट पेश की गई है[/caption]

धार निवासी दंपती के नवजात की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया कि मौत का कारण चूहों के काटने से नहीं था। इसके साथ ही शासन की रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि पेस्ट कंट्रोल कंपनी एजाइल को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisment

हाईकोर्ट का रुख और सुधारात्मक कदम

हाईकोर्ट ने इस मामले को मौलिक अधिकार और सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ा गंभीर मामला माना और कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सुझाव दिए गए:

नवजातों से संबंधित PICU और NICU यूनिट्स को सरकारी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में स्थानांतरित किया जाए।

स्थानांतरण के दौरान इन यूनिट्स में फ्यूमीगेशन और पेस्ट कंट्रोल किया जाए।

Advertisment

सभी जिम्मेदार अधिकारियों को शासन द्वारा जारी गाइडलाइन और पैरामीटर्स का पालन अनिवार्य किया जाए।

घटना की टाइमलाइन 

[caption id="attachment_895781" align="alignnone" width="1035"]indore-my-hospital-neonatal-deaths-rat-bite-case-highcourt-action hindi news zxc (1) नवजातों को इन्हीं इंक्यूबेटर में रखा गया था जिसेक बाद चूहों ने उनके हाथ कुतर दिए थे[/caption]

घटना क्रमतारीख और समयविवरण
पहली घटना30 अगस्त, सुबह 4 बजेNICU में चूहों ने नवजात के हाथ कुतर दिए।
दूसरी घटना31 अगस्त, रात 10:30 बजेNICU में दूसरी नवजात को भी नुकसान।
Advertisment

रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट किया गया कि जिन कर्मचारियों की उपस्थिति में चूक हुई, वे जिम्मेदार हैं, साथ ही जिन्होंने घटना की रिपोर्ट नहीं की, उनकी भी गलती है।

प्रारंभिक प्रशासनिक कार्रवाई

विभाग/कर्मीकार्रवाई
एजाइल सिक्योरिटी कंपनीप्रारंभ में केवल 1 लाख रुपए जुर्माना, बाद में एग्रीमेंट रद्द और ब्लैकलिस्ट
पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग HOD डॉ. बृजेश लाहोटीपद से हटाया गया
प्रभारी HOD डॉ. मनोज जोशीनिलंबित
डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया2 नर्सिंग ऑफिसर सस्पेंड, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट जोसेफ हटाए गए
अन्य कर्मचारी6 कर्मचारियों को शोकॉज नोटिस जारी

मामले की सच्चाई आई सामने 

मामले की सच्चाई तब सामने आई जब डिजिटल सबूत और वीडियो के माध्यम से यह स्पष्ट हुआ कि नवजात का पोस्टमॉर्टम तत्काल नहीं कराया गया था। बाद में 6 सितंबर को परिजन के आने पर पोस्टमॉर्टम कराना पड़ा। परिजन ने शव का पैकिंग खोलकर देखा, तो नवजात के एक हाथ की चार उंगलियां चूहों ने पूरी तरह खा ली थीं।

हाईकोर्ट का रुख और चेतावनी

न्यायमूर्ति विवेक रूसिया और न्यायमूर्ति जे.के. पिल्लई की युगल पीठ ने नवजातों की मौत को मौलिक अधिकार और सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ा गंभीर मामला माना। कोर्ट ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए।

शासन द्वारा जारी गाइडलाइन और SOP का पालन हर हाल में होना चाहिए।

यदि जरूरत पड़े तो कोर्ट अलग अथॉरिटी गठित करने का आदेश दे सकती है।

NICU/PICU सुरक्षा और अस्पताल में पेस्ट कंट्रोल को सख्ती से लागू किया जाएगा।

आर्थिक सहायता

प्रशासन ने मृत नवजातों के परिवारों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की:

परिवारराशि और स्रोत
धार के नवजात परिवार5 लाख रुपए
देवास की नवजात बच्ची (रेहाना की बेटी)5 लाख रुपए (2 लाख रुपए रेडक्रॉस सोसाइटी से, 3 लाख रुपए अस्पताल प्रशासन से)

Supreme Court: पुलिस हिरासत में मौतें, SC सख्त, कहा- हर थाने में CCTV जरूरी, रिकॉर्डिंग जांचने के लिए बनें कंट्रोल रूम 

सुप्रीम कोर्ट ने देशभर के पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरों की कमी पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि इससे हिरासत में पारदर्शिता और नागरिक सुरक्षा पर असर पड़ रहा है। कोर्ट ने राजस्थान में हिरासत में हुई 11 मौतों पर स्वतः संज्ञान लेते हुए मामले में फैसला सुरक्षित रखा है। अदालत अब 26 सितंबर को मामले में फैसला सुनाएगा।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Indore MY Hospital Rat Bite Case Indore MY Rat Bite Case: Indore MY Hospital neonatal deaths NICU safety Indore PICU safety Indore Rat bite incident hospital Neonatal death investigation India Indore hospital rat attack High Court orders hospital safety Pediatric ICU relocation India Hospital pest control Indore Agile Security blacklist India Neonatal care safety guidelines Indore health department action Newborn safety measures hospital Postmortem report neonatal death Indore hospital scandal neonatal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें