/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-YM-Hospital-Fraud-Case.webp)
Indore YM Hospital Fraud Case
हाइलाइट्स
इंदौर एमवाय अस्पताल में इलाज के नाम पर ठगी
आरोपी ने मरीजों से वसूले हजारों रुपए
पुलिस ने CCTV की मदद से की गिरफ्तारी
Indore YM Hospital Fraud Case: इंदौर के एमवाय अस्पताल में इलाज के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवा, 8 नवंबर को फरियादी की शिकायत और CCTV फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बेहतर इलाज के नाम पर लिए 5 हजार
जानकारी के अनुसार, अजय सोलंकी अपनी मां का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे। इसी दौरान आरोपी ने खुद को अस्पताल से जुड़ा बताते हुए बेहतर इलाज दिलाने का झांसा देकर उनसे 5 हजार रुपए ऑनलाइन ले लिए। जब अजय को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी पहले भी दो लोगों को ठग चुके
जांच में पता चला कि आरोपी ने दो और लोगों को भी ठगा था एक से 8 हजार और दूसरे से 9 हजार रुपए वसूले गए थे। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Indore Road Accident: स्कॉर्पियो ने 3 छात्रों को रौंदा, 2 की मौत, अस्पताल के सामने आधे घंटे तक पड़े रहे तीनों स्टूडेंट
Indore Road Accident: इंदौर में एक स्कॉर्पियो ने बाइक सवार 5 इंजीनियरिंग छात्र को रौंद दिया। दो स्टूडेंट की मौके पर ही मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है। तीनों खंडवा के रहने वाले हैं। हादसे के बाद स्कॉर्पियो सवार 4 युवक गाड़ी छोड़कर भाग गए। पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Road-Accident.webp)
चैनल से जुड़ें