Advertisment

इंदौर के एमवाय अस्पताल में डॉक्टरों के साथ मारपीट: देर रात बच्चे के इलाज को लेकर हुआ विवाद, 3 डॉक्टर और 2 गार्ड घायल

MP Indore MY Hospital Doctor Guard Assault Case: Video Goes Viral मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में स्थित एमवाय अस्पताल में भर्ती एक बच्चे के परिजनों ने मंगलवार देर रात डॉक्टरों और सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट की है।

author-image
Aman jain
Indore MY Hospital Fight Video Doctor Vs Patient amn

Indore MY Hospital Fight

Indore MY Hospital Fight: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में स्थित एमवाय अस्पताल में भर्ती एक बच्चे के परिजनों ने मंगलवार देर रात डॉक्टरों और सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट की है।

Advertisment

इस हमले में 3 डॉक्टर और 2 सुरक्षा गार्ड घायल हो गए। घटना के बाद डॉक्टरों में भारी आक्रोश (Indore Hospital Fight) है और उन्होंने आरोप लगाया है कि अस्पताल में सुरक्षा गार्डों की कमी के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।

मारपीट पर उतरे परिजन

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हॉस्पिटल में मारपीट की घटना के दौरान वहां मौजूद डॉक्‍टर ने बताया कि वे शिशु रोग विभाग में कार्यरत हैं। मंगलवार देर रात करीब 12 बजे वे चेस्ट वार्ड में थे, जब शिशु वार्ड में भर्ती 3 साल के बच्चे शिवांश के परिजन दीपक और प्रदीप सोलंकी ने बच्चे (Indore Hospital Fight) की तबीयत को लेकर उनसे बहस शुरू कर दी।

publive-image

डॉक्‍टर ने बताया कि उन्होंने परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे हिंसक हो गए। जब सुरक्षा गार्ड को बुलाया गया, तो परिजनों ने गार्ड के साथ भी झगड़ा शुरू कर दिया और अपशब्दों का प्रयोग किया। डॉक्टरों द्वारा ऐसा करने से मना करने पर वे मारपीट पर उतर आए।

Advertisment

यह भी पढ़ें- मध्‍य प्रदेश सरकार का स्‍टूडेंट्स को बड़ा तोहफा: इस दिन खाते में आएंगे 25 हजार, प्रदेश में खुलेंगे MBBS के 3 नए कॉलेज

डॉक्‍टरों ने दी जानकारी

डॉक्‍टर ने बताया कि बच्चे के परिजनों के साथ आई महिलाओं ने भी महिला गार्ड के साथ मारपीट की। जब उन्हें अपशब्द कहने से रोका गया तो दो व्यक्तियों ने डॉक्टरों (Indore Doctor Assault Video) पर हमला कर दिया।

publive-image

अन्य डॉक्टर जब बचाव के लिए पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। बाद में महिला गार्ड और अन्य पुरुष गार्डों को भी पीटा गया। स्थिति बिगड़ते देख जूनियर डॉक्टर्स ने अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया। इस बीच एमवाय चौकी और संयोगितागंज पुलिस को भी सूचना दी गई।

Advertisment

पुलिस ने दर्ज की FIR

आपको बता दें कि घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस अस्पताल पहुंची, तो वहां सभी डॉक्टर हंगामा कर रहे थे और अटेंडर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे।

पुलिस ने एफआईआर दर्ज की तब जाकर डॉक्टरों का गुस्सा शांत हुआ और वे अपने काम पर लौट आए। इस घटना के विरोध में आज जूनियर डॉक्टर्स प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं।

publive-image

संयोगितागंज पुलिस ने बताया कि इस मामले में शिकायत डॉ. श्वेतांक सोनी, निवासी ब्लू डायमंड अपार्टमेंट, पलासिया ने दर्ज कराई है। पुलिस ने दीपक पुत्र (Indore Doctor Assault Video) गोरेलाल सोलंकी, प्रदीप पुत्र गोरेलाल सोलंकी और उनके साथियों पर मारपीट का केस दर्ज किया है।

Advertisment

दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपियों ने डॉ. श्वेतांक, डॉ. सांची पुत्र संतोष, डॉ. केशव पुत्र राजेंद्र अग्रवाल, गार्ड राधा पति अरुण जोशी और एक अन्य गार्ड के साथ मारपीट की थी।

यह भी पढ़ें- भोपाल में 50% गायों को मिलेगा आश्रय: बरखेड़ी में बनेगी सबसे बड़ी गौशाला, 5 हजार गोवंश रखे जाएंगे साथ, CM करेंगे भूमिपूजन

Indore News Indore MY Hospital Indore Doctor Assault Video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें