Advertisment

Indore Murder Case : प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने बनाया था हत्या का प्लान, इस तरह से करवा दिया मर्डर

इंदौर। शहर के हातोद थाना क्षेत्र में हुए युवक की हत्या Indore Murder Case की गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। मृतक की शादी 3 साल पहले हुई थी

author-image
Bansal News
Indore Murder Case : प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने बनाया था हत्या का प्लान, इस तरह से करवा दिया मर्डर

इंदौर। शहर के हातोद थाना क्षेत्र में हुए युवक की हत्या Indore Murder Case की गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। मृतक की शादी 3 साल पहले हुई थी, लेकिन शादी के पहले से ही युवती का प्रेम संबंध था और वो अपने पति से तलाक चाहती थी, लेकिन तलाक की प्रोसेस लंबी होने के चलते उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का प्लान बनायाण् और हत्या कर शव को जंगल में फेक दिया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी।

Advertisment

पति की हत्या करवा दी
इंदौर के नजदीक हातोद थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले युवक की मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए इस पूरी वारदात में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की वारदात लिख डाली । आरोपी पत्नी अपने प्रेमी को रोज मैसेज करती और कहती कि उसे रास्ते का कांटा हटाना है और दबाव बनाकर उसने अपने पति की हत्या करवा दी।

शादी के पहले से ही प्रेम संबंध रहा
दरअसल पूरा मामला हातोद थाना क्षेत्र का है जहां के रहने वाले जितेंद्र चौधरी की उसकी पत्नी से 3 साल पहले शादी हुई थी जितेंद्र और आरोपी प्रेमी नितिन चौधरी दोनों एक दूसरे को जानते थे । नितिन का जितेंद्र के घर आना.जाना था ऐसे में पति जितेंद्र को कभी भी अपनी पत्नी पर संदेह नहीं हुआ लेकिन नितिन और जितेंद्र की पत्नी का शादी के पहले से ही प्रेम संबंध रहा है ।

तलाक लेकर उससे शादी कर लेगी
शादी के बाद ही वहीं कई मर्तबा कहती थी कि तलाक लेकर उससे शादी कर लेगी लेकिन तलाक की प्रोसेस लंबी होने से उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर प्लान बनाया और उस प्लान के तहत बीते रविवार को नितिन अपनी बाइक पर बैठाकर जितेंद्र को कुछ काम चले जाने को लेकर साथ लेकर गया बीच जंगल में रोककर पहले गाड़ी खराब होने का बहाना कर नीचे उतरा फिर उसके पेट में चाकू मारा और गला रेत कर उसकी हत्या कर दी बाद में उसका शव खेत में फेंक कर वहां से फरार हो गया । पुलिस गिरफ्त में आए प्रेमी ने नितिन ने वारदात करना स्वीकार की है और साथ ही इसमें मृतक की पत्नी के शामिल होने की विभाग पुलिस को बताई है पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू कर दी है ।

Advertisment
mp latest news Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News wife case madhya pradesh bansal bhopal news bansal mp news murder bansal mp today news bansalnews mp news in hindi today news murdered crime news murder news latest news mp latest news in hindi crime latets news death hindi news latest news in madhya pradesh mp police mppolice news in mp investigation crime news in hindi death news mp Murder murder news bhopal murder news in mp Murder today news police investigation news indore murder case Indore Murder Case NEWS Indore Murder plan Police investigation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें