Advertisment

Indore Murder Case : प्रेमी ने बेटी के सामने कर दी मां की हत्या, पूछताछ में हुए कई खुलासे

इंदौर। दो दिन पहले शहर में एक युवक ने अपने ही एक महिला Indore Murder Case  के गले मेें कैंची घोप कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया था।

author-image
Bansal News
Indore Murder Case : प्रेमी ने बेटी के सामने कर दी मां की हत्या, पूछताछ में हुए कई खुलासे

इंदौर। दो दिन पहले शहर में एक युवक ने अपने ही एक महिला Indore Murder Case  के गले मेें कैंची घोप कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि परदेशीपुरा चौराहे पर हुई एक टक्कर के बाद महिला प्रिया से तीन साल पहले दोस्ती हुई थी। आरोपी ने ये भ्री बताया कि वह न पति को छोड़ रही थी न मुझे छोड़ना चाहती थी।

Advertisment

प्रिया के साथ एक फोटो देखा
आरोपी ने बताया कि कुछ दिनों पहले महिला ने उससे कहा था कि मैं पति को छोड़ रही हूं। फिर तीन.चार दिन पहले मैंने उसके पति के स्टेटस पर प्रिया के साथ एक फोटो देखा। उस फोटो को देखकर मुझे गुस्सा आ गया। इसी मामले पर बात करने के लिए मैंने उसे मिलने बुलाया था, लेकिन वह बहस कर रही थी। बोली पति को तो छोड़ दूंगी, लेकिन बेटी को नहीं। इसी बात पर विवाद होने लगा। बगीचे में एक कैंची पड़ी दिखी। मैंने उसे उठाकर उसके गले में घोंप दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

नाबालिग दोस्त को भी गिरफ्तार किया
पुलिस ने बताया कि सुपर सिटी ज्ञानशिला में गुरुवार रात हुई 25 वर्षीय प्रिया अग्रवाल की हत्या में पुलिस ने आरोपी, मृतका के पति और बच्ची से पूछताछ की । साथ इस मामले में आरोपी सौरभ गात्रे के अलावा उसका नाबालिग भाई और नाबालिग दोस्त को भी गिरफ्तार किया है।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News during bansal bhopal news bansal mp news murder bansal mp today news bansalnews mp news in hindi latest mp news in hindi police arrested Daughter indore murder case Indore Murder Case NEWS interrogation interrogation murdered a woman mother murdered Priya Pardeshipura intersection revelations
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें