हाइलाइट्स
- इंदौर निगम ने हनी सिंह का साउंड सिस्टम जब्त किया
- इंदौर हाईकोर्ट बैंच ने निगम की कार्रवाई को सही बताया
- तीनों आयोजक कंपनियों को 5-5 लाख रुपए जमा करने को कहा
Indore Honey Singh event Controversy: इंदौर में टैक्स चोरी के मामले में सिंगर हनी सिंह के इंवेंट का साउंड सिस्टम जब्त करने की कार्रवाई को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बैंच ने सही ठहराया है। कोर्ट ने कहा कि नगर निगम का यह सही कदम है। बुधवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कन्सर्ट करने वाली तीनों आयोजक कंपनियों को 5-5 लाख रुपए नगर निगम को सशर्त जमा करने के निर्देश भी दिए। साथ ही कोर्ट ने निगम को अंडरटेकिंग देने ओर एक हफ्ते में कार्यक्रम की ऑडिट रिपोर्ट जमा कराने के निर्देश दिए।
इंदौर: रैपर हनी सिंह कन्सर्ट में हाईकोर्ट ने दिखाई सख्ती, आयोजकों से वसूले के आदेश, निगम की कार्रवाई को ठहराया सही#highcourt #honeysingh #indore #concert #singer #rapper #mpnews #madhyapradesh pic.twitter.com/62icCVOKTv
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 12, 2025
क्या था पूरा मामला ?
दरअसल, 8 मार्च (शनिवार) को इंदौर में सिंगर हनी सिंह का ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ के तहत कंसर्ट हुआ था। कार्यक्रम के बाद रविवार सुबह नगर निगम ने साउंड सिस्टम जब्त कर लिए थे। आयोजकों द्वारा टैक्स नहीं चुकाने पर नगर निगम ने यह कार्रवाई की थी। इससे पहले नगर निगम ने आयोजकों को पत्र लिखकर मनोरंजन कर के 10 प्रतिशत कर जमा करने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने 7 लाख 85 हजार रुपए जमा करा दिए थे। जबकि नगर निगम का कहना था कि आयोजक 50 लाख रुपए जमा कराएं। ऑडिट के बाद जो भी अंतर आएगा वो नगर निगम आयोजकों को वापस कर देगा। इसके विरोध में आयोजन से जुड़ी तीन कंपनियां हाईकोर्ट पहुंच गईं थी।
जब्त साउंस सिस्टम की अनुमानित कीमत 1 करोड़
बताया गया कि जब्त किए गए सामान की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है। इससे पहले, पटना दौरे पर गए नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने आयोजन में जमा कराए गए टैक्स की जानकारी ली और डिप्टी कमिश्नर लता अग्रवाल को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ पर हैं हनी सिंह
यो यो हनी सिंह ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ पर हैं। इस दौरान वे अलग-अलग शहरों में अपने कंसर्ट कर रहे हैं। कुल 10 शहरों में उनके शो होने हैं। इनमें से चार शहरों में शो हो चुके हैं। इंदौर में हुआ शो चौथे नंबर का था। 8 मार्च को इंदौर में करीब डेढ़ घंटे तक चले इस कंसर्ट में हनी सिंह ने 10 गाने गाए थे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हनी के फैंस पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें: उज्जैन में महिला बाबू रिश्वत लेते पकड़ाई: पट्टे की जमीन में नाम की गलती सुधार के लिए मांगे थे 10 हजार रुपए
टैक्स को लेकर पहले भी हो चुके विवाद
इंदौर नगर निगम का टैक्स से जुड़ा यह विवाद पहला नहीं है। इससे पहले भी 8 दिसंबर को दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट को लेकर विवाद की स्थिति बनी थी। वहीं, किंग्स इलेवन पंजाब के आईपीएल मैच के दौरान फ्री पास पर प्रीति जिंटा ने नाराजगी जाहिर की थी।
Bhopal Sharab Dukan Band: भोपाल में 2 दिन नहीं मिलेगी शराब, जानें किस तारीख को बंद रहेंगी दुकानें
Bhopal Sharab Dukan Band: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 2 दिन शराब नहीं मिलेगी। 14 मार्च होली और 19 मार्च रंगपंचमी के दिन पूरे जिले में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। सहायक आबकारी आयुक्त ने आदेश जारी किया है। पुरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…