Indore Municipal Corporation Action: इंदौर के महू नाका (Mahu Naka) और दशहरा मैदान (Dashara Maidan) से 16 अप्रैल, बुधवार शाम इंदौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) के अतिक्रमण विरोधी अमले ने 12 ट्राले माल जब्त किया। कार्रवाई के दौरान अमले को विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने निगम की कार्रवाई का जमकर विरोध किया। निगम अधिकारी, कर्मचारियों और पुलिस से लोगों ने झूमा-झटकी की, लेकिन फिर भी उनकी एक नहीं चली।
अक्सर शाम को लग रहा था ट्रैफिक जाम
दरअसल, महू नाका चौराहे के पास सब्जी मंडी लगने से रोजाना शाम को यातायात (transportation) प्रभावित हो रहा था। जिसकी निगम को लगातार शिकायतें मिल रही थी। प्रभारी अपर आयुक्त लता अग्रवाल कहती हैं कि यहां अक्सर शाम को ट्रैफिक जाम होता था। इससे आए दिन लोग परेशान होते थे। पिछले कुछ महीने से कार्रवाई का प्लान (Plane) चल रहा था।

महिल ने फिनाइल पीने की कोशीश की
अधिकारियों ने बताया कि लगातार निगम की ओर से अनाउंसमेंट कराया गया। मंगलवार को कुछ विक्रेताओं ने अपना सामान हटा लिया था। बाकी विक्रेताओं ने बुधवार दोपहर तक सामान नहीं हटाया। शाम को अमले के साथ महू नाका पहुंचकर सामान को जब्त कर लिया गया है। एक महिला ने फिनाइल पीने की कोशीश की, लेनि निगमकर्मियों ने उससे बॉटल (Bottel) छिन ली।

गोकुल गार्डन पर एक लाख का स्पाट फाइन
निगम की टीम ने झोन 13 के गोकुल गार्डन (Gokul Grdan) पर 1 लाख रुपए का स्पाट फाइन (Spot Fine) किया। झोनल अधिकारी अंकेश बिरथरिया ने बताया कि शिकायत मिली थी इस क्षेत्र में मिक्स कचरा फेंका जा रहा है। जांच में गोकुल गार्डन द्वारा मिक्स कचरा यहां-वहां फेंका जाना पाया। अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा के निर्देशन में प्रबंधक मनोज चौहान पर 1 लाख का स्पाट फाइन किया।