Advertisment

Indore Mumbai Tejas Train: एमपी के यात्रियों के लिए खुशखबरी, इंदौर-मुंबई तेजस ट्रेन तीसरी बार एक्सटेंड, बुकिंग शुरू

Indore Mumbai Tejas Superfast Special Train 2025 Update: इंदौर से संचालित हो रही मध्य प्रदेश की पहली तेजस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को यात्रियों की मांग और सुविधा को देखते हुए तीसरी बार एक्सटेंड किया गया है

author-image
BP Shrivastava
Indore Mumbai Tejas Train

Indore Mumbai Tejas Train

 हाइलाइट्स

  • इंदौर- मुंबई तेजस ट्रेन तीसरी बार एक्सटेंड
  • अब 28 नवंबर तक चलेगी तेजस 
  • 29 नवंबर को मुंबई से अंतिम फेरा लगाएगी
Advertisment

Indore Mumbai Tejas Train: एमपी के यात्रियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। इंदौर से संचालित हो रही मध्य प्रदेश की पहली तेजस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को यात्रियों की मांग और सुविधा को देखते हुए तीसरी बार एक्सटेंड किया गया है। यह ट्रेन अब 28 नवंबर तक संचालित होगी। पहले ये 29 सितंबर तक संचालित थी। ट्रेन 29 नवंबर को अंतिम फेरा मुंबई से इंदौर का लगाएगी।

रेलवे सूत्रों ने जानकारी दी है कि ट्रेन केवल पूर्व निर्धारित मार्ग, ठहराव और कोच संरचना के अनुसार ही चलेगी। विस्तारित फेरों की बुकिंग अब शुरू हो चुकी है। इस विस्तार के कारण यात्रियों को इंदौर और मुंबई के बीच यात्रा करने में और अधिक सुविधा प्राप्त होगी।

अब 28 नवंबर तक जारी रहेगी ट्रेन

रेलवे सूत्रों के अनुसार, मुंबई सेंट्रल से इंदौर आने वाली तेजस स्पेशल ट्रेन का अंतिम फेरा अब 28 नवंबर तक जारी रहेगा। यह ट्रेन मुंबई से हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को प्रस्थान करेगी। वहीं, इंदौर से मुंबई सेंट्रल के लिए तेजस स्पेशल ट्रेन का अंतिम फेरा अब 29 नवंबर तक निर्धारित किया गया है। यह ट्रेन इंदौर से हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी।

Advertisment

तेजस ट्रेन का शेड्यूल

गाड़ी संख्या 09085 मुंबई सेंट्रल-इंदौर तेजस स्पेशल ट्रेन, जो पहले 29 सितंबर 2025 तक चलने वाली थी, अब 28 नवंबर 2025 तक मुंबई सेंट्रल से इंदौर के लिए रवाना होगी। ट्रेन संख्या 09085 हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रात 11:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी प्रकार, इंदौर से मुंबई के लिए ट्रेन संख्या 09086 हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 5 बजे चलेगी और दूसरे दिन सुबह 7:10 बजे मुंबई पहुंचेगी। ट्रेन का अंतिम फेरा अब 29 नवंबर तक होगा।

इन स्टेशनों पर स्टॉपेज

तेजस एक्सप्रेस मुंबई और इंदौर के बीच बोरिवली, वापी, सूरत, वडोदरा, दाहोद, रतलाम और उज्जैन स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और थर्ड एसी की सुविधा रहेगी।

किराया अन्य ट्रेनों से ज्यादा

तेजस एक्सप्रेस का किराया इस रूट की दुरंतो एक्सप्रेस और अवंतिका एक्सप्रेस से ज्यादा है। थर्ड एसी का किराया 1805, सेकंड एसी का किराया 2430 जबकि फर्स्ट एसी का किराया 3800 है। जबकि दुरंतो एक्सप्रेस में फर्स्ट एसी का किराया 3425 और अवंतिका एक्सप्रेस में 2870 है।

Advertisment

यात्रा का समय भी ज्यादा

तेजस ट्रेन, दुरंतो ट्रेन और अवंतिका की तुलना में अधिक समय लेती है। दुरंतो एक्सप्रेस इंदौर से मुंबई का सफर 11 घंटे 10 मिनट में पूरा करती है। वहीं अवंतिका एक्सप्रेस 12 घंटे 15 मिनट में पहुंचती है। जबकि तेजस एक्सप्रेस को 14 घंटे 10 मिनट का समय ले रही है।

तेजस ट्रेन की खासियत

तेजस एक्सप्रेस देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन है जिसे आईआरसीटीसी (IRCTC) संचालित करता है। इसमें एलसीडी स्क्रीन, वाई-फाई, स्वचालित दरवाजे, बायो-वैक्यूम टॉयलेट और आरामदायक सीटें जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं।

ये भी पढ़ें: IRCTC New Rules 2025: 1 अक्टूबर से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, पहले 15 मिनट सिर्फ आधार लिंक वालों का एप से रिजर्वेशन

Advertisment

Bhopal Hyderabad Flight: भोपाल-हैदराबाद नई फ्लाइट 1 अक्टूबर से, अब रोजाना दो उड़ानें

Bhopal Hyderabad Flight

Bhopal Hyderabad Flight: राजा भोज एयरपोर्ट से 1 अक्टूबर से हैदराबाद के लिए एक और फ्लाइट शुरू हो रही है। इंडिगो की यह फ्लाइट रात के समय भोपाल से उड़ान भरेगी। वर्तमान में संचालित फ्लाइट दोपहर के समय भोपाल से हैदराबाद रवाना होती है। नई फ्लाइट के लिए बुकिंग को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। खासतौर पर हैदराबाद से भोपाल आने वाले यात्रियों को किराया ज्याद देना पड़ रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Indore Mumbai Tejas Train Indore Mumbai Train
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें