/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Kamal-Naths-posters-in-Indore.jpg)
इंदौर। मप्र में पोस्टर विवाद पर सियासत तेज हो गई है। पहले राजधानी में पूर्व मुख्यमंत्री के पोस्टर लगाए गए थें। अब यह पोस्टर वार का मामला इंदौर पहुंच चुका है। आज इंदौर के सार्वजिनक स्थालों पर भी पूर्व सीएम कमलनाथ के पास्टर लगाए गए हैं। इस मामलें में अब प्रदेश में नई बहस छिड़ गई है।
इंदौर पहुंचा पोस्टर विवाद मामला
शुक्रवार को राजधानी भोपाल में पूर्व सीएम कमलनाथ को वांटेड दर्शाने वाले पोस्टर लगे थे। वहीं अब इंदौर के सार्वजनिक स्थान जिन्में बस स्टैंड , रेल्वे स्टेशन सहित शहर के मुख्य चौराहों पर कमलनाथ के पोस्टर लगाए गए हैं। बता दें कि इन पोस्टरों में कमलनाथ को करप्शन नाथ लिखा गया है।
अज्ञात लोगों ने लगाए पोस्टर
पोस्टर लगाने वालों की अभी तक पहचान उजागर नहीं हुई हैं। अज्ञात लोगों के द्वारा यह पोस्टर लगाए गए हैं। चस्पा किए पोस्टरों पर लगे क्यूआर कोड में घोटालों की जानकारी दी गई है। बता दें कि अगामी चुनाव को लेकर नेताओं ने अपनी - अपनी चुनावी तैयारियां शुरु कर दी गई है।
भाजपा ने कहा
इस घटनाक्रम पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा था कि इन सब से भाजपा का कोई लेना देना नही है। यह कांग्रेस की भीतरी लड़ीई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें