Advertisment

Indore acid attack Mother Son Death: मां ने बेटे को गोद में लेकर खुद पर डाला एसिड, दोनों की मौत, पति पर प्रताड़ना का आरोप

Indore acid attack Mother Son Death : इंदौर के राऊ इलाके में सुमन ने अपने 5 महीने के बेटे को गोद में लेकर खुद पर एसिड डाला और आग लगा ली। बच्चे की मौके पर मौत, महिला ढाई घंटे तक तड़पी और फिर अस्पताल में हुई मौत।

author-image
anjali pandey
Indore acid attack Mother Son Death: मां ने बेटे को गोद में लेकर खुद पर डाला एसिड, दोनों की मौत, पति पर प्रताड़ना का आरोप

Indore Mother Son Acid Attack: इंदौर के राऊ इलाके में गुरुवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। जिसमें एक महिला ने अपने 5 महीने के बेटे को गोद में लेकर खुद पर एसिड डाल दिया और इसके बाद आग लगा ली। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। घटना ने इलाके में सनसनी फैलाकर सभी को हैरान कर दिया है।

Advertisment

क्या है पूरा मामला

https://twitter.com/BansalNews_/status/1976847252523302937

पुलिस के अनुसार, घटना न्यू ब्रज विहार कॉलोनी में हुई। 25 वर्षीय सुमन ने अपने 5 महीने के बेटे प्रथम को गोद में बैठाकर दोनों पर एसिड डाल दिया। बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कुछ ही समय बाद उसकी मौत हो गई। सुमन लगभग ढाई घंटे तक दर्द और जलन से तड़पती रही, फिर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार दोपहर में उसने भी दम तोड़ दिया। दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम जिला अस्पताल में कराया गया। इसके बाद परिवार ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया।

ये भी पढ़ें :  Backwards Walking Exercise Tips: रोज 10 मिनट उल्टा चलने के हैं जबरदस्‍त फायदे, जानें इसका सही तरीका

घरेलू विवाद और पति पर आरोप

संबंधित रिश्तेदारों का आरोप है कि सुमन के पति कैलाश के अन्य महिलाओं के साथ संबंध थे। इसी वजह से पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। आरोप है कि कैलाश अपनी पत्नी से दूरी बनाए रखता था और उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। सुमन का परिवार मूल रूप से भोपाल का रहने वाला था। विवाद के बाद उसके भाई और जीजा समझाने इंदौर भी आए थे, लेकिन तब तक स्थिति गंभीर हो चुकी थी। सुमन को हाई शुगर जैसी स्वास्थ्य समस्याएं भी थीं, लेकिन पति का ध्यान इस ओर नहीं था और झगड़े लगातार बढ़ते गए।

Advertisment

कैलाश एक कारखाने में सिलाई का काम करता है। मृतका और उसका परिवार भोपाल के रहने वाले थे, और सुमन की शादी साल 2022 में कैलाश से हुई थी।

पोस्टमॉर्टम और पुलिस कार्रवाई

एसीपी गांधी नगर, नीति सक्सेना ने बताया कि गुरुवार अस्पताल से सूचना मिली थी कि जली हुई अवस्था में दो लोग चोइथराम अस्पताल पहुंचे हैं। इसके बाद राऊ थाने में मृत्यु का मामला (MURDER/MARG) दर्ज किया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई और आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : MP Weather: ठंड का असर शुरू, 22 शहरों में पारा 20 डिग्री से नीचे, बालाघाट में 1 इंच बारिश, भोपाल-इंदौर से मानसून विदा

Advertisment
Indore crime news domestic dispute घरेलू विवाद husband harassment Domestic Violence India इंदौर एसिड हमला मां-बेटे की मौत पति पर प्रताड़ना Indore acid attack mother son death Suman Indore news New Braj Vihar Acid Attack News indore rao news mother kills herself and child husband abuse
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें