Advertisment

Indore News: मां ने बेटे को किया कैद, 7 साल बेड़ियों से बांधकर रखा, एनजीओ ने छेनी-हथौड़े से जंजीर काटकर किया रेस्क्यू

Indore News: इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 30 साल के युवक को सात सालों तक जंजीरों में बांधकर रखा गया।

author-image
Kushagra valuskar
Indore News: मां ने बेटे को किया कैद, 7 साल बेड़ियों से बांधकर रखा, एनजीओ ने छेनी-हथौड़े से जंजीर काटकर किया रेस्क्यू

Indore News: इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 30 साल के युवक को सात सालों तक जंजीरों में बांधकर रखा गया। इसकी वजह उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं होना है। इतने वर्षों में वह बेड़ियों में बंधा रहा।

Advertisment

एनजीओ को जब युवक के कैद होने की सूचना मिली को टीम रेस्क्यू करने पहुंच गई। इस दौरान मां ने जमकर हंगामा किया। बड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला गया। फिलहाल युवक को इलाज के लिए मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

खजराना इलाके का है मामला

ये मामला खजराना इलाके का है। युवक के रेस्क्यू के दौरान पुलिस और एनजीओ की टीम को मशक्कत करनी पड़ी। महिला अपने बेटे को जाने नहीं देना चाहती थी। उसने टीम के साथ झूमाझटकी की। काफी हंगामे के बाद लड़के का रेस्क्यू किया गया।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1883035113879212055

इंदौर में भिक्षुक मुक्त करने का अभियान

शहर में भिखारी मुक्त करने का अभियान चल रहा है। संस्था भिक्षुकों का रेस्क्यू कर रही है। टीम को एक युवक को कैद में रखने की जानकारी प्राप्त हुई। जांच पड़ताल के बाद रेस्क्यू टीम उसे रिहा करने पहुंची। संस्थान को जानकारी मिली कि कई सालों से युवक को जंजीरों से बांधकर रखा गया है। उसके आसपास प्लास्टिक की शीट बंधी थी। शरीर पर पूरे कपड़े भी नहीं थे।

Advertisment

बेड़ियों से बंधे थे हाथ-पैर

स्थानीय लोगों का कहना था कि लड़के की मां भीख मांगकर जीवन यापन करती है। युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। रेस्क्यू टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक के पैर बेड़ियों से बंधे थे।

हाथों को भी बांधकर रखा गया था। किसी तरह महिला से चाबी ली गई, लेकिन जंग लगने के कारण ताला खुला नहीं। उसके बाद हथौड़े से लॉक को तोड़ा गया। फिर युवक को अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़े-

महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा को ऑफर हुई फिल्म: निभाएंगी लीड एक्ट्रेस का रोल, परिवार ने दिखाई सहमति

Advertisment

publive-image

महाकुंभ 2025 में साधु- संत से कई लोग सुर्खियों में आए। इसी बीच मध्य प्रदेश के महेश्वर की मोनालिसा ने अपनी खूबसूरती और आंखों से हर किसी को दिवाना बना लिया। मोनालिसा सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में हैं। महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा भोसले की कई वीडियो और फोटोज वायरल हुए, जिसमें उनकी खूबसूरती देख लोग अपनी नजरे नहीं हटा पाए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

hindi news Indore News indore latest news mother impriosned son
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें