Indore News: इंदौर में इलाकों के नाम बदलने को लेकर राजनीति सामने आई है। भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने कुछ क्षेत्रों के नाम बदलने की मांग महापौर पुष्यमित्र भार्गव से की है। जिसके बाद कांग्रेस ने पटलवार किया है।
गोलू शुक्ला ने जिन इलाकों के नाम बदलने की मांग की है। उनमें मुस्लिम इलाके शामिल हैं। बीजेपी विधायक की मांग के बाद कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने निशाना साधा है।
नाम बदलने की राजनीति इंदौर में शुरू
इलाकों के नाम बदलने की राजनीति इंदौर में शुरू हो गई है। विधानसभा 3 से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने उनकी विधानसभा के कुछ क्षेत्रों के नाम बदलने की मांग की। गोलू ने मियां भाई की चाल को श्रीराम नगर, फिरोज गांधी नगर को जय मल्हार नगर, खातीपुरा का नाम रघुनाथपुरम और हाथीपालाका नाम बदलकर बजरंग सेतु रखने की मांग की है।
कांग्रेस नेता ने साधा निशाना
गोलू शुक्ला के बयान पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने कहा कि नफरत का जहर न घोले और सभी धर्मों का सम्मान करें। उन्होंने कहा, ‘नाम बदलने से हाल नहीं बदलते।’ राकेश ने कहा कि विधायक को नाम कमाने की नफरत की राजनीति छोड़नी चाहिए।
सहायक दरोगा रिश्वत लेते पकड़ाया
नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े मास्टरकर्मी का वेतन जारी करने, रेगकीपर की नौकरी के बजाय ड्राइवरी कराए जाने के नाम पर घूस मांगने वाले सहायक दरोगा को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा है। यश चावरे (25) हवाबंगला जोन में पदस्थ है। वह सहायक दरोगा रोहित पथरोड़ के अधीन वर्क करता है।
यश का वेतन जारी करने, रेगकीपर के बजाए ड्राइवरी कराने के लिए वह 5,000 हजार रुपये की मांग रहा था। यश ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की। आरोपी रोहित को पकड़ने की योजना बनाई गई।
यश ने जैसे ही रोहित को पैसे दिए। लोकायुक्त निरीक्षक राहुल गजभिये व टीम ने उसका रंगेहाथ पकड़ लिया। यश की सैलरी दस हजार रुपये है। सहायक दरोगा इसमें भी रिश्वत मांग रहा था।
यह भी पढ़ें-