Madhya Pradesh Indore Minor Girl Student Kidnapping Case: इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां घर लौट रही एक नाबालिग छात्रा का कुछ अज्ञात लोगों ने अपहरण करने की कोशिश की। छात्रा किसी तरह आरोपियों के चुंगल से जान बचाकर भागने में सफल रही।
CCTV फुटेज से छानबीन कर रही पुलिस
पुलिस को घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों की पहचान करने में जुटी हैं। पुलिस फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिशें कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा।
छात्रा की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
छात्रा की साहसिक और सूझबूझ भरी प्रतिक्रिया के चलते एक बड़ी वारदात टल गई। घटना के बाद छात्रा के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Indore ट्रांसपोर्ट कारोबारी का शव शिलॉन्ग में मिला, परिजन बोले- गाइड, स्कूटी और रेस्टोरेंट मालिक की जांच हो
Madhya Pradesh Indore Raja Raghuvanshi Death Case Update: हनीमून के लिए इंदौर से निकले ट्रांसपोर्ट कारोबारी नवविवाहित राजा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला तूल पकड़ रहा है। मेघालय के शिलॉन्ग में एक गहरी खाई से राजा का शव मिलना और घटनास्थल की परिस्थितियां सवाल खड़े कर रही हैं। अब परिजन की मांग है कि गाइड, स्कूटी देने वाले व्यक्ति और रेस्टोरेंट मालिक की भूमिका की जांच हो। पुलिस से निष्पक्ष और तेज़ कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…