हाइलाइट्स
- महू में हुई हिंसा के बाद पुलिस का सख्त एक्शन।
- एफआईआर में बनाए गए 40 नामजद आरोपी।
- भारत जीत के जुलूस के दौरान हुआ था पथराव।
Indore Mhow Violence Update: इंदौर के महू कस्बे में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम की न्यूजीलैंड पर जीत के जश्न के दौरान हिंसा भड़क गई। इस घटना ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया। रविवार देर रात मोती महल चौराहे पर जुलूस निकाल रहे लोगों पर पथराव और तोड़फोड़ की घटना के बाद पुलिस ने 40 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है, जिसमें से 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हमलावरों ने पहले से साजिश रची थी
शिकायतकर्ता गजराज उर्फ पप्पू कौशल ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने पहले से साजिश रचकर हमला किया और धमकी दी कि आज तुम बच गए, आगे जुलूस निकाला तो जान से खत्म कर देंगे।
गजराज ने FIR में बताया कि 9 मार्च 2025 की रात करीब 11:30 बजे वह अपने दोस्तों के साथ भारत की जीत का जश्न मना रहे थे। शांति से जुलूस निकालते वक्त अकबर का तकिया, पत्ती बाजार, टाल मोहल्ला और बत्तख मोहल्ला के 17 नामजद आरोपियों सहित अन्य लोगों ने उन पर हमला बोल दिया।
हमलावरों ने पथराव और तोड़फोड़ की
एफआईआर के अनुसार, हमलावरों ने गालियां दीं और पहले से इकट्ठा किए गए ईंट-पत्थरों से पथराव किया, जिसमें गजराज के कंधे, शरद के पैर और कंधे, आशीष के चेहरे, सुमित और रजीत के हाथ-पैर पर चोटें आईं। हमलावरों ने गजराज की बस (MP-09-FA-4148) और उनके भाई कालू की बसों (MP-09-FA-8522, MP-30-P-0383) में भी तोड़फोड़ की।
आरोपियों ने धमकी दी
गजराज ने कहा, ‘आरोपियों ने कहा कि हमने तो पहले से प्लान बनाकर रखा था कि जश्न मनाओगे तो तुम्हारा इलाज कर देंगे। आइंदा हमारे सामने चिल्लाकर जुलूस निकालने की कोशिश की तो जान से मार देंगे।’
महू में फिर हुई हिंसा, ठेलों में आग लगाई गई
वहीं, सोमवार रात को कुछ बदमाशों ने चौपाटी पर खड़े ठेलों में आग लगा दी। लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। दूसरे दिन शहर में भारी पुलिस बल तैनात रहा। अब पुलिस ठेलों में आग लगाने वाले बदमाशों की तलाश कर रही है।
कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि जो लोग वहां से गुजरे वह अलग-अलग टुकड़ों में थे। यह कोई समाज या संस्था का जुलूस नहीं था। इसे जुलूस नहीं कहा जा सकता है। यह क्षेत्र प्रतिबंधित नहीं है। पहले कभी ऐसा कोई आदेश या नोटिफिकेशन जारी किया गया हो, यह बात मेरे संज्ञान में नहीं है।
प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग
शहर काजी मो. जाबिर ने मीडिया से चर्चा में कहा कि पुलिस निष्पक्ष जांच करे कि उपद्रव की शुरुआत किसने की। जुलूस के दौरान किसी ने सुतली बम फेंका, उसके बाद स्थिति बिगड़ी। विधायक उषा ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह चावड़ा ने कलेक्टर आशीष सिंह से चर्चा की। उन्होंने उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
यह भी पढ़ें-