Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर की महू उपजेल में कैदी की पिटाई का वीडियो सामने आया है। वीडियो में डिप्टी जेलर मनोज चौरसिया एक कैदी को लात-घूंसों से मारते नजर आ रहे हैं। काली टीशर्ट पहने डिप्टी जेलर चौरसिया ने पहले कैदी को जमीन पर पटक दिया। उसके बाद कैदी को जूते की नोक से बेरहमी से पीटा।
जेल प्रहरी और सिपाही ने भी लातें मारीं
वीडियों में साफ दिखाई दे रहा है कि डिप्टी जेलर ने कैदी की गर्दन को अपने दोनों पैरों के बीच फंसा लिया। जिसके बाद पास में खड़ा सिपाही भी उसे लात मार रहे हैं। वीडियो में डिप्टी जेलर मनोज चौरसिया के साथ सिविल ड्रेस में जेल प्रहरी दया किशन कुशवाह और सिपाही महेंद्र कुशवाह भी दिखाई दे रहे हैं।
डिप्टी जेलर चौरसिया सस्पेंड
जानकारी के मुताबिक वीडियो सामने आने के बाद डिप्टी जेलर मनोज चौरसिया को शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया गया है। यह एक्शन जेल अधीक्षक इंदौर अलका सोनकर के निर्देश पर की गई है।
एक कैदी ने कलेक्टर से शिकायत की
मामले का खुलासा तब हुआ जब 7 साल तक जेल में बंद रहे एक कैदी राजेंद्र चौहान ने 8 फरवरी को वीडियो समेत इंदौर कलेक्टर कार्यालय में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत में जेलर डिप्टी जेलर मनोज चौरसिया पर आरोप लगाया गया है कि उसने कैदी से मोटी रकम की मांग की थी। कैदी जब उसका भुगतान नहीं कर पाया तो फिर उसके साथ मारपीट की गई।
ये भी पढ़ें: Indore Airport News: रात में बंद रहेगा इंदौर एयरपोर्ट, आती हैं 14 फ्लाइट्स, जानिए क्या है वजह
जेल अधीक्षक ने क्या कहा ?
इस मामले में जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने कहा कि यह वीडियो काफी पुराना है उसकी जांच चल रही है। महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि चौरसिया पर इससे पहले भी कैदियों को वीआईपी सुविधाएं उपलब्ध कराने और अवैध वसूली के आरोप लगे हैं। वह लंबे समय से महू उपजेल में तैनात थे। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है।
इंदौर में महिला वकील के साथ कोर्ट परिसर में छेड़छाड़: हाथ पकड़कर साथ चलने का बनाया दबाव, केस दर्ज
Indore News: इंदौर में महिला वकील के साथ कोर्ट परिसर में छेड़छाड़ के मामले में एमजी रोड पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी का नाम रोहित होलकर है, जो महिला वकील को पहले से जानता था। उसे लगातार परेशान कर रहा था। महिला ने उसकी हरकतों से तंग आकर उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद आरोपी उसे कोर्ट परिसर तक जाकर परेशान करने लगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…