/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-MGM-College-Ragging.webp)
Indore MGM College Ragging
हाइलाइट्स
एमजीएम कॉलेज की छात्रा ने लगाए गंभीर आरोप
सीनियर डॉक्टरों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप
चार महीने में 22 किलो वजन घटा
Indore MGM College Ragging: इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में रैगिंग मामले में पीजी फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट ने चार सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। स्टूडेंट ने एंटी रैगिंग सेल को की शिकायत में बताया कि इन डॉक्टर्स द्वारा प्रताड़ित करने से मेरा चार महीने में 22 किलो वजन कम हो गया। वे मुझे ऑपरेशन थिएटर (OT) की पोस्टिंग से बेदखल करने की धमकी देते हैं। इन्होंने मेरी मेडिकल लीव को लेकर झूठी अफवाहें फैलाईं। मैं लगातार परेशानी झेल रही हूं। इनकी वजह से ही मेरी तबीयत खराब हुई और एमवाय अस्पताल में एडमिट रही।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1981626856500519339
स्टूडेंट ने NARC में की शिकायत
यह गंभीर आरोप इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज (Indore MGM Medical College) की पीजी फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट ने लगाए हैं। प्रसूति एवं स्त्री रोग (Obstetrics and Gynaecology) विभाग में पढ़ रही इस जूनियर डॉक्टर ने यूजीसी की राष्ट्रीय एंटी रैगिंग सेल (National Anti Ragging Cell) में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। उसने आरोप लगाया है कि सीनियर रेजीडेंट डॉक्टरों ने उसे अत्यधिक और रात की ड्यूटी करने को मजबूर किया। साथ ही ऑपरेशन थिएटर की पोस्टिंग से बेदखल करने की धमकी दी और उसके अवकाश को लेकर झूठी अफवाहें फैलाईं, जिससे वह गहरी मानसिक परेशानी में चली गई।
छात्रा ने कहा कि दबाव को सहन न कर पाने के चलते उसे लंबी मेडिकल छुट्टी लेनी पड़ी। खास बात यह है कि जूनियर स्टूडेंट के परिवार ने भी स्वीकार किया कि वह मानसिक रूप से टूट चुकी थी और अब उसका इलाज चल रहा है।
एंटी रैगिंग कमेटी ने जांच शुरू की
मेल के जरिए शिकायत मिलने के बाद एंटी रैगिंग कमेटी ने अपनी जांच शुरू कर दी है। समिति की अध्यक्ष डॉ. पूनम देयसरकार ने यह पुष्टि की है कि एक जूनियर स्टूडेंट ने शिकायत की है। कमेटी ने जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। कमेटी पीड़िता और सीनियर रेजीडेंट डॉक्टरों की पहचान कर उनके बयान दर्ज करेगी। इसके साथ ही, जल्द ही अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय एंटी रैगिंग सेल और कॉलेज प्रशासन को सौंपेगी।
वहीं, डॉ. निलेश दलाल (HOD, प्रसूति व स्त्री रोग विभाग) का कहना है कि मामला एंटी रैगिंग कमेटी के पास है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/raging-indore-.webp)
एंटी रैगिंग कमेटी को की गई शिकायत में यह भी बताया गया कि समस्या काम के बोझ की नहीं है, बल्कि मानसिक रूप से किए गए अत्याचार की है। उसे बहुत बुरी तरह से अपमानित किया गया, जिससे उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई है।
मानसिक उत्पीड़न के कारण ली लीव
स्टूडेंट ने बताया कि लगातार बढ़ते दबाव और मानसिक उत्पीड़न को सहन न कर पाने के कारण उसे लंबी मेडिकल लीव लेनी पड़ी। परिवार ने भी माना कि वह मानसिक रूप से बेहद कमजोर हो चुकी थी और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।
एंटी रैगिंग कमेटी को दी गई शिकायत में स्टूडेंट ने स्पष्ट किया कि मामला काम के बोझ का नहीं, बल्कि मानसिक अत्याचार का है। उसे कई बार अपमानित किया गया, जिसके कारण उसकी मानसिक स्थिति गंभीर रूप से प्रभावित हुई है।
ये भी पढ़ें: Indore: सांसद चंद्रशेखर “रावण” को लेकर रोहिणी का नया पोस्ट, कहा-कल से फर्जी नेता की उल्टी गिनती शुरू
भोपाल में हाईप्रोफाइल ठगी: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बनकर महिला से ठगे 25 लाख रुपए
Bhopal Fraud: राजधानी भोपाल में एक चौंकाने वाला ठगी का मामला सामने आया है। इसमें जालसाजों ने खुद को मुंबई पुलिस के रिटायर्ड एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक और क्राइम ब्रांच अधिकारी बताकर एक महिला से 25 लाख रुपए की ठगी कर ली। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Fraud.webp)
चैनल से जुड़ें