Advertisment

Indore News: मेट्रो कर्मचारी की हत्या का मामला सुलझा, नशे में दोस्त ने मारा था पत्थर, पुलिस ने यूपी से पकड़ा आरोपी

Indore Metro Company Employee Murder Case इंदौर में मेट्रो कंपनी में काम करने वाले श्रमिक की हत्या का खुलासा। नशे में दोस्त ने सिर पर पत्थर मारकर की हत्या, पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश से पकड़ा। पढ़िए पूरी खबर।

author-image
Ashi sharma
Indore Metro Company Employee Murder Case

Indore Metro Company Employee Murder Case

Indore Metro Company Employee Murder Case: मेट्रो प्रोजेक्ट में काम करने वाले श्रमिक कमलेश पासवान की हत्या की गुत्थी गांधीनगर पुलिस ने सुलझा ली है। कमलेश की हत्या उसके ही साथी ने नशे की हालत में की थी। आरोपी राहुल को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।

Advertisment

क्या है पूरा मामला?

9 अप्रैल को इंदौर के पितृ पर्वत इलाके में सतपुड़ा परिसर के पास एक श्रमिक का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। शव की पहचान यूपी के कप्तानगंज निवासी कमलेश पासवान के रूप में हुई। सिर पर गहरे चोट के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई थी।

पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और पता चला कि कमलेश किराए पर रहता था और मेट्रो कंपनी में लेबर का काम करता था। 3 अप्रैल को उसके कमरे पर कुछ और लेबर भी रुके थे, तभी से उसका दोस्त राहुल लापता था।

यह भी पढ़ें- MP में फिर लू का कहर, 24 अप्रैल से तपेगा उज्जैन-ग्वालियर संभाग, भोपाल-जबलपुर में भी चलेगी गर्म हवाएं

Advertisment

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

गांधीनगर थाना प्रभारी अनिल यादव के मुताबिक, पुलिस ने जब कमलेश के दोस्तों और आसपास के लोगों से पूछताछ की, तब राहुल का नाम सामने आया। राहुल उत्तर प्रदेश भाग गया था। पुलिस टीम ने उसे वहां से हिरासत में लिया और इंदौर लाई।

आरोपी ने क्या बताया?

प्रारंभिक पूछताछ में राहुल ने बताया कि 3 अप्रैल को उसने और कमलेश ने साथ बैठकर नशा किया। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और कमलेश ने उसे पीट दिया। गुस्से में राहुल ने पास पड़ी भारी चीज़ से कमलेश के सिर पर वार कर दिया। फिर शव को पहाड़ी के पास फेंककर फरार हो गया।

पुलिस कर रही है आगे की जांच

फिलहाल राहुल पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ की जा रही है कि कहीं इसमें और कोई शामिल तो नहीं। पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि हत्या के पीछे नशे और विवाद के अलावा कोई और वजह थी या नहीं।

Advertisment

यूपी से पकड़ा गया आरोपी

इंदौर में मेट्रो कंपनी में काम करने वाले श्रमिक की हत्या का खुलासा। नशे में दोस्त ने सिर पर पत्थर मारकर की हत्या, पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश से पकड़ा। पढ़िए पूरी खबर।

यह भी पढ़ें- MP News: पीएम जनमन में नाम कमाने वाले अफसर को सस्पेंड, मंत्री की नाराजगी पड़ी भारी, वायरल वीडियो बना वजह

Indore crime news indore murder case मेट्रो कर्मचारी हत्या इंदौर हत्या मामला यूपी से पकड़ा आरोपी गांधीनगर पुलिस इंदौर मर्डर केस श्रमिक की हत्या इंदौर इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट Indore metro worker murder metro employee killed in Indore metro project laborer killed laborer murder Indore Uttar Pradesh man arrested metro worker crime news worker murder investigation stone attack murder Indore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें