Advertisment

Indore Metro Latest Update: इंदौर मेट्रो का पहला सफर, इतना होगा किराया, पहले हफ्ते मिलेगी फ्री राइड

Indore Metro दौर मेट्रो को लेकर यात्रियों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो के कमर्शियल रन की पूरी तैयारी कर ली है। टाइमिंग, किराया, रूट, फ्री यात्रा और रियायतों की पूरी डिटेल

author-image
Ashi sharma
ndore Metro Latest Update

ndore Metro Latest Update

Indore Metro Latest Update: इंदौर मेट्रो को लेकर यात्रियों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो के कमर्शियल रन की पूरी तैयारी कर ली है। प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चलाया जाएगा। पहले हफ्ते में यात्री बिलकुल फ्री सफर कर सकेंगे, जबकि अगले तीन हफ्तों तक छूट के साथ टिकट मिलेगा।

Advertisment

कहां से कहां तक चलेगी मेट्रो?

मेट्रो का पहला चरण गांधी नगर स्टेशन से लेकर सुपर कॉरिडोर के स्टेशन नंबर 3 तक होगा। दोनों ओर से मेट्रो एक साथ चलेगी और रोज़ाना कुल 50 फेरे लगाएगी। मेट्रो हर 30 मिनट में चलेगी, और यात्रियों की संख्या के हिसाब से इसकी फ्रीक्वेंसी घटाई-बढ़ाई जा सकती है।

कितना होगा किराया

मेट्रो का किराया 5 ज़ोन में बांटा गया है। न्यूनतम किराया ₹20 और अधिकतम ₹80 रखा गया है। शुरुआती कॉरिडोर पर किराया ₹20 से ₹30 के बीच रहेगा। मेट्रो कॉरिडोर में कुल 28 स्टेशन होंगे।

छूट का फायदा उठाइए पहले तीन महीनों तक!

यात्रियों को मेट्रो की ओर आकर्षित करने के लिए पहले तीन महीनों तक किराए पर खास छूट दी जाएगी:

Advertisment
  • पहला हफ्ता: 100% छूट, पूरी तरह फ्री यात्रा
  • दूसरा हफ्ता: 70% छूट
  • तीसरा हफ्ता: 50% छूट
  • चौथे हफ्ते से 3 महीने तक: 25% छूट

कैसे मिलेगी मेट्रो तक कनेक्टिविटी?

  • रेडिसन चौराहा, विजयनगर से ई-बस के ज़रिए यात्री स्टेशन 3 तक पहुंच सकेंगे
  • स्टेशन 3 से गांधी नगर तक मेट्रो की यात्रा होगी
  • गांधी नगर से एयरपोर्ट और बड़ा गणपति के लिए फिर से ई-बस सेवा मिलेगी

यह भी पढ़ें- टॉप 500 कंपनियों में काम करने का सुनहरा मौका, अप्लाई करने की ये है लास्ट डेट

Advertisment

पीएम मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी

खबर है कि इंदौर मेट्रो को हरी झंडी पीएम नरेंद्र मोदी खुद दिखा सकते हैं। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इस संबंध में सरकार को पत्र भेज दिया है और अब तारीख मिलने का इंतजार है।

टेस्टिंग और स्टेशन की तैयारी पूरी

मेट्रो के सभी 5 स्टेशन पूरी तरह तैयार हैं। लिफ्ट, एस्केलेटर, टिकट काउंटर, इलेक्ट्रिकल सेक्शन जैसे सभी जरूरी इंतजाम पूरे हो चुके हैं। इंदौर यलो लाइन का प्रायोरिटी रूट 5.9 किमी लंबा है। कॉमर्शियल रन के दौरान हर स्टेशन पर मेट्रो सिर्फ 2 से 5 मिनट में पहुंचेगी।

CMRS का फाइनल निरीक्षण हो चुका है

24-25 मार्च को CMRS ने मेट्रो का फाइनल निरीक्षण किया। गांधी नगर से TCS चौराहे तक कुल 6 किमी के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो दौड़ेगी।

Advertisment
जानकारीविवरण
रूटगांधी नगर से स्टेशन नंबर 3
फेरेरोज़ाना 50 (25-25 दोनों तरफ़ से)
संचालन का समयसुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक
ट्रेन का अंतरालहर 30 मिनट में एक मेट्रो
कुल स्टेशन (पूरा नेटवर्क)28
प्रायोरिटी कॉरिडोर स्टेशन5
दूरी (प्रायोरिटी कॉरिडोर)5.9 किमी
स्टेशन पर समयहर स्टेशन पर 2–5 मिनट
निरीक्षण24–25 मार्च को CMRS द्वारा अंतिम निरीक्षण

किराया चार्ट

ज़ोनयात्रा किए गए स्टेशनकिराया (₹)
ज़ोन 011 से 2 स्टेशन₹20
ज़ोन 023 से 5 स्टेशन₹30
ज़ोन 036 से 8 स्टेशन₹40
ज़ोन 049 से 11 स्टेशन₹50
ज़ोन 0512 से 14 स्टेशन₹60
लंबी दूरी15 या उससे अधिक₹80

यह भी पढ़ें- 7 मरीजों की मौत के मामले में कोर्ट ने खारिज की डॉक्टर की जमानत याचिका, बढ़ाई चार दिन की रिमांड

indore metro route indore metro update इंदौर मेट्रो किराया Indore Metro Ticket Price Indore Metro Timing इंदौर मेट्रो टाइमिंग Indore Metro Free Ride MP Metro Rail Gandhi Nagar Metro Indore Indore Metro Route Map इंदौर मेट्रो स्टार्ट डेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें