Advertisment

Indore Metro Update: इंदौर मेट्रो का कमर्शियल रन का रास्ता साफ, रेलवे बोर्ड से मिला अप्रूवल, फाइनल चेक बाकी

Indore Metro Update: इंदौर मेट्रो के संचालन के लिए मेट्रो कोच और ट्रैक से संबंधित रेलवे बोर्ड से अप्रूवल मिल गया है।

author-image
Kushagra valuskar
Indore Metro Update: इंदौर मेट्रो का कमर्शियल रन का रास्ता साफ, रेलवे बोर्ड से मिला अप्रूवल, फाइनल चेक बाकी

Indore Metro Update।

Indore Metro Update: इंदौर मेट्रो के संचालन के लिए मेट्रो कोच और ट्रैक से संबंधित रेलवे बोर्ड से अप्रूवल मिल गया है। रेलवे बोर्ड के अनुसार, इंदौर मेट्रो का कोच और वायडक्ट पर बिछाया गया ट्रैक पूरी तरह से फिट है। इसके साथ ही इंदौर मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है।

Advertisment

भारत में मेट्रो रेलवे एक्ट के तहत संचालित होती है, इसलिए मेट्रो को वायडक्ट पर चलाने से पहले रेलवे बोर्ड से अनुमोदन लेना अनिवार्य है। रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद अब कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी (सीएमआरएस) जनक कुमार गर्ग रंगपंचमी के बाद इंदौर आएंगे और मेट्रो का फाइनल चेक करेंगे। इसके बाद ही मेट्रो का आम लोगों के लिए संचालन शुरू होगा।

सीएमआरएस की टीम ने पहले भी किया था निरीक्षण

सीएमआरएस की टीम पहले भी इंदौर मेट्रो के डिपो और कोच का निरीक्षण कर चुकी है। इसके अलावा, टीम ने सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के 5.9 किलोमीटर के हिस्से में बने पांच मेट्रो स्टेशनों का भी निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान टीम ने कुछ सुझाव दिए थे, जिन्हें मेट्रो प्रबंधन ने पहले ही दुरुस्त कर लिया है।

मार्च में हो सकता है कमर्शियल रन का शुभारंभ

सीएमआरएस के आगामी निरीक्षण के बाद फाइनल क्लीयरेंस मिलते ही इंदौर मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू हो जाएगा। शुरुआत में गांधीनगर मेट्रो स्टेशन से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर तीन के बीच 5.9 किलोमीटर के हिस्से में मेट्रो का संचालन शुरू किया जाएगा।

Advertisment

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि 23 मार्च के बाद प्रदेश सरकार और मेट्रो प्रबंधन मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में एक भव्य आयोजन कर मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू करेंगे।

यात्रियों के लिए तैयार हैं सभी सुविधाएं

इंदौर मेट्रो के सभी पांच स्टेशन पूरी तरह से तैयार हैं। स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर, सुविधाघर, पीने के पानी की व्यवस्था और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। टिकट काउंटर पर कर्मचारी और स्टेशन परिसर में सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं।

15 से 30 मिनट के अंतराल पर चलेगी मेट्रो

मेट्रो के कमर्शियल रन के दौरान 15 से 30 मिनट के अंतराल पर एक मेट्रो कोच सेट का संचालन किया जाएगा। यात्रियों की संख्या के आधार पर इस समय को बढ़ाया या घटाया जा सकेगा।

Advertisment

यात्रियों के लिए न्यूनतम किराया 20 रुपये

मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए न्यूनतम किराया 20 रुपये तय किया गया है। हालांकि, शुरुआत में मेट्रो प्रबंधन प्रमोशनल डिस्काउंट देने की योजना बना रहा है। इसके तहत यात्री शुरुआत में 10 रुपये में भी मेट्रो का सफर कर सकेंगे।

अगस्त तक बढ़ेगा मेट्रो का रूट

मेट्रो प्रबंधन अगस्त तक गांधीनगर मेट्रो स्टेशन से रेडिसन चौराहे तक 11.7 किलोमीटर के हिस्से में मेट्रो का संचालन शुरू करने की योजना बना रहा है। इसके साथ ही शहरवासियों को गांधीनगर से रेडिसन चौराहे तक मेट्रो में सफर करने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें-

MP Weather Update: एमपी के मौसम में बड़ा बदलाव, नया सिस्टम हुआ एक्टिव, अगले 24 घंटे में इन 7 शहरों में बारिश का अलर्ट

Advertisment

Indore Gehu Kharafi: इंदौर में गेहूं खरीदी शुरू, 12 केंद्रों पर दो हजार क्विंटल की बिक्री, किसानों का किया गया स्वागत

indore metro indore metro news indore metro rail indore metro update indore metro stations indore metro kab se chalu hogi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें