/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/indore-metro.webp)
2191 करोड़ रुपए में टाटा-एचसीसी बनाएगी 7 अंडर ग्राउंड स्टेशन
Indore Metro Underground Tunnel Tata HCC: इंदौर में एयरपोर्ट से राजवाड़ा तक अंडरग्राउंड मेट्रो के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए 2191 करोड़ रुपये के टेंडर को हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (HCC) और टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड मिलकर पूरा करेंगे। यह टेंडर 8.65 किलोमीटर लंबे भूमिगत गलियारे और 7 अंडरग्राउंड स्टेशनों के निर्माण के लिए दिया गया है।
Tata-HCC का संयुक्त उपक्रम, 7 भूमिगत स्टेशन होंगे तैयार
एचसीसी की इस संयुक्त परियोजना में 55% हिस्सेदारी होगी। कंपनी इस प्रोजेक्ट के तहत 11.32 किलोमीटर लंबी सुरंग तैयार करेगी, जिसमें इंदौर रेलवे स्टेशन, राजवाड़ा, छोटा गणपति, बड़ा गणपति, रामचंद्र नगर, बीएसएफ/कलानी नगर और एयरपोर्ट जैसे 7 महत्वपूर्ण स्टेशन शामिल होंगे। यह कॉरिडोर इंदौर रेलवे स्टेशन के पूर्वी हिस्से को एयरपोर्ट स्टेशन के पश्चिमी हिस्से से जोड़ेगा।
[caption id="attachment_778164" align="alignnone" width="1060"]
इंदौर में एयरपोर्ट से राजवाड़ा तक अंडरग्राउंड मेट्रो का रास्ता साफ हो गया है।[/caption]
इंदौर मेट्रो परियोजना: एक नजर में
इंदौर मेट्रो (Indore Metro) परियोजना की शुरुआत 19 अगस्त 2019 को दिल्ली में एमओयू साइन होने के साथ हुई थी। 14 सितंबर 2019 को कमलनाथ सरकार ने इसका भूमिपूजन किया। इसके लिए भोपाल और इंदौर मेट्रो को कुल 7500.08 करोड़ रुपये का बजट मिला था, जिसमें से 6941.4 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे।
अब तक 31.55 किलोमीटर के रूट में से 5.05 किलोमीटर रूट का टेंडर और वर्क ऑर्डर जारी किया जा चुका है। पहले चरण में 5.29 किलोमीटर ट्रैक को 27 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य था।
ये स्टेशन होंगे भूमिगत
इंदौर मेट्रो के 31.32 किलोमीटर के रूट में 7 स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे:
- इंदौर रेलवे स्टेशन
- राजवाड़ा
- छोटा गणपति
- बड़ा गणपति
- रामचंद्र नगर
- बीएसएफ/कलानी नगर
- एयरपोर्ट
एयरपोर्ट व बड़ा गणपति से होगा खुदाई कार्य शुरू
मेट्रो के भूमिगत प्रोजेक्ट की शुरुआत एयरपोर्ट व बड़ा गणपति के पास वेयरहाउस की जमीन से होगी। यहां करीब 800 वर्ग मीटर क्षेत्र में खुदाई कर टनल बोरिंग मशीन (TBM) को 20 मीटर गहराई तक उतारा जाएगा।
कैसी होंगी सुरंगें?
इस प्रोजेक्ट में मेट्रो (Indore Metro) की अप और डाउन लाइन के लिए 6-6 मीटर चौड़ी दो अलग-अलग सुरंगें बनाई जाएंगी।
इंदौर मेट्रो का पूरा खाका
| विशेषता | विस्तार |
| कुल लंबाई | 31.32 किमी |
| एलिवेटेड हिस्सा | 22.62 किमी |
| अंडरग्राउंड हिस्सा | 8.6 किमी |
| कुल मेट्रो स्टेशन | 28 |
| एलिवेटेड स्टेशन | 21 |
| भूमिगत स्टेशन | 7 |
[caption id="attachment_778166" align="alignnone" width="1060"]
छह-छह मीटर चौड़ी दो सुरंगें होंगी तैयार[/caption]
इंदौर में सबसे पहले दौड़ेगी मेट्रो
इंदौर मेट्रो
- गांधीनगर से एयरपोर्ट तक 31.46 किमी लंबा रूट
- 5 किलोमीटर का प्रायोरिटी रूट (गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर-3) तैयार
- 5 मेट्रो स्टेशन तैयार
- सिग्नल और स्टेशन का काम पूरा
- ट्रेन का ट्रायल दिन-रात जारी
भोपाल मेट्रो
- पहला रूट एम्स से करोंद तक 16.05 किमी लंबा
- 6.22 किमी का प्रायोरिटी कॉरिडोर (एम्स से सुभाष नगर)
- 5 स्टेशन (सुभाषनगर, केंद्रीय स्कूल, एमपी नगर, बोर्ड ऑफिस चौराहा, रानी कमलापति) तैयार
- 3 स्टेशन (एम्स, अलकापुरी, डीआरएम ऑफिस) निर्माणाधीन
- सिग्नल लगाने का कार्य जारी
कैसा होगा मेट्रो का कोच?
- हर कोच में आमने-सामने बैठने की लंबी सीटें
- 45 से अधिक यात्री बैठ सकेंगे
- ऑटोमैटिक दरवाजे, 350 यात्री क्षमता
- 300 यात्री खड़े होकर सफर कर सकेंगे
- मोबाइल चार्जिंग के लिए पर्याप्त पॉइंट्स
भोपाल-इंदौर में बनेंगे इतने स्टेशन
इंदौर मेट्रो स्टेशन
- कुल 28 स्टेशन
- 7 भूमिगत स्टेशन
- प्रमुख स्टेशन: गांधीनगर, सुपर कॉरिडोर, एमआर-10, आईएसबीटी, विजय नगर, रेलवे स्टेशन, राजवाड़ा, बड़ा गणपति, एयरपोर्ट
भोपाल मेट्रो स्टेशन
- ऑरेंज लाइन में कुल 16 स्टेशन
- प्रायोरिटी कॉरिडोर (सुभाष नगर से एम्स) के बीच 8 स्टेशन
- भूमिगत स्टेशन: भोपाल रेलवे स्टेशन, नादरा बस स्टैंड
इंदौर मेट्रो का अंडरग्राउंड खंड शहर के यातायात को सुगम बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। यह प्रोजेक्ट न केवल इंदौर बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित होगा। HCC और टाटा प्रोजेक्ट्स इस निर्माण कार्य को निर्धारित समयसीमा में पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस मेट्रो परियोजना के पूरा होते ही इंदौर और भोपाल आधुनिक परिवहन प्रणाली के साथ देश के अग्रणी शहरों में शामिल हो जाएंगे।
HCC की अन्य मेट्रो परियोजनाएं
हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC) वर्तमान में कई महत्वपूर्ण मेट्रो परियोजनाओं पर काम कर रही है। इसमें मुंबई मेट्रो लाइन III परियोजना में कंपनी 4 किमी की ट्विन टनल और चार स्टेशनों के निर्माण में शामिल है। इसके अलावा, HCC चेन्नई मेट्रो की दो परियोजनाओं पर भी काम कर रही है। कंपनी ने भारत की मेट्रो विस्तार योजना में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसमें दिल्ली मेट्रो, बेंगलुरु मेट्रो, मुंबई मेट्रो लाइन और कोलकाता मेट्रो के एक बड़े हिस्से का निर्माण शामिल है।
ये भी पढ़ें: MP IPS Transfer: मध्य प्रदेश में फिर चल सकती है तबादला एक्सप्रेस, IAS के बाद अब IPS अफसरों के फेरबदल की तैयारी
ये भी पढ़ें: MP News: MP सरकार ने ‘छावा’ देखने कांग्रेस विधायकों को दिया न्योता, CM मोहन यादव मंत्रियों-विधायकों संग करेंगे डिनर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें