Advertisment

Indore Metro: इंदौर मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव, अब सुबह नहीं, दोपहर से 1 बजे से चलेगी ट्रेन, प्रबंधन का बड़ा फैसला

इंदौर मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो के संचालन समय में बदलाव का निर्णय लिया है।

author-image
Vikram Jain
Indore Metro: इंदौर मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव, अब सुबह नहीं, दोपहर से 1 बजे से चलेगी ट्रेन, प्रबंधन का बड़ा फैसला

Indore Metro Time Table Change 4 August: इंदौर में मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (MPMRCL) ने इंदौर मेट्रो के परिचालन के समय में बड़ा बदलाव किया है। अब तक गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर के स्टेशन नंबर 3 तक चलने वाली मेट्रो सुबह 8 बजे से संचालित होती थी, लेकिन कल सोमवार, 4 अगस्त से मेट्रो दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा की योजना बनाते समय इस नए समय का ध्यान रखें।

Advertisment

इंदौर मेट्रो के समय में बदलाव

इंदौर मेट्रो प्रबंधन ने मेट्रो ट्रेन के संचालन के टाइम टेबल में बदलाव किया है। एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर-3 तक चल रही मेट्रो के संचालन समय में बदलाव का फैसला लिया है। अब 4 अगस्त (सोमवार) से मेट्रो सुबह 8 बजे की बजाय दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी।

मेट्रो प्रबंधन का कहना है कि यह बदलाव रेडिसन चौराहे तक प्रस्तावित सभी 16 स्टेशनों पर संचालन को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के उद्देश्य से किया गया है। हालांकि, जानकारों की मानें तो इस बदलाव के पीछे की मुख्य वजह यात्रियों की कम होती संख्या भी हो सकती है। कम भीड़ के चलते संचालन सीमित समय में करने का निर्णय लिया गया है।

publive-image

मेट्रो में भीड़ नहीं, खाली डिब्बे!

इंदौर में मेट्रो सेवा की शुरुआत 31 मई 2025 को की गई थी। शुरू के दिनों में मेट्रो में शहरवासियों ने उत्साह से सफर किया, पहले ही सप्ताह में एक लाख से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया था। हालांकि, अब लेकिन अब यात्रियों की संख्या में कमी आई है। दो माह बीतने के बाद अब तक कुल यात्री संख्या करीब 2.25 लाख तक ही पहुंच पाई है।

Advertisment

अभी रोजाना औसतन लगभग 500 यात्री मेट्रो से यात्रा कर रहे हैं। सोमवार से शनिवार तक यह आंकड़ा 200 से 500 के बीच बना रहता है, जबकि रविवार को यात्रियों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक देखने को मिलती है। शनिवार को 515 यात्रियों ने मेट्रो में सफर किया था। शुरुआती उत्साह के बाद घटती यात्रियों की संख्या ने मेट्रो प्रबंधन और प्रशासन के सामने नई चुनौतियाँ खड़ी कर दी हैं।

publive-image

2 महीने में 2 लाख 30 हजार यात्रियों ने किया सफर

इंदौर मेट्रो सेवा को शुरू हुए दो महीने पूरे हो चुके हैं, और आंकड़ों पर नजर डालें तो शुरुआती उत्साह अब ठंडा पड़ता नजर आ रहा है। पिछले दो महीने में 2 लाख 30 हजार यात्रियों ने सफर किया है। शुरुआती जोश के बाद यात्रियों की संख्या में गिरावट आई।

मेट्रो को जून के पहले पांच दिनों में ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, 1 जून को 26 हजार 803 यात्रियों ने मेट्रो से सफर किया। 2 जून को 16,071, 3 जून को 19,701, 4 जून को 20,534 और 5 जून को 21,179 यात्रियों ने सफर किया, यानी सिर्फ पहले पांच दिनों में ही 1,04,288 यात्रियों ने मेट्रो का अनुभव लिया था। जून महीने में कुल यात्री संख्या 2,08,882 रही, जिसमें से लगभग आधे यात्री तो पहले सप्ताह में ही सफर कर चुके थे।

Advertisment

publive-image

जुलाई में यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट

जून के मुकाबले जुलाई का महीना काफी फीका रहा। पूरे जुलाई में केवल लगभग 21,000 यात्री ही मेट्रो में सफर कर पाए, जो कि जून के मुकाबले 90% तक की गिरावट दर्शाता है। इस तरह, दो महीनों में मेट्रो को कुल मिलाकर करीब 2.3 लाख यात्री मिले हैं, लेकिन शुरुआती दिनों की तुलना में अब यात्रियों की संख्या में भारी कमी देखी जा रही है।

publive-image

एक दिन में सिर्फ 261 लोग सवार

इंदौर मेट्रो में यात्रियों की दिलचस्पी में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण 9 जुलाई 2025 का दिन रहा, जब मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या महज 261 रही, यानी 300 से भी कम।

जुलाई के अधिकांश दिनों में स्थिति कुछ बेहतर नहीं रही। कई दिन ऐसे भी रहे जब यात्री संख्या 500 तक भी नहीं पहुंच पाई। केवल शनिवार और रविवार को ही यात्रियों की संख्या में थोड़ी बढ़त देखने को मिली, जब यह आंकड़ा हजार से अधिक हो पाया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... आयुष्मान भारत कार्डधारकों के लिए नई सुविधा, मोबाइल पर मिलेगा इलाज का रिकॉर्ड और खर्च की जानकारी

इंदौर मेट्रो की नई समय-सारणी 

  • सोमवार से शुक्रवार: दोपहर 1:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक।
  • ट्रेन अंतराल: हर 1 घंटे में एक सेवा
  • शनिवार और रविवार: दोपहर 1:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक।
  • ट्रेन अंतराल: हर 30 मिनट में एक सेवा

यह नई समय-सारणी 4 अगस्त, सोमवार से लागू होगी। मेट्रो प्रबंधन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा की योजना बनाते समय इस बदलाव को ध्यान में रखें। (indore metro new time table)

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP ITI Dual Certificate: एमपी में अब 9वीं से ही आईटीआई कर सकेंगे स्टूडेंट्स, 10वीं पास करते ही मिलेगी नौकरी

publive-image

एमपी में पहली बार छात्र 9वीं कक्षा से ही ITI कोर्स कर सकेंगे। इससे 10वीं पास करते ही उनके पास रोजगार का विकल्प होगा। आगे पढ़ाई चाहें तो 12वीं तक डिप्लोमा पूरा कर सकते हैं, या सीधे इंजीनियरिंग के दूसरे वर्ष में प्रवेश ले सकेंगे। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

indore metro Indore Metro Time Table Change Indore Metro Time Table MP Metro Rail Corporation Indore Metro timings revised Indore Metro operations August 2025 indore metro new time table indore metro passenger count indore metro passenger decrease indore metro passenger data indore metro passenger June data
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें