इंदौर। जिले में मेट्रो का काम जोरो पर है। जल्द से जल्द इंदौरवासियों को मेट्रो को सुविधा मिल सके इसके तेजी के साथ काम किया रहा है। इसी कड़ी में आज इंदौर मेट्रो का डायनामिक टेस्ट किया गया। यह डायनामिक टेस्ट गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3 तक ट्रायल रन के 5.9 किलोमीटर के हिस्से में चलाया गया। इस दौरान पहली बार गांधी नगर डिपो से वायडक्ट चले और मेट्रो प्लेटफार्म पर पहुंची।
स्मार्ट सिटी में जल्द दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन
डायनामिक टेस्ट के तहत मेट्रो कोच बुधवार को 2 बजे मेट्रो डिपो से रवाना हुए। इस दौरान कोच की फिटनेस व ट्रैक की फिटनेस परीक्षण भी हुआ। 8 से 9 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलते हुए मेट्रो कोच 6 मिनट में गांधी नगर स्टेशन तक पहुंचे।
बता दें कि गांधी नगर डिपो और आसपास में मेट्रो से जुड़ी टेक्निकल टीम तीन शिफ्ट में काम कर रही है। मौजूदा स्थिति यह है कि 5.9 किमी के ट्रायल रन के लिए ट्रैक तैयार हो चुका है। इसके लिए वडोदरा से आए तीन कोच को असेम्बल किए गए हैं। कुछ दिन पहले ही सिक्योरिटी ट्रायल किया जा चुका है।
मोबाइल लूट के 3 आरोपी गिरफ्तार
इंदौर। जिले में मोबाइल लूट के मामेल में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने CCTV की मदद से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. विजय नगर पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 5 मोबाइल भी जब्त किए हैं. पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ भी कर रही है।
डंपर चोर गिरोह का पर्दाफाश
देवास। जिले की पुलिस ने डंपर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।साथ ही आरोपियों के कब्जे से डंपर समेत 40 लाख का मशरूका भी जब्त किया है।वहीं मामले में फरार एक आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है।
पुलिस कंट्रोल रूम में महिला कांग्रेस का प्रदर्शन
इंदौर। जिले में बढ़ते नाइट कल्चर को बंद करने के लिए आज पुलिस कंट्रोल रूम में महिला कांग्रेस का प्रदर्शन किया है। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता मौजूद रही। प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को कंट्रोल रूम बाहर तैनात किया गया है।
ये भी पढ़िए:
Hindi Diwas 2023: हिंदी दिवस का 14 सितंबर से क्या है कनेक्शन? जानें कैसे और कब हुई इसकी शुरुआत?
MP Weather Update: मप्र में जारी है मानसून का दौर, आज इन जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी
Jawan Worldwide Box Office Day 7: सिर चढ़कर बोल रहा जवान का एक्शन, महज 7 दिनों में की ताबड़तोड़ कमाई
Benefits Of Plums: डायट्री फाइबर से भरपूर होता है आलूबुखारा, पाचन के लिए रोज करें सेवन
इंदौर न्यूज, मप्र न्यूज, मेट्रो डायनामिक टेस्ट,इंदौर मेट्रो, मेट्रो मप्र, Indore News, MP News, Metro Dynamic Test, Indore Metro, Metro MP,