Advertisment

Indore Metro Reil: मेट्रो से सफर का मन बनाया है तो स्टेशन पर वाहन न लाए, क्योंकि यहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं

Indore Metro project: इंदौर मेट्रो के प्रोजेक्ट के आधे स्टेशनों का 90 फीसदी काम पूरा होने में आया। 5.9 किलो मीटर सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर में बहुत जल्द मेट्रो दौड़ेगी।

author-image
Bansal news
Indore Metro Reil: मेट्रो से सफर का मन बनाया है तो स्टेशन पर वाहन न लाए, क्योंकि यहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं

Indore Metro project:

हाइलाइट्स

  • इंदौर में मेट्रो का 17.2 किलोमीटर लंबा ट्रैक बनेगा
  • 5.9 किलो मीटर हिस्से में बहुत जल्द दौड़ेगी मेट्रो
  • प्रोजेक्ट में 16 स्टेशनों पर कहीं पार्किग नहीं
Advertisment

Indore Metro project: स्मार्ट सिटी इंदौर में बहुत जल्द अब मेट्रो पटरी पर दौड़ने लगेगी, लेकिन यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कि फिलहाल अपने वाहन मेट्रो स्टेशन पर न लाए, क्योंकि अभी यहां पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में यदि आप मेट्रो से सफर का मन बना चुके है तो पहले अपने वाहन की पार्किंग की व्यवस्था कर लें, ताकि आपको परेशान न होना पड़े। हालांकि इसको लेकर अभी से मांग उठने लगी है।

17.2 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर नहीं पार्किंग

इंदौर में गांधीनगर से लेकर रोबोट चौराहे तक मेट्रो का ट्रैक तैयार किया जा रहा है, जो कि कुल 17.2 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक है। इस बीच पहले फेस में मेट्रो के लिए 16 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इनमें कहीं भी पूरे प्रोजेक्ट में पार्किंग जैसी की कोई प्लानिंग नहीं की गई है। ऐसे में आम नागरिकों को मेट्रो से सफर के लिए परेशानी हो सकती है। क्योंकि अधिकांश यात्री अपने वाहन से आएंगे।

5.9 किलोमीटर हिस्से में 5 मेट्रो स्टेशन

इंदौर में मेट्रो का प्रोजेक्ट लगभग पूरी तरह से पटरी पर आ चुका है। अब सिर्फ मेट्रो का पटरी पर दौड़ना बाकी रह गया है। जिसके लिए पिछले महीने सीएमआरएस का अंतिम निरीक्षण भी पूरा हो चुका है। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द सीएमआरएस से इसकी रिपोर्ट भी आने वाली है। जिसके बाद 5.9 किलो मीटर हिस्से में मेट्रो ट्रेन दौड़ने लगेगी। इस बीच सिर्फ 5 मेट्रो स्टेशन आ रहे हैं। जो कि मेट्रो का सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर है। जिसे कॉमर्शियल रन भी कहा जा रहा है।

Advertisment

आधे स्टेशनों का काम पूरा होने में आया

मेट्रो के प्रोजेक्ट में सुपर कॉरिडोर स्टेशन नम्बर.1, सुपर कॉरिडोर स्टेशन नम्बर.2, सुपर कॉरिडोर स्टेशन नम्बर.3, सुपर कॉरिडोर स्टेशन नम्बर.4, सुपर कॉरिडोर स्टेशन नम्बर.5, रेडिसन होटल चौराहा, विजय नगरए मेघदूत गार्डन, बापट चौराहा, शहीद पार्क, हीरानगर, चंद्रगुप्त चौराहा, आईएसबीटी, एमआर.10 रोड, भौंरासला चौराहा और गांधी नगर मेट्रो स्टेशन शामिल है। लगभग आधे स्टेशन का 90 फीसदी काम पूरा होने में आया है।

ये भी पढ़ें: MPPSC Vacancy 2025: फूड सेफ्टी ऑफिसर के 120 पदों पर निकली भर्तियां, इस दिन तक करें आवेदन

indore metro rail indore smart city MP Metro Train indore metro station Indore Metro Track 5 Metro Stations 17.2 km Metro Track 16 Metro Station Parking Super Corridor
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें