Advertisment

Indore Metro: इंदौर वासियों के लिए खुशखबरी, मेट्रो को मिली CMRS की हरी झंडी, इसी महीने शुरू होगा कॉमर्शियल रन

Madhya Pradesh (MP) Indore Indore Metro Rail Project: इंदौर मेट्रो को CMRS की OK रिपोर्ट मिल गई है, और इसी महीने कमर्शियल रन शुरू होने की उम्मीद है। जानिए रूट, किराया, सुविधाएं और पीएम मोदी के आने की संभावना।

author-image
Ashi sharma
Indore Metro Rail CMRS Safety Report

Indore Metro Rail CMRS Safety Report

Indore Metro: इंदौर मेट्रो को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मेट्रो को अब कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी (CMRS) से ओके रिपोर्ट मिल चुकी है, यानी अब मेट्रो का कमर्शियल रन इसी महीने से शुरू हो सकता है। यात्रियों के लिए यह एक बड़ी सौगात मानी जा रही है।

Advertisment

मेट्रो चलाने की सारी तैयारियां पूरी

इंदौर मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर कुल 5 स्टेशन तैयार किए गए हैं, जिनमें स्टाफ, टिकट काउंटर, लिफ्ट, एस्कलेटर जैसी सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं। ट्रेन का टेस्ट रन दिन और रात दोनों समय किया जा रहा है और यह पूरी तरह से सफल रहा है।

कॉमर्शियल रन में हर 2 मिनट में एक स्टेशन

इंदौर मेट्रो के येलो लाइन प्रायोरिटी रूट की लंबाई 5.9 किमी है। इसमें गांधीनगर से टीसीएस चौराहा तक कुल 5 स्टेशन हैं। मेट्रो हर स्टेशन पर सिर्फ 2 मिनट में पहुंच जाएगी, जिससे ट्रैवल बेहद आसान और तेज़ होगा।

पीएम मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बन सकते हैं। एमपी सरकार चाहती है कि मेट्रो के पहले कमर्शियल रन के दौरान पीएम खुद मौजूद रहें और हरी झंडी दिखाएं। हालांकि मेट्रो प्रशासन ने अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- दिन भर की मेहनत, शाम को दो रोटी… और 314 करोड़ का टैक्स नोटिस! बैतूल के मजदूर को आयकर विभाग का झटका

भोपाल मेट्रो को अभी थोड़ा और इंतज़ार

भोपाल में मेट्रो का पहला रूट AIIMS से करोंद तक 16.05 किमी लंबा है। लेकिन अभी कुछ स्टेशन और ब्रिज का काम बाकी है, इसलिए यहां मई-जून तक कमर्शियल रन शुरू होने की संभावना है। ऐसे में इंदौर देश का अगला मेट्रो शहर बनने जा रहा है।

कैसे मिलेगी मेट्रो कनेक्टिविटी

  • रेडिसन चौराहा से SC 3 स्टेशन तक: ई-बस की सुविधा
  • SC 3 से गांधी नगर तक: मेट्रो में सफर
  • गांधी नगर से एयरपोर्ट और बड़ा गणपति तक: फिर से ई-बस से कनेक्शन
  • किराया सिर्फ 20 रुपए से शुरू
Advertisment

इंदौर मेट्रो में सफर की शुरुआत न्यूनतम ₹20 के किराए से होगी। साथ ही मेट्रो प्रबंधन द्वारा शुरुआती समय में ₹10 का प्रमोशनल डिस्काउंट देने की योजना भी है।

सभी स्टेशन यात्रियों के लिए पूरी तरह तैयार

मेट्रो के हर स्टेशन पर यात्रियों के लिए लिफ्ट, एस्कलेटर, सुविधा घर, पीने के पानी की व्यवस्था, सुरक्षा स्टाफ और टिकट काउंटर जैसी सुविधाएं पूरी कर दी गई हैं।

अगले साल के अंत तक पूरे ट्रैक पर मेट्रो दौड़ाने की योजना

मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का प्लान है कि 2025 के आखिर तक पूरे इंदौर मेट्रो ट्रैक पर कमर्शियल रन शुरू कर दिया जाए। हालांकि काम की गति को देखते हुए इसमें थोड़ा और समय लग सकता है, क्योंकि पहले भी रन की तारीख कई बार टल चुकी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Gold-Silver Price: गिरने के बाद फिर उठा सोने का भाव, चांदी के रेट में भी आई तेजी, जानें आज के ताजा रेट

indore metro indore metro news indore metro route इंदौर मेट्रो indore metro fare इंदौर मेट्रो शुरू इंदौर मेट्रो किराया इंदौर मेट्रो रूट पीएम मोदी इंदौर मेट्रो इंदौर मेट्रो न्यूज इंदौर मेट्रो सीएमआरएस रिपोर्ट Indore Metro Start Date PM Modi Indore Visit Indore Metro Commercial Run CMRS Report Indore Metro
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें