Indore Metro News: इंदौर मेट्रो के सीएमआरएस टेस्टिंग के अगले चरण की तैयारी शुरू हो चुकी है। एमडी एस कृष्णचैतन्य और उनकी टीम ने शुक्रवार को कॉरिडोर के अलावा 11 स्टेशन व ट्रैक का निरीक्षण किया। उन्होंने सुपर प्रायरिटी कॉरिडोर और डिपो पर चल रहे कार्य को देखा।
रोलिंग स्टॉक और डिपो की रिपोर्ट का इंतजार
अधिकारियों ने कहा कि मेट्रो के रोलिंग स्टॉक और डिपो की रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। सीएमआरएस के दूसरे चरण के लिए स्टेशन की सफाई की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर सुपर कॉरिडोर पर कमर्शियल रन की परमिशन मिलेगी।
एमडी ने बताया कि कमर्शियल रन के साथ अब हमारा टारगेट टीसीएस से रेडिसन ट्रैक और 11 स्टेशन पर रहेगा। सुपर कॉरिडोर रेलवे लाइन क्रास करने के लिए अनुमतियां मिल गई हैं।
पैरामीटर्स की जांच जारी
मेट्रो के अगले चरण में 5 स्टेशन, जन सुविधा और ट्रैक सुरक्षा की जांच की जाएगी। इंदौर मेट्रो स्टेशन की आंतरिक सफाई का काम जारी है। डेकोरेशन का काम तेजी से चल रहा है।
स्टेशन के अंदर का काम पूरा हो गया है। फिनिशिंग और पैरामीटर्स के अनुसार, टेस्टिंग की जा रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए गए सिस्टम का ट्रायल किया जा रहा है।
पब्लिक ट्रैक तक कोई न पहुंचे
एमडी एस कृष्णचैतन्य ने अधिकारियों से कहा कि ट्रैक की सुरक्षा की अच्छे से जांच करें। कमर्शियल रन के दौरान कोई ट्रैक तक ना पहुंचे। इसके लिए सेफ्टी का ध्यान रखें।
मेट्रो को पॉवर सप्लाई के लिए ओवर हेड केबल के स्थान पर तीसरे रेल सिस्टम लगाया गया है। ट्रैक पर पटरी के साथ पटरी लगाई गई है। इस के सहारे मेट्रो रेल को पॉवर मिलेगी।
स्टेशन निर्माण में गति लाने के निर्देश
एमडी कृष्णचैतन्य ने दूसरे चरण ने टीसीएस स्टेशन से रेडिसन के निर्माणधीन ट्रैक का निरीक्षण किया है। उन्होंने स्टेशन निर्माण में गति लाने के निर्देश दिए। सुपर कॉरिडोर रेलवे ओवर ब्रिज के पास रेलवे पटरी पार करने के लिए अनुमतियां मिल गई हैं।
इंदौर अंडरग्राउंड मेट्रो के प्रोजेक्ट पर रोक लगाने की मांग, हाईकोर्ट तक पहुंचा मामला, सरकार को नोटिस
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर पीठ में मेट्रो ट्रेन को अंडरग्राउंड चलाए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने मेट्रो ट्रेन प्रबंधन, इंदौर कलेक्टर और नगर निगम को नोटिस जारी किया है। सामाजिक कार्यकर्ता किशोर कोडवानी द्वारा 7 जनवरी को दायर याचिका में अंडरग्राउंड मेट्रो निर्माण के पर्यावरण और संरचनात्मक प्रभाव के भारे में चिंता व्यक्त की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें