Advertisment

Wedding murder Indore: दूल्हे के भाई ने बीच बारात में क्यों किया मर्डर, जानिए पूरा मामला

बारात में नाचने के दौरान हुए इस विवाद में दूल्हे के भाइयों ने युवक को चाकू मारकर लहुलुहान कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

author-image
Bansal News
Wedding murder Indore: दूल्हे के भाई ने बीच बारात में क्यों किया मर्डर, जानिए पूरा मामला

इंदौर। Wedding murder Indore बारात में लड़ाई झगड़े होने की घटनाएं सादियों के सीजन में खूब सुनने को मिलती हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर में मामूली विवाद में दूल्हे के भाई ने दूल्हे के दोस्त को का ही मर्डर कर दिया। बारात में नाचने के दौरान हुए इस विवाद में दूल्हे के भाइयों ने युवक को चाकू मारकर लहुलुहान कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Advertisment

यह भी पढ़ें - World Press Freedom Day 2023: 3 मई को ही क्यों मनाया जाता है विश्‍व प्रेस स्‍वतंत्रता दिवस! जानें, कैसे हुई थी शुरुआत

बारात में जिस युवक की हत्या हुई उसका नाम गणेश नगर का निवासी सनी बताया जा रहा है। Wedding murder Indore वहीं हत्या के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पिगडंबर राउ के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस उनसे मामले में पूछताछ कर रही है।

इंदौर के तेजाजी नगर का मामला

जानकारी के मुताबिक बारात में हुई इस हत्या का मामला इंदौर के तेजाजी नगर का है। Wedding murder Indore यहां के गणेश नगर से मोरोद गांव तेजाजी नगर के लिए यह बारात गई हुई थी। इस दौरान दूल्हे का दोस्त और भाई बारात में नाचने को लेकर आपस में भिड़ गए।

Advertisment

यह भी पढ़ें - Armaan Malik Wife Payal Hospitalised: यूट्यूबर अरमान की पहली पत्नी की बिगड़ी तबीयत, जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

नाचने को लेकर उपजा विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपित पप्पू ने सनी पर चाकू के वार कर दिया। Wedding murder Indore  चाकू सनी की जांघ में लगा। उसे गंभीर घायल अवस्था में नारायणी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इधर, प्रेमिका की कर दी हत्या, शादी के लिए डार रही थी दबाव

मध्य प्रदेश के इंदौर से ही एक हत्या का खुलासा भी पुलिस ने किया है। यहां प्रेमिका का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतारने वाले युवक के लिए हिरासत में लिया गया है। यह कार्रवाई करीब एक साल बाद अर्चना नाम की युवती का कंकाल मिलने पर की गई है। आरोपी विशाल उर्फ अक्कू निवासी कुलकर्णी का भट्टा, सत्यनारायण सोलंकी निवासी शिप्रा और शिवनंदन उर्फ जान निवासी एमआर-10 के लिए पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें - Mumbai Metro Senior Citizen Concession: अब मुंबई -1 के पास पर कर सकेगें 60 ट्रिप, सभी वर्गो को मिलेगा फायदा

Murder in Indore Groom's brother murdered Indore procession murder MP Indore murder Wedding murder Indore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें