हाइलाइट्स
-
इंदौर में MBA का पेपर लीक
-
बैठक के बाद किया पेपर निरस्त
-
जांच के लिए बनाई कमेटी
Indore News: इंदौर के देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में MBA फर्ट सेमेस्टर की परीक्षा के 2 पेपर आउट होने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
हैरानी वाली बात तो ये है कि बीते दिन मंगलवार को हुई परीक्षा से कई घंटे पहले यानी सोमवार रात करीब 11 बजे ही सोशल मीडिया के जरिए हूबू पेपर स्टूडेंट के पास पहुंच गया था।
जैसे ही रात में ये पर्चा कुलपति-रजिस्ट्रार और अफसरों के पास पहुंचा, तो रजिस्ट्रार डॉ. अजय वर्मा ने अफसरों को अलर्ट किया।
सुबह 11 बजे अकाउंटिंग फॉर मैनेजर्स सब्जेक्ट की परीक्षा शुरू हुई तो पता चला कि यह वही पेपर है जो कि रात में ही स्टूडेंट्स के पास पहुंच चुका था।
इंदौर में MBA का पेपर लीक: सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मचा बवाल, परीक्षा निरस्त; कुलपति का मांगा इस्तीफा#indorenews #MBApaperleak #indorecity #mpnews #madhyapradeshnews
पूरी खबर यहाँ पढ़िए- https://t.co/4tWFW1i8Jg pic.twitter.com/H28bkD36pK
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 29, 2024
बैठक के बाद किया पेपर निरस्त
इसे लेकर भोपाल में आयुक्त उच्च शिक्षा के साथ बैठक रजिस्ट्रार ने कुलपति प्रो. रेणु जैन और अफसरों से पूरे मामले पर चर्चा की।
इसके बाद दोपहर में ही यूनिवर्सिटी (Indore News) ने एग्जाम कमेटी की बैठक बुलाकर पेपर निरस्त किया।
साथ ही 25 मई को हुए क्वांटिटिव टैक्निक सब्जेक्ट का पेपर लीक हो जाने पर उसे भी निरस्त कर दिया गया।
जांच के लिए बनाई कमेटी
आपको बता दें कि युवा कांग्रेस, NSUI और ABVP ने भी आपत्ति दर्ज कराई है। जांच के लिए यूनिवर्सिटी ने कमेटी बना दी है।
चार सदस्यीय इस कमेटी में लोकपाल नरेंद्र सत्संगी, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. सुधा सिलावट, DCDC डॉ. राजीव दीक्षित और डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. एलके त्रिपाठी शामिल हैं।
इन बिंदुओं पर की जाएगी जांच, घेरे में हैं कॉलेज, कोचिंग और छात्र
मामले में कुछ कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों की भूमिका की बात सामने आई है। इस बिंदु पर भी जांच की जाएगी।
इसके साथ ही कुछ छात्रों से भी पूछताछ भी की जा सकती है कि उन्हें पेपर कैसे और किसके जरिए मिला। साथ ही पैसों के लेन-देन की भी जांच होगी।
ये खबर भी पढ़ें: आगरा की मस्जिद में मिली महिला की लाश: हत्या के बाद कुचला चेहरा, 10 दिन बाद भी नहीं मिला हत्यारे का सुराग