/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Indore-Fire-News.webp)
Indore Fire News:मध्य प्रदेश के इंदौर से भीषण आगजनी की घटना सामने आई है, जहां SR कंपाउंड स्थित हिमालय बस बॉडी बिल्डिंग के गोदाम में आग लग गई। गोदाम के अंदर से ब्लास्ट की आवाजें आ रही हैं। आसमान में कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है, जिससे करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1834516419284742605
इस वजह से लगी आग
SR कंपाउंड स्थित हिमालय बस बॉडी बिल्डिंग के गोदाम में भीषण आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हैरानी वाली बात ये है कि आग लगने सूचना देने के डेढ़ घंटे बाद भी दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची।
गोदाम के अंदर से भयंकर ब्लास्ट की आवाजें सुनाई दे रही हैं। आग देखते ही देखते विकराल रूप पकड़ती चली रही है। भीषण आग से निकलने वाले धुएं के गुब्बारे कई किलोमीटर दूर से देखे जा रहे हैं। आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी मची हुई है।
करोड़ों के नुकसान की आशंका
बता दें कि गोदाम में बसों का काम होता है। घटना में करोड़ों के नुकसान के आशंका जताई जा रही है। फिलहाल स्थानीय लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसमें काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: इंदौर के SR कंपाउंड में लगी भीषण आग: अंदर से आ रही ब्लास्ट की आवाज, करोड़ों के नुकसान की आशंका
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें