Advertisment

इंदौर में मस्जिद पर पोस्टर को लेकर विवाद: विजयवर्गीय का बयान,अशांति फैलाने वालों को उल्टा लटकाकर शहर में घुमाऊंगा

Indore Poster Vivad: इंदौर में पहले पटाखे चलाने को लेकर विवाद हुआ था, अब कैलाश विजयवर्गीय ने दिया बयान, अशांति फैलाने वालों को उल्टा लटकाएंगे।

author-image
Rohit Sahu
इंदौर में मस्जिद पर पोस्टर को लेकर विवाद: विजयवर्गीय का बयान,अशांति फैलाने वालों को उल्टा लटकाकर शहर में घुमाऊंगा

Indore Poster Vivad: इंदौर में पहले पटाखे चलाने को लेकर विवाद हुआ था, जबकि अब कागदीपुरा इलाके की एक मस्जिद पर लगे पोस्टर को लेकर विवाद शुरू हो गया है। इस पोस्टर पर बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे और बीजेपी नेता एकलव्य गौड़ ने आपत्ति जताई है। वहीं अब इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने भी बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि इंदौर शहर में अशांति फैलाने वालों को नहीं रहने दिया जाएगा और आरोपियों को उल्टा लटकाएंगे।

Advertisment
अशांति फैलाने वाले लोगों बख्शा नहीं जाएगा

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि इंदौर में दंगा फैलाने वाले को नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा, "प्रशासन सक्रिय है, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो हम भी शामिल होंगे। इंदौर के लिए हम कुछ भी कर सकते हैं। दंगा फैलाने वाला यहां नहीं रह पाएगा। हम उसे समाप्त करेंगे।

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा ये कर्बला का दृश्य 

वहीं इस मामले में मुस्लिम समुदाय का कहना है कि पोस्टर में कर्बला की लड़ाई को दर्शाया गया है, जो मुहर्रम के अवसर पर हर साल लगाया जाता है। डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि यह पुलिस के हस्तक्षेप का मामला नहीं है, क्योंकि यह पोस्टर मुहर्रम के समय से लगा था और मुस्लिम समुदाय ने रविवार शाम को इसे हटा दिया था। यह पोस्टर कर्बला की लड़ाई की याद में लगाया गया था, जो इस्लामी इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना है।

यह भी पढ़ें: MP के आउटसोर्स कर्मचारियों का दर्द छलका: कुछ आउटसोर्स को नहीं मिली सितंबर और अक्टूबर की सैलरी, सीएम से जांच की मांग
Advertisment
स्वेच्छा से हटाए पोस्टर

पोस्टर मामले में शिया समाज ने अपनी बात रखी है, कहा कि पोस्टर इराक में इमाम हुसैन की शहादत को दर्शाता है। हिंदू संगठनों ने भी अपना विरोध दर्ज किया था, लेकिन शिया समाज ने स्वेच्छा से पोस्टर हटा दिया। यह पोस्टर मुहर्रम के अवसर पर लगाया गया था, जो शिया समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है। शिया समाज के अनुसार, इमाम हुसैन की शहादत इस्लामी इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना है।

यह भी पढ़ें: MP News: पुलिस थानों के अंदर मंदिर निर्माण को HC में चुनौती, HighCourt ने MP के मुख्य सचिव और DGP से मांगा जवाब

topnews Kailash Vijayvargiya Indore riots uproar in Indore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें