हाइलाइट्स
-
इंदौर मार्केट में सोना-चांदी हुए सस्ते
-
सोयाबीन तेल में भी आई गिरावट
-
सोना 72 हजार तोला, चांदी 88 हजार रुपए किलो
Indore Market Price: इंदौर मार्केट में एक बार फिर सोना-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है। वहीं सोयाबीन तेल भी सस्ता हुआ है।
आपको बता दें कि सोना केडबरी नकद में 100 रुपए घटकर 72000 रुपये प्रति 10 ग्राम (तोला) और चांदी चौरसा नकद में 100 रुपए घटकर 88000 रुपये किलो हो गई है।
इधर, सोयाबीन तेल 10 रुपए टूटकर 945-950 और पाम तेल 962-965 रुपये प्रति 10 किलो रह गया। वहीं मूंगफली तेल के दाम सुधरकर 1500-1520 रुपए प्रति 10 किलो बोले गए। चलिए जानते हैं (Indore Market Price) इंदौर बाजार भाव…!
Indore Market Price: इंदौर मार्केट में सोना-चांदी हुए सस्ते, सोयाबीन तेल के दामों में भी आई गिरावट, जानें बाजार भावhttps://t.co/6eXh4O6snb#indore #marketprice #MPNews #madhyapradesh #gold #silver #hindinews pic.twitter.com/8jorQ8qjfO
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 26, 2024
अनाज मंडी भाव
डॉलर चना: डॉलर चना (Indore Market Price) बढ़कर 42/44 11900, 44/46 11600, 58/60 10000, 60/62 9900, 62/64 9800 रुपए प्रति क्विंटल बोला गया।
दलहन: चना कांटा 6900, डंकी चना 6000-6300, मसूर 6200, विशाल 6400-6600, तुवर महाराष्ट्र सफेद 11600-11800, निमाड़ी तुवर 10000-11000, कर्नाटक 11600-11900, मूंग नया गर्मी 7700-7800, एवरेज 7200-7500, उड़द बेस्ट बोल्ड 9300-9500, मूंग बोल्ड गर्मी 7900-8000, मीडियम 7000-8500, गर्मी का उड़द नया 8900-9300, हलका उड़द 3000-5000 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।
तेल तिलहन मार्केट प्राइस
सोया तेल: सोयाबीन तेल 945-950 और पाम तेल 962-965 रुपये प्रति 10 किलो रह गया।
मूंगफली तेल: मूंगफली तेल 1500-1520 और मुंबई 1500 रुपए प्रति 10 किलो बोले गए।
लूज तेल: (प्रति 10 किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1500-1520, इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 945-950, मुंबई मूंगफली तेल 1500, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 900-905, सोया डीगम 875, मुंबई सोया रिफाइंड 970, मुंबई पाम तेल 910, इंदौर पाम 962-965, राजकोट तेलिया 2350-2355, गुजरात लूज 1475, कपास्या तेल इंदौर 920 रुपये।
प्लांट सोयाबीन भाव: अवी एग्रों उज्जैन 4600, बेतूल ऑयल 4600, धीरेंद्र सोया नीमच 4685, बेतूल ऑयल सतना 4625, बंसल मंडीदीप 4600
धानुका सोया नीमच 4675, दिव्य ज्योति 4625, हरिओम रिफाइनरी 4675, , केपी साल्वेक्स निवाड़ी 4660, खंडवा ऑयल 4600, केएन एग्री इटारसी 4540
प्रकाश 4640, प्रेस्ट्रीज ग्रुप देवास 4650, मित्तल सोया देवास 4631, एमएस साल्वेक्स 4650, नीमच प्रोटीन 4675, पतंजलि फूड 4580, लाभांशी 4625
आइडिया लक्ष्मी देवास 4500, सांवरिया इटारसी 4660, रामा फास्फेट धरमपुर 4550, देवास 4625, आरएच साल्वेक्स सिवनी 4650,
सोनिका बायोकेम मंडीदीप 4600, श्री महेश ऑयल रिफाइनरी 4600, अंबिका कालापीपल 4650, सूर्या फूड मंदसौर 4675, विप्पी सोया देवास 4630 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।
कपास्या खली: (60 किलो भरती) इंदौर 2025, उज्जैन 2025, देवास 2025, बुरहानपुर 2000, खंडवा 2000, अकोला 2961 रु.।
किराना के भाव
नारियल: 160 भरती 1850-1900, नारियल 120 भरती 1650-1700, 250 भरती 2200-2250, 200 भरती 2100-2150 रु. प्रति बोरी के भाव रहे।
खोपरा गोला: बक्सा 115-130 कट्टे 108 रु. प्रति किलो।
फलाहारी: रायलरतन सच्चामोती (500 ग्राम) 7310 व लूज 6800, रायल रतन सच्चामोती (1 किलो) 7250, सच्चामोती मोरधन (आधा किलो) 10500 सिंघाड़ा छोटा 80-90 बड़ा 105-110, रायल सच्चामोती पोहा एक किलो 5500 व 35 किलो पैकिंग में 4700, रुपये।
पूजन सामग्री: ब्रांडेड कपूर 750 से 800, देशी कपूर 550 से 750, पूजा बादाम 85-90, पूजा सुपारी 480, अरीठा 130, बेस्ट 155 से 175, सिंदूर (25 किलो) 7500 रुपये।
मसाले: हल्दी लालगाय 280, हल्दी निजामाबाद 190 से 220, कालीमिर्च गारबल 725 से 735, एटम 765 से 795, मीडियम 360से 375 बेस्ट 388-410
मटरदाना 830 से 845, जीरा ऊंझा 340 से 345, सौंफ मोटी 105 से 115, मीडियम 125 से 145, बेस्ट 875-915 दालचीनी 250-265, जायफल 550-575
बेस्ट 600-625, जावत्री 1700-1750 बेस्ट 1875-1950, बेस्ट 175 से 225, बारीक 350-375, लौंग मीडियम 825 से 840, बड़ी इलायची 1540 से 1650
बेस्ट 1715 से 1815, बेस्ट 450-475, बाद्यान फूल 410 से 470, पत्थरफूल 320 से 360, बेस्ट 500 से 525, शाहजीरा असल 685 से 710, बाद्यान टूकड़ी 280
तेजपान 95-105, सौंठ 390 से 400, बेस्ट 425, नागकेसर 850 से 925, धोली मूसली 2400 से 2500, पाउच में 10 ग्राम 3330, 111-50 ग्राम 3050
पाउच में 10 ग्राम 3130, हींग 3450, पाउच में 10 ग्राम 3530, 121- 50 ग्राम 3250, पावडर 875-925, मीडियम बोल्ड 2650 से 2750, हरी इलायची 2250-2585, बेस्ट ए बोल्ड 3225-3275, बोल्ड 2850-2950 और सफेद तिल्ली 178-195 बेस्ट 200-220 रुपये।
ये खबर भी पढ़ें: भोपालवासियों के लिए राहत की खबर: राजधानी में नहीं बढ़ेगा प्रॉपर्टी टैक्स, जल और सिनेमा हॉल पर भी नहीं बढ़ाया जाएगा Tax