Advertisment

इंदौर मंडी भाव: नगद में सोना एक बार फिर उछला, चांदी के दामों में आई गिरावट, जानें बाजार भाव

Indore Market Price: इंदौर मंडी भाव: नगद में सोना एक बार फिर उछला, चांदी के दामों में आई गिरावट, जानें बाजार भाव

author-image
Preetam Manjhi
Indore-Mandi-Bhav

हाइलाइट्स

  • नगद में सोना एक बार फिर उछला
  • चांदी के दामों में आई गिरावट
  • यहां चेक करें मार्केट के ताजा रेट
Advertisment

Indore Market Price: इंदौर बाजार में सोना एक बार फिर उछला है। वहीं चांदी सस्ती हुई है। आपको बता दें कि सोना नकद में 300 रुपए बढ़कर 70600 रुपए प्रति 10 ग्राम (तोला) और RTGS में 100 रुपए घटकर 70 हजार का घर छोड़कर 69900 प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं चांदी नकद में 350 रुपए घटकर 83350 रुपए और RTGS में 83000 रुपए प्रति किलो हो गई है। जानें बाजार (Indore Market Price) भाव...!

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1817047064863298031

सोना-चांदी के रेट

सोना: नकद में सोना केडबरी रवा 70600, (आरटीजीएस) में 69900, 91.60 कैरेट (आरटीजीएस) में 64000 रुपए तोला।

चांदी: नकद में चांदी चौरसा 83350, (आरटीजीएस) में 83000, चांदी टंच 83350, रुपए प्रति किलो और सिक्का 925 रुपए का एक नग।

Advertisment

अनाज मंडी के भाव

चना: चना कांटा 7200-7225 रुपए प्रति क्विंटल।

काबुली चना: काबुली चना के रेट करीब 200 रुपए प्रति क्विंटल तक टूट गए हैं। इंदौर के लक्ष्मी नगर मंडी में भाव 13285 रुपए प्रति क्विंटल है।

तुवर दाल: तुवर दाल में करीब 200 रुपए तक की गिरावट आई है। वहीं तुवर दा घटकर 13600-13700 हो गई है। मीडियम 14600-14700 क्विंटल

बेस्ट 15400- 15600 क्विंटल, ए. बेस्ट 16400-16500 और व्हाइटरोज तुवर दाल नई 1660 रुपए प्रति क्विंटल।

Advertisment

दलहन के भाव

चना कांटा 7200-7225, डंकी चना 6000-6600, विशाल 6900-7000, कर्नाटक 11800-12000, निमाड़ी तुवर 10000-11500, मसूर 6200

तुवर महाराष्ट्र सफेद 11700-11900, एवरेज 7100-7600, मूंग बोल्ड गर्मी 8300- 8500, मूंग नया गर्मी 8000-8200, मीडियम 7000-8500

हलका उड़द 3000-5000, टोली 3675-3725, उड़द बेस्ट बोल्ड 9300-9500, गर्मी का उड़द नया 8900- 9300, करंज 4300-4400 रुपए क्विंटल।

Advertisment

दालों के दाम

चना दाल 8250-8350, मसूर दाल 7200-7300, मीडियम 8450-8550, बेस्ट 8650-8750, बेस्ट 7400-7500, मूंग मोगर 10300-10400, बेस्ट 10500-10600, मूंग दाल 9800-9900, बेस्ट 10200-10300, बेस्ट 15400-15600, ए. बेस्ट 16400-16500, तुवर दाल 13600-13700, मीडियम 14600-14700, बेस्ट 11300-11400, उड़द मोगर 11400-11500, व्हाइटरोज तुवर दाल नई 16600, बेस्ट 11600-11800, उड़द दाल 11100-11200 रुपए प्रति क्विंटल।

चावल के दाम

बासमती (921) 11500-12500, बासमती दुबार पोनिया 8500-9500, तिबार 10000-11000, मिनी दुबार 7500-8500, बासमती सेला 7000-9500

मोगरा 4500-7000, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, हंसा सेला 3400-3600, परमल 3200-3400, पोहा 4700-5100, हंसा सफेद 2800-3000 रुपए क्विंटल।

प्लांट सोयाबीन भाव

अवी एग्रो उज्जैन 4500, दिव्य ज्योति 475, हरिओम रिफाइनरी मंदसौर 4565, राम जानकी एग्रीट्रेक, देवास 4510, सांवरिया इटारसी 4560, बेतूल ऑयल सतना 4525

बेतूल ऑयल 4575, धानुका नीमच 4560, केएन एग्री इटारसी 4435, आइडिया लक्ष्मी देवास 4500, खंडवा ऑयल 4500, मित्तल सोया देवास 4541

एमएस साल्वेक्स नीमच 4525, पतंजलि फूड 4475, प्रकाश पीथमपुर 4520, रामा फास्फेट धरमपुरी 4525, अंबिका जावरा 4550, विप्पी सोया देवास 4500

प्रकाश पीथमपुर 4480, श्री महेश ऑयल रिफाइनरी शिप्रा 4475, सोनिका बायोकेम मंडीदीप 4565, धानुका सोया नीचम 4550, नीमच प्रोटीन 4550

स्नेहिल सोया देवास 4525, वर्धमान साल्वेंट अंबिका कालापीपल 4500, धीरेंद्र सोया नीमच 4565 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे।

किरानाके भाव

जीरा: जीरा ऊंझा 345 से 350, बेस्ट 390-410, मीडियम 365 से 375, रुपए प्रति किलो।

शकर: शकर 3880-3900, गुड भेली 4200-4300, लडडू 4800-4900, बेस्ट क्वालिटी 3910-3930, करेली कटोरा 4500-4600, गिलास एक किलो 4900-5100 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया।

नारियल: नारियल 120 भरती 1850-1900, 200 भरती 2350-2400, 160 भरती 2050-2100, 250 भरती 2400-2450 रुपए प्रति बोरी।

पूजन सामग्री: देसी कपूर 550 से 750, पूजा बादाम 85-90, ब्रांडेड कपूर 750 से 800, पूजा सुपारी 480, अरीठा 130, बेस्ट 155 से 175, सिंदूर 7500 में 25 किलो।

ये खबर भी पढ़ें: भोपाल में तेज बारिश: आज इन 23 जिलों में बाढ़ की चेतावनी, यहां तेज बारिश का अलर्ट; जानें आपके क्षेत्र का हाल

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें