Advertisment

इंदौर मंडी भाव: सोना हुआ सस्ता, चांदी 700 रुपए हुई महंगी; जानें बाजार भाव

Indore Market Price: इंदौर मंडी भाव: सोना हुआ सस्ता, चांदी 700 रुपए हुई महंगी, सोया तेल के दामों में भी कमी; जानें बाजार भाव

author-image
Preetam Manjhi
Indore-Market-Price

हाइलाइट्स

  • इंदौर मार्केट में सोना हुआ सस्ता
  • चांदी के भाव में आई तेजी
  • सोयाबीन तेल के दामों में भी कमी
Advertisment

Indore Market Price: इंदौर मार्केट में एक बार फिर सोना सस्ता हुआ है, वहीं चांदी महंगी हुई है। आपको बता दें कि सोना 72000 रुपए प्रति 10 ग्राम (तोला) हो गया है। वहीं चांदी चौरसा नकद में 700 रुपए उछल कर 87700 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है। इधर, सोयाबीन तेल घटकर 963-965 रुपए प्रति 10 किलो रह गया। चलिए जानते हैं इंदौर बाजार भाव...!

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1802176362242830614

अनाज मंडी भाव

चना: चना 7100, विशाल 6800-6825 मूंग बेस्ट 7900-8100 रुपए प्रति बिकी।

डॉलर चना: डॉलर चना बढ़कर 40/42 12300, 42/44 12000, 58/60 10100, 44/46 11700, 60/62 10000, 62/64 9900 रुपए प्रति क्विंटल बिका।

दालों के दाम: चना दाल 8500-8600, मसूर दाल 7300-7400, बेस्ट 7500-7600, मूंग दाल 10400-10500, बेस्ट 10600-10700, मीडियम 8700-8800

Advertisment

बेस्ट 8900-9000, मूंग मोगर 11000-11100, बेस्ट 11200-11300, तुवर दाल 14900-15000, ए. बेस्ट 17500-17600, व्हाइटरोज तुवर दाल नई 17600

उड़द दाल 11500-11600, बेस्ट 11700-11800, मीडियम 15900-16000, बेस्ट 16600-16700, उड़द मोगर 11900-12000, बेस्ट 12100-12300 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे।

चावल के दाम: बासमती (921) 11500-12500, मिनी दुबार 7500-8500, मोगरा 4500-7000, बासमती सेला 7000-9500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, तिबार 10000-11000, बासमती दुबार पोनिया 8500-9500,  राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, हंसा सेला 3400-3600, परमल 3200-3400, हंसा सफेद 2800-3000, पोहा 4700-5100 रुपए क्विंटल के भाव बताए गए।

Advertisment

प्लांट सोयाबीन भाव: अवी एग्रों उज्जैन 4600, बेतूल ऑयल 4705, धानुका सोया नीमच 4690, धीरेंद्र सोया नीमच 4685, दिव्य ज्योति 4600, बंसल मंडीदीप 4600

बेतूल ऑयल सतना 4700, हरिओम रिफाइनरी 4685, मित्तल सोया देवास 4645, एमएस साल्वेक्स 4650, नीमच प्रोटीन 4675, पतंजलि फूड 4560, प्रकाश 4650

आइडिया लक्ष्म देवास 4575, खंडवा ऑयल 4600, प्रेस्टीज ग्रुप देवास 4650, रामा फास्फेट धरमपुर 4600, आरएच साल्वेक्स सिवनी 4675

Advertisment

श्री महेश ऑयल रिफाइनरी शिप्रा 4625, राम जानकी एग्रीटेड, देवास 4600, सांवरिया इटारसी 4700, सूर्या फूड मंदसौर 4675, विप्पी सोया देवास 4610, वर्धमान साल्वेंट अंबिका कालापीपल 4600, रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे।

कपास्या खली: (60 किलो भरती) इंदौर 1900, उज्जैन 1900, देवास 1900, खंडवा 1875, बुरहानपुर 1875, अकोला 2875 रुपए।

किराना के भाव

शकर: शकर 3920-3940, बेस्ट क्वालिटी 3950-3960, गुड भेली 4200-4300, करेली कटोरा 4500-4600, गिलास एक किलो 4900-5100, लड्डू 4800-4900 रुपए प्रति क्विंटल।

Advertisment

नारियल: नारियल 120 भरती 1600-1650, 160 भरती 1850-1900, 200 भरती 2100-2150, 250 भरती 2200-2250 रुपए प्रति बोरी के भाव रहे।

वहीं खोपरा गोला बक्सा 115-130 और कट्टे में 108 रुपए प्रति किलो बिका। वहीं खोपरा बूरा के भाव 2350-4450 रुपए प्रति (15 किलो) के (Indore Market Price) रहे।

फलाहारी: रायल रतन सच्चामोती (1 किलो) 7250, लूज 6800, रायलरतन सच्चामोती (500 ग्राम) 7310, रायल सच्चामोती पोहा एक किलो 5500, 35 किलो पैकिंग में 4700, सच्चामोती मोरधन (आधा किलो) 10500, सिंघाड़ा छोटा 80-90 बड़ा 105-110 रुपए।

Advertisment

पूजन सामग्री: देसी कपूर 550 से 750, पूजा बादाम 85-90, ब्रांडेड कपूर 750 से 800, बेस्ट 155 से 175, अरीठा 130, पूजा सुपारी 480, सिंदूर (25 किलो) 7500 रुपए।

ये खबर भी पढ़ें: MP Monsoon Update: MP में देरी से दस्तक देगा मानसून, जानें कहां अटका, ऐसे पहचानें आपके जिले में दस्तक दे चुका है मानसून

Advertisment
चैनल से जुड़ें