हाइलाइट्स
-
तुवर और चने की कीमत में उछाल
-
मसूर दाल के भाव में आई कमी
-
किराने के भाव में भी तेजी
Indore Mandi Bhav: शहर में तुवर दाल की मांग बढ़ने से कीमतों में सुधार देखा जा रहा है। आपको बता दें कि बीते दिन गुरुवार को तुवर दाल में लगभग प्रति क्विंटल पर 200 रुपए की तेजी दर्ज की गई थी।
दरअसल, तुवर में मिलर्स की पूछपरख धीरे-धीरे फिर से बढ़ती नजर आ रही है। दूसरी तरफ आयातकों की बिकवाली कमजोर पड़ने और घरेलू मांग का दबाव बढ़ने की वजह से चेन्नई तुवर लेमन काफी ऊंची बोली जा रही है। प्रदेश की कई मंडियों में इसी का असर देखा गया। जानिए इंदौर बाजार भाव…!
इंदौर में तुवर दाल और चने की कीमत में दिखी उछाल: मसूर के भाव में आई कमी, देखें बाजार भावhttps://t.co/cYYQdzyAlQ#indorenews #marketprice #indoremandi #bansalnews pic.twitter.com/9ayqwQ4nnx
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 19, 2024
देखें अनाज मंडी भाव
तुवर: गुरुवार को तुवर दाल में प्रति क्विंटल पर करीब 200 रुपए की तेजी दर्ज की गई। बात करें समर्थन मूल्य की तो तुवर दाल भी करीब 200 रुपए तक महंगी हो गई है।
इंदौर में तुवर महाराष्ट्र सफेद की कीमत बढ़कर 11500-11700, कर्नाटक 11600-11800, निमाड़ी तुवर 9800-11200 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई।
उड़द : उपभोक्ता मांग का दबाव बढ़ने के कारण उड़द दाल की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। उड़द दाल के करीब 100 रुपये ऊंचे भाव रहे।
चना: चना के भाव 6300-6350 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया।
मसूर: मसूर दाल में ग्राहकी नहीं होने की वजह से भाव में गिरावट रही। मसूर की कीमत घटकर 6000-6025 रुपये रह गई है। अन्य दाल-दलहन में कारोबार सामान्य रहा। भाव में स्थिरता रही।
डॉलर चना: डॉलर चना की कीमत बढ़कर 40/42 12300, 42/44 12000, 44/46 11700, 58/60 10000, 60/62 9900, 62/64 9800 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बोली लगाई गई।
दलहन: मसूर 6000-6025, तुवर महाराष्ट्र सफेद, 11500-11700 कर्नाटक, 11600-11800, चना कांटा 6300-6350, विशाल 6000-6150, डंकी चना 5500-5800, निमाड़ी तुवर 9800-11200, मूंग 9000-9200, बारिश का मूंग नया 9200-10000, एवरेज 7000-8000, उड़द बेस्ट 8800-9200, मीडियम 7000-8000, हलका उड़द 3000-5000 के भाव रहे।
गेहूं: गेहूं की कीमत मिल क्वालिटी 2450-2550, मालवराज गेहूं 2450-2525, लोकवन 2650-3100, पूर्णा 2560-2900 रुपये क्विंटल के हिसाब से भाव रहे।
दालों के दाम: दालों के दाम की बात करें तो चना दाल 8000-8100, मीडियम 8200-8300, बेस्ट 7400-7500, मूंग दाल 10550-10650, बेस्ट 8400-8500, मसूर दाल 7200-7300, बेस्ट 10750-10850, बेस्ट 11650-11750, तुवर दाल 14200-14300, मूंग मोगर 11450-11550, मीडियम 15200-15300, व्हाइटरोज तुवर दाल नई 17300, उड़द दाल 14300-11500, बेस्ट 11600-11700, बेस्ट 16200-16300, ए. बेस्ट 17100- 17200, उड़द मोगर 11900-12000, बेस्ट 12100-12200 रु. प्रति क्विंटल के हिसाब से भाव रहे।
चावल के दाम: चावल के दामों की बात करें तो बासमती (921) 11500-12500, तिबार 10000-11000, बासमती दुबार पोनिया 8500-9500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3200-3400, हंसा सेला 3400-3600, हंसा सफेद 2800-3000, मिनी दुबार 7500-8500, मोगरा 4500-7000, बासमती सेला 7000-9500 कालीमूंछ डिनरकिंग 8500,पोहा 4300-4700 रु. क्विंटल के भाव बताए गए।
ये भी पढ़ें: पहले चरण में MP की 6 सीटों पर मतदान शुरू: बालाघाट, जबलपुर में EVM हुई खराब, यहां जानें पल-पल का अपडेट
किराना सामान के भाव
मखाने: इंदौर में मखाने की कीमत में करीब 20-25 रुपये की तेजी दर्ज की गई।
नारियल: 120 भरती 1800-1850, 250 भरती 2300-2400, 160 भरती 2000-2100, 200 भरती 2200-2300 रु. प्रति बोरी के भाव रहे।
खोपरा गोला: खोपरा गोला बक्सा 120-135 कट्टे 110-111 रु. प्रति किलो रहा।
खोपरा बूरा- खोपरा बूरा के भाव 2550-4700 रु. प्रति (15 किलो) के हिसाब से रहे।
शकर: शकर 3970-4000, लड्डु 3900-4000, गिलास एक किलो 4600-4800, गुड करेली कटोरा 3700-3800, भैली 3500-3600, रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया है।
फलाहारी: रायलरतन सच्चामोती (500 ग्राम) 7310 व लूज 6750, रायल रतन सच्चामोती (1 किलो) 7250, रायल सच्चामोती पोहा एक किलो 5350 और 35 किलो पैकिंग में 4700 वहीं सच्चामोती मोरधन (आधा किलो) 10500 सिंघाड़ा छोटा 80-90 बड़ा 105-110 रुपये का भाव रहा।
ये भी पढें: Lok Sabha Election 2024: बस्तर लोकसभा सीट पर सुबह से वोटिंग जारी, मतदाताओं का लगा तांता