Advertisment

इंदौर मंडी भाव: नहीं रुक रही सोने के भाव में गिरावट, सोयाबीन तेल भी हुआ कम, जानें बाजार का हाल

Indore Mandi Bhav: इंदौर मंडी में तीसरे दिन भी सोने में गिरावाट देखी गई तो वहीं चांदी ने हल्की उछाल ली। जबकि गेहूं के रेट स्थिर बने रहे।

author-image
Bansal news
इंदौर मंडी भाव: नहीं रुक रही सोने के भाव में गिरावट, सोयाबीन तेल भी हुआ कम, जानें बाजार का हाल

हाइलाइट्स

  • तीसरे दिन भी गिरा सोना

  • चांदी ने मारी उछाल

  • गेहूं मिल क्वालिटी 2450-2550

Indore Mandi Bhav: सोने के भाव में लगातार तीसरे दिन भी गिरावट आई है। सोना केडबरी नगद में जहां 200 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। तो वहीं चांदी चौरसा नकद में 100 रुपये की बढ़त आई है। वहीं मंडी में सोयाबीन तेल में भी कमी आई है। चलिए आपको बताते हैं कि कैसा रहा इंदौर मंडी (Indore Mandi Bhav) का हाल और किस सामान में हुई बढ़ोतरी और किसमें हुई गिरावट।

Advertisment

   सोना-चांदी का भाव

इंदौर मंडी (Indore Mandi Bhav) में लगातार तीसरे दिन भी सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली। हालांकि वहीं दूसरी ओर चांदी ने 100 रुपये की मामूली उछाल जरूर दर्ज की। पहले सोने की बात की जाए तो केडबरी रवा नकद में 73100, सोना (RTGS) 73900,सोना (91.60 कैरट) (RTGS) 67700 रुपये प्रति दस ग्राम (तोला) रहा है। वहीं मंगलवार को यही सोने का भाव 73300 रुपये पर बंद हुआ था।

चांदी का भाव- मंगलवार के रेट के हिसाब (Indore Mandi Bhav) से इस बार चांदी के रेट में 100 रुपये की बढ़त देखने को मिली है। चांदी चौरसा 81000, चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 81400, चांदी टंच 80200 रुपये प्रति किलो का रेट रहा। मंगलवार को यही चांदी (नगद) 80000 हजार पर रुपये पर बंद हुई थी।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1783332282385977351

   किराना मार्केट का हाल

खोपरा गोला : खोपरा गोला बक्सा 120-135 कट्टे 110-111 रु. प्रति किलो रहे।

Advertisment

नारियल : इंदौर मंडी में नारियल 120 भरती 1650-1700, 160 भरती 2000-2050, 200 भरती 2150-2200, 250 भरती 2250-2300 रुपये प्रति बोरी का रेट रहा।

खोपरा बूरा : वहीं खोपरा बूरा 2550-4700 रुपये प्रति (15 किलो) के भाव से बेच जा रहा है।

शकर : शकर 3975-4000 गुड करेली कटोरा 3700-3800, भेली 3500-3600, गिलास एक किलो 4600-4800, लड्डू 3900-4000, रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया है।

Advertisment

फलाहारी : रायल रतन सच्चामोती (1 किलो) 7125, रायल सच्चामोती पोहा 1 किलो 5400 और 35 किलो पैकिंग में 4800, रायलरतन सच्चामोती (500 ग्राम) 7185 और लूज में 6625, सच्चामोती मोरधन (आधा किलो) 10500 सिंघाड़ा छोटा 80-90 बड़ा 105-110 रुपये।

पूजन सामग्री : इंदौर मार्केट (Indore Mandi Bhav) में पूजन सामग्री की बात करें तो देशी कपूर 550 से 750 रहा तो वहीं ब्रांडेड कपूर 750 से 800 रहा। वहीं पूजा बादाम का रेट 85-90, बेस्ट 155 से 175 रहा। जबकि पूजा सुपारी 480, अरीठा 130, सिंदूर (25 किलो) 7500 रुपए तक बिक रहा है।

   इंदौर में मसाले के भाव

मसाले: इंदौरा मंडी (Indore Mandi Bhav) में हल्दी निजामाबाद 200 से 210, हल्दी लालगाय 285-290, मीडियम 195 से 315 बेस्ट 315-340 सौंफ मोटी 120 से 150, मीडियम 200 से 220, बेस्ट 280 से 320, बारीक 270-310 तक बिक रहा है।

Advertisment

वहीं कालीमिर्च गारबल 565 से 575 एटम 585 से 590, मटरदाना 625 से 635,लौंग मीडियम 870 से 880, बेस्ट 900-915, जीरा ऊंझा 285 से 290, दालचीनी 240-250, पत्थरफूल 350 से 370, बेस्ट 415-475 का रहा।

तेजपान के दाम भी स्थिर रहे, मार्केट में तेजपान 95-105, जायफल 540-580 बेस्ट 600-640, जावत्री 1850-1950, बड़ी इलायची 1375 से 1475 बेस्ट 1575 से 1675, बाद्यान फूल 540 से 560, बेस्ट 600-650 शाहजीरा खर 325 से 355, ग्रीन 610-625 तक बिका जा रहा है।

हींग 3450, पाउच में 10 ग्राम 3530, 121- 50 ग्राम 3250, नागकेसर 9250 से 1050, सौंठ 375 से 400 बेस्ट 400 से 425, धोली मूसली 2050 से 2250, पाउच में 10 ग्राम 3330, 111-50 ग्राम 3050 का रहा।

Advertisment

जबकि हरी इलायची 1850-1900 मीडियम बोल्ड 2050 से 2100 बोल्ड 2250-2350 बेस्ट ए बोल्ड 2400-2600, सफेद तिल्ली 178-195 बेस्ट 200-220 रुपये और पाउच में 10 ग्राम 3130, पावडर 875-925 रुपये रहा।

   अनाज मंडी

चना कांटा : इंदौर अनाज मंडी (Indore Mandi Bhav) में चना कांटा के दाम में बढ़ोतरी देखी गई और ये बढ़कर 6150-6200 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया।

काबुली चना : काबुली चना करीब 200 रुपए तक टूट गया।

दालों के दाम : चना दाल 7900-8000 मीडियम 8100-8200 बेस्ट 8300-8400, मसूर दाल 7150-7250 बेस्ट 7350-7450

Advertisment

मूंग दाल 10400-10500 बेस्ट 10600-10700, मूंग मोगर 11450-11550 बेस्ट 11650-11750

तुवर दाल 14200-14300 मीडियम 15200-15300 बेस्ट 16200-16300, ए. बेस्ट 17100- 17200

व्हाइटरोज तुवर दाल नई 17300 वहीं उड़द दाल 14300-11500 बेस्ट 11600-11700

उड़द मोगर 11900-12000 बेस्ट 12100-12200 रुपये प्रति क्विंटल का रेट दर्ज किया गया।

गेहूं : गेहूं मिल क्वालिटी 2450-2550 मालवराज गेहूं 2450-2550 लोकवन 2650-3100 पूर्णा 2560-2900 रुपये क्विंटल का दाम रहा।

दलहन : चना कांटा 6150-6200 विशाल 5850-6000 डंकी चना 5500-5650 मसूर 5950-6000

निमाड़ी तुवर 9800-11200 मूंग 8700-9000, तुवर महाराष्ट्र सफेद 11500-11700, कर्नाटक 11600-11800

एवरेज 7000-8000 और उड़द बेस्ट 8800-9200 मीडियम 7000-8000, जबकि हलका उड़द 3000-5000 का रेट रहा था।

चावल के दाम : दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500-12500, तिबार 10000-11000

बासमती सेला 7000-9500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3200-3400

बासमती दुबार पोनिया 8500-9500, मिनी दुबार 7500-8500, मोगरा 4500-7000

हंसा सेला 3400-3600, हंसा सफेद 2800-3000, पोहा 4300-4700 रुपये क्विंटल का भाव बताया गया है।

ये भी पढ़ें- CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज अंधड़ चलने के साथ बारिश के आसार, आगामी 5 दिनों में बढ़ सकता है तापमान

   सोया तेल से लेकर कपास्या खली का भाव

सोया तेल : इंदौर बाजार (Indore Mandi Bhav) में सोयाबीन रिफाइंड तेल में तीन रुपये की गिरावट देखी गई, जिसके बाद इसका रेट 945 हो गया।

मूंगफली तेल : वहीं मूंगफली तेल इंदौर मंडी में 20 रुपये बढ़कर 1500 से 1520 रुपए प्रति दस किलो पर पहुंच गया था।

लूज तेल : (प्रति दस किलो के भाव) तेल इंदौर 1500-1520, मुंबई मूंगफली तेल 1510 इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 945-950

इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 895-900 इंदौर पाम 995 मुंबई सोया रिफाइंड 935, मुंबई पाम तेल 935, राजकोट तेलिया 2360

गुजरात लूज 1475, कपास्या तेल इंदौर 940 रुपये प्रति दस किलो का भाव रहा।

सोयाबीन प्लांट खरीदी भाव : अवी एग्रो उज्जैन 4700 बंसल मंडीदीप 4700 बैतूल ऑयल सतना 4890 बेतूल ऑयल 4865

धानुका सोया नीमच (Indore Mandi Bhav) 4800 धीरेंद्र सोया नीमच 4815 दिव्य ज्योति 4750 हरिओम रिफाइनरी मंदसौर 4810

केएन एग्री इटारसी 4725, खंडवा ऑयल 4750, केपी साल्वेक्स निवाड़ी 4775, मित्तल सोया देवास 4750,

नीमच प्रोटीन 4800, पतंजलि फूड 4700, प्रकाश 4780, प्रेस्टीज ग्रुप देवास 4760, रामा फास्फेट धरमपुरी 4650,

सांवरिया बायोकेम मंडीदीप 4750, सालासर हरदा 4790, स्नेहिल सोया देवास 4780, सूर्या फूड मंदसौर 4810,

अंबिका कालापीपल 4725, विप्पी 4730 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बताया गया।

कपास्या खली : इंदौर में (60 किलो भरती) 1850, वहीं देवास 1850 में. जबकि उज्जैन में 1850, खंडवा 1825, बुरहानपुर 1825 और अकोला में 2875 रुपये रहा।

   सूखे मेवे का बाजार का हाल

सूखे मेवे : काजू डब्ल्यू (Indore Mandi Bhav) 240 नंबर 750-760, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 675 से 685, काजू डब्ल्यू 300 नंबर 665-675, काजू जेएच 600-615 टुकड़ी 525-560,

नई चारौली 1800-2100 मुनक्का 425 से 625 बेस्ट 750 से 850, अंजीर 725 से 925 बेस्ट 1125 से 1275 मखाना 650 से 750, मीडियम 925 से 950 बेस्ट 1050-1100

केसर ब्रांडेड 210 से 213 व 180-188, पिस्ता अमेरिकन 1300-1450, ईरानी 1550-1600, नमकीन पिस्ता 850 से 1000,

अखरोट 380 से 425, बेस्ट चिल्ली अखरोट 480 से 600, अखरोट गिरी 600 से 1000, जर्दालू 250 से 350, बेस्ट 450 से 550, गोंद नाइजीरिया 180-250, गोंद धावड़ा 400-700 रुपये।

किशमिश कंधारी 375 से 450, बेस्ट 500-600, इंडियन 145 से 155, बेस्ट 170 से 225, चारोली 2250 से 2300, बेस्ट 2325-2350

बादाम इंडिपेंडेंट 540-560, अमेरिकी 630-660, टॉच 475-525, खसखस हलकी 800-900, मीडियम 950-1000 बेस्ट 1100-1200, तरबूज मगज 610 से 640, खारक 125-135 मीडियम 145 से 175 बेस्ट 225 से 250 ए. बेस्ट 300 का रेट रहा।

ये भी पढ़ें- Damoh Lok Sabha Seat: लोधी बनाम लोधी की लड़ाई में किन्नर प्रत्याशी की एंट्री, अब किस ओर बहेगी बयार

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें