हाइलाइट्स
-
इंदौर मार्केट में चांदी हुई सस्ती
-
सोने के भाव में आई स्थिरता
-
तेल-तुअर दाल में भी गिरावट
Indore Mandi Bhav: इंदौर मार्केट में एक बार फिर चांदी के रेट में गिरावट आई है। सोना इस समय स्थिरता पकड़े हुए है। वहीं तेल-तुअर दाल कें दाम भी गिरे हैं। आपको बता दें कि सोना 72800 रुपए प्रति 10 ग्राम (तोला) और चांदी घटकर 90200 रुपए प्रति किलो हो गई है। चलिए जानते हैं (Indore Mandi Bhav) बाजार का ताजा भाव……!
Indore Mandi Bhav: चांदी हुई सस्ती, सोना हुआ स्थिर, तेल-तुअर दाल के दामों में भी आई गिरावट, यहां चेक करें ताजा भावhttps://t.co/dcxLJqGszC#indore #marketprice #silver #gold #oil #pulsesprice #MPNews #MadhyaPradesh #HindiNews pic.twitter.com/1b99lwileW
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 16, 2024
दालों के दाम
चना दाल 8000-8100, बेस्ट 8400-8500, मीडियम 8200-8300, बेस्ट 7400-7500, मसूर दाल 7200-7300, बेस्ट 10200-10300, मूंग दाल 9800-9900
बेस्ट 10600-10700, मूंग मोगर 10400-10500, तुवर दाल 14100-14200, बेस्ट 15900-16000, मीडियम 15100-15200, व्हाइटरोज तुवर दाल नई 17000
ए. बेस्ट 16900-17000, बेस्ट 11400-11500, उड़द दाल 11200-11300, बेस्ट 11700-11900, उड़द मोगर 11500-11600 रुपए प्रति क्विंटल।
चावल के दाम
बासमती (921) 11500-12500, बासमती दुबार पोनिया 8500-9500, तिबार 10000-11000, मोगरा 4500-7000, बासमती सेला 7000-9500
मिनी दुबार 7500-8500, राजभोग 7500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, दुबराज 4500-5000, हंसा सेला 3400-3600, परमल 3200-3400, पोहा 4700-5100, हंसा सफेद 2800-3000 रुपए क्विंटल।
सोना चांदी के भाव
सोना: नगद में 72800 रुपए तोला और आरटीजीएस में 74500।
चांदी: चांदी नकद में 90200, आरटीजीएस के साथ 92000, चांदी टंच 90300 रुपये प्रति।
प्लांट सोयाबीन भाव
बंसल मंडीदीप 4475, हंसा सफेद 2800-3000, बेतूल ऑयल 4565, बेतूल ऑयल सतना 4550, धीरेंद्र सोया नीमच 4580, धानुका सोया नीमच 4570
हरि ओम रिफाइनरी 4540, दिव्य ज्योति 4475, लाभांशी 4525, आइडिया लक्ष्मी देवास 4425, केएन एग्री इटारसी 4460, खंडवा ऑयल 4525
केपी साल्वेक्स निवाड़ी 4530, एमएस साल्वेक्स 4550, मित्तल सोया देवास 4550, पतंजलि फूड 4460, नीमच प्रोटीन 4575, प्रेस्टीज ग्रुप देवास 4550
प्रकाश 4550, राम जानकी एग्री टेक देवास 4525, रामा फास्फेट धरमपुर 4400, सांवरिया इटारसी 4570, आरएच साल्वेक्स सिवनी 4575
सोनिका बायोकेम मंडीदीप 4525, श्री महेश ऑयल रिफाइनरी शिप्रा 4500, सूर्या फूड् मंदसौर 4550, सालासर हरदा 4525, विप्पी 4520, अंबिका जावरा 4550 रुपए क्विंटल।
फलाहारी: (1 किलो) रायल रतन सच्चा मोती 7300, (500 ग्राम) रायलरतन सच्चा मोती 7360 व लूज 6775, (1 किलो) रायल सच्चा मोती पोहा 5450 व 35 किलो पैकिंग में 4800, (आधा किलो) सच्चा मोती मोरधन 10500, सिंघाड़ा छोटा 80-90 बड़ा 105-110 रुपए।
पूजन सामग्री: ब्रांडेड कपूर 750 से 800, देसी कपूर 550 से 750, अरीठा 130, बेस्ट 155 से 175, पूजा बादाम 85-90, पूजा सुपारी 480, सिंदूर (25 किलो) 7500 रुपए।
ये खबर भी पढ़ें: MP Weather Today: अगले 2 दिनों में एमपी में होगी झमाझम बारिश, भोपाल के बढ़े तालाब में बढ़ा पानी, आज यहां होगी बारिश