Indore Mandi Bhav: इंदौर मार्केट में सोना फिर महंगा हुआ है। वहीं चांदी के दाम स्थिर हो गए हैं। तुवर-मूंग दाल में भी तेजी आ गई है। बता दें कि सोना (Gold) एक दिन पहले के मुकाबले नकद में 200 रुपए बढ़कर 75500 रुपए प्रति 10 ग्राम (तोला) और चांदी (Silver) नकद में 88200 रुपए प्रति किलो पर स्थिर हुई है। चलिए जानते हैं अन्य (Indore Mandi Bhav) बाजार भाव..!
सोना (Gold Rates) – 75500 रुपए तोला।
चांदी (Silver Prices) – 88200 रुपए प्रति किलो।
फिर महंगा हुआ सोना: चांदी के भाव स्थिर, तुवर-मूंग दाल में भी तेजी, यहां चेक करें आज के ताजा रेटhttps://t.co/CTAijPsbiq #indore #marketprice #gold #silver #vegetables #pujamaterials pic.twitter.com/ah3LpUsGzH
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 22, 2024
आलू-प्याज मंडी भाव
प्याज: प्याज बेस्ट 4200 से 4500, अच्छा गोल्टा 3800-4100, ऐवरेज 3800-4100, आलू बेस्ट 2500-2600, गोल्टी 3400 से 3700, गुल्ला 1700-1900, एवरेज 2100-2300
लहसुन: लहसुन ऊटी 25000 से 26000, मीडियम 20000-22000, बोल्ड 22000 से 24000 और बारीक 15000-16000 रुपए क्विंटल।
ये खबर भी पढ़ें: No Car Day Indore: इंदौर में नो कार डे कल, मेयर की अपील- शहर को बनाएं पर्यावरण और ट्रैफिक सुधार का सफल मॉडल
अनाज मंडी भाव (Grain Market Price)
तुवर: तुवर महाराष्ट्र सफेद 11100-11200, निमाड़ी तुवर 9500-10200, कर्नाटक 11100-11300 रुपए क्विंटल।
दलहन के रेट
चना कांटा 7800, डंकी चना 6800-7200, विशाल 7550-7600, तुवर महाराष्ट्र सफेद 11100-11200, मसूर 6000, मूंग 8000-8400
ऐवरेज 7200-7700, कर्नाटक 11100-11300, निमाड़ी तुवर 9500-10200, मूंग बोल्ड 7800-8300, मीडियम 7000-7600, उड़द बेस्ट बोल्ड नया 8000-8500, हलका उड़द 3000-5000 रुपए क्विंटल।
दालों के दाम (Prices of Pulses)
चना दाल 8800-8900, मसूर दाल 7100-7200, बेस्ट 7300-7400, मीडियम 9000-9100, बेस्ट 9200-9300, मूंग दाल 9950-10050
बेस्ट 10500-10600, उड़द दाल 10900-11000, तुवर दाल 12600-12700, बेस्ट 10150-10250, मूंग मोगर 10300-10400
ए. बेस्ट 16000-16100, ब्रांडेड तुवर दाल नई 16100, मीडियम 13700-13800, बेस्ट 15000-15200, उड़द मोगर 11500-11600, बेस्ट 11100-11200, बेस्ट 11800-12000 रुपए।
चावल के भाव (Rice Prices)
अनुसार बासमती (921) 11000-12000, बासमती दुबार पोनिया 8000-9000, तिबार 9500-10500, मोगरा 4500-7000
हंसा सेला 3400-3600, मिनी दुबार 7000- 7500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, पोहा 4700-5100, बासमती सेला 7000-9500
दुबराज 4500- 5000, राजभोग 7500, परमल 3200-3400, हंसा सफेद 2800-3000 रुपए क्विंटल।
गेहूं भाव
गेंहू मिल क्वालिटी 2700-2725
पूर्णा 2850-2900
लोकवन 3000-3100
मालवराज 2800-2825 रुपए बिका।
सोया तेल: सोयाबीन तेल (Soybean Oil) 1210 प्रति 10 किलो तक पहुंच गया है।
लूज तेल (प्रति 10 किलो)
मूंगफली तेल इंदौर 1460-1480, इंदौर (Indore Mandi Bhav) सोयाबीन तेल रिफाइंड 1205-1210, मुंबई मूंगफली तेल 1470, इंदौर पाम 1313
इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1150-1155, गुजरात लूज 1450, मुंबई पाम तेल 1245, मुंबई सोया रिफाइंड 1215, राजकोट तेलिया 1280, सोया डीगम 1130, कपास्या तेल इंदौर 1213 रुपए।
प्लांट सोयाबीन भाव (Plant Soybean Price)
अवि 4675, दिव्य ज्योति 4650, बंसल 4675, प्रकाश 4740, रुचि मांगलिया 4680, महेश देवास 4800, विप्पी 4700, प्रेस्टीज 4725
सांवरिया 4810, नीमच एमएस 4750-60, स्नेहिल 4725, केएन इटारसी 4700-4750, सिंहल 4775, बैतुल सतना 4800
धानुका 4790, धीरेंद्र 4785, खंडवा 4750-4700, दिव्य ज्योति 4700-4650, सालासर 4700, कालापीपल वर्धमान 4700
हरिओम 4780, वर्धमान जावरा 4760, खंडवा 4750-4700, सूर्या 4730, रामा धरमपुरी 4650 रुपये प्रति क्विंटल।
कपास्या खली
इंदौर 2400
देवास 2400
उज्जैन 2400
खंडवा 2375
बुरहानपुर 2375
अकोला 3750 रुपए (60 किलो भरती) में।
ये खबर भी पढ़ें: Indore News: इंदौर में घर से निकलने में डरती हैं महिलाएं, कैलाश विजयवर्गीय बोले 3 दिन में नशे का करोबार होगा बंद