हाइलाइट्स
-
इंदौर बाजार में आई पोहे की कमी
-
मूंगफली तेल 1510 से 1530 पहुंचा
-
सोने चांदी के दामों में हुई गिरावट
Indore Mandi Bhav: जिस पोहे से इंदौर की पहचान है मार्केट में उसकी कमी आ गई है। इसके पीछे का कारण गर्मी और लू को बताया जा रहा है। जबकि बाजार में पोहा खाने वालों की कमी नहीं है।
आपको बता दें कि इस वजह से प्रति क्विंटल पर 400 रुपए बढ़ गए हैं। वहीं मूंगफली के तेल के भाव भी 1510 से 1530 रुपए तक पहुंच गए हैं।
इसके साथ ही मखाना, नारियल, सूखे मेवे के दाम में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है। सोने-चांदी के दाम भी 400 और 200 रुपए कम हुए हैं।
सोना केडबरी 400 रुपये टूटकर 72200 रुपये प्रति 10 ग्राम (तोला) और चांदी चौरसा नकद में 200 रुपये घटकर 87200 रुपये प्रति किलो पर बिकी।
Indore Mandi Bhav: इंदौर बाजार में आई पोहे की कमी, मूंगफली तेल 1510-1530 पर पहुंचा; जानें बाजार भावhttps://t.co/Tlehwt2rig#indoremandi #mandibhav #market #poha #mpnews #madhyapradesh pic.twitter.com/lwMJ1q1RbZ
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 25, 2024
इधर, नए मूंग की आवक मंडी में धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। इसके साथ ही मूंग खरीदी के लिए (Indore Mandi Bhav) रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं।
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि 18-25 जून के आसपास मूंग की खरीदी शुरू हो जाएगी, लेकिन इसमें अभी 20-25 दिन की देरी है।
मूंग के दाम करीब 200 रुपये प्रति क्विंटल तक टूटे हैं। मूंग नया गर्मी घटकर 8050-8150, एवरेज 7000-7500 रुपये प्रति क्विंटल रह गई।
वहीं उत्पादक केंद्रों से (Indore Mandi Bhav) धान की आवक भी धीरे-धीरे घटने लगी है। इधर, गर्मी ज्यादा बढ़ने के साथ ही लू चलने से मिलिंग कम होने से पोहे की शॉर्टेज बनने लगी है।
पोहे के दामों में क्वालिटी अनुसार करीब 300-400 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। ऊंचे दामों पर भी मांग अच्छी बनी हुई है। जानें बाजार भाव….!
ये खबर भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: इस बार 3 या 4 तारीख को नहीं आएंगे लाड़ली बहनों के खातों में पैसे, ट्रांसफर तारीख में अब ये बदलाव
दालों के दाम: चना दाल 8600-8700, मीडियम 8800-8900, मीडियम 15800-15900, बेस्ट 16500-16600, ए. बेस्ट 17400-17500, बेस्ट 9000-9100
मसूर दाल 7200-7300, बेस्ट 7400-7500, मूंग दाल 10400-10500, बेस्ट 10600-10700, मूंग मोगर 11000-11100, बेस्ट 11200-11300, तुवर दाल 14800-14900
व्हाइटरोज तुवर दाल नई 17600, उड़द दाल 11400-11500, बेस्ट 11600-11700, उड़द मोगर 12100-12200, बेस्ट 12400-12500 रु. प्रति क्विंटल के भाव रहे।
चावल के दाम बासमती (921) 11500-12500, बासमती सेला 7000-9500 कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3200-3400, तिबार 10000-11000
बासमती दुबार पोनिया 8500-9500, मिनी दुबार 7500-8500, मोगरा 4500-7000, हंसा सेला 3400-3600, हंसा सफेद 2800-3000, पोहा 4700-5100 रु. क्विंटल के भाव बताए गए।
लूज तेल: (प्रति 10 किलो के भाव) तेल इंदौर 1510-1530, इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 950-955, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 900-905, मुंबई मूंगफली तेल 1510, इंदौर पाम 958, मुंबई सोया रिफाइंड 945, मुंबई पाम तेल 900, राजकोट तेलिया 2340, गुजरात लूज 1465, कपास्या तेल इंदौर 930-935 रु. प्रति दस किलो के भाव रहे।
सोयाबीन प्लांट खरीदी भाव: प्रकाश 4850, धीरेंद्र सोया नीमच 4870, एमएस साल्वेक्स नीमच 4860, सूर्या फूड् मंदसौर 4875, धानुका सोया नीमच 4855, नीमच प्रोटीन 4860, हरिओम रिफाइनरी अमृत मंदसौर 4875 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।
कपास्या खली: (60 किलो भरती) इंदौर 2000, खंडवा 1975, देवास 2000, उज्जैन 2000, बुरहानपुर 1975, अकोला 2975 रु.।
ये खबर भी पढ़ें: नौतपा आज से शुरु: 44 डिग्री में छूट गए पसीने तो 48 डिग्री में क्या होगा हाल, इस वजह से खूब तपने वाला है मध्य प्रदेश
मसाले: हल्दी निजामाबाद 200 से 220, हल्दी लालगाय 285, कालीमिर्च गारबल 565 से 575, एटम 585 से 590, बेस्ट 185 से 225, बारीक 350-375, लौंग मीडियम 870 से 880
बेस्ट 900-915, दालचीनी 230-250, जायफल 550-575, बेस्ट 600-625, जावत्री 1850-1950, बड़ी इलायची 1500 से 1600, बेस्ट 1650 से 1750, मटरदाना 625 से 635
जीरा ऊंझा 305 से 315, मीडियम 320 से 330, बेस्ट 345-370, सौंफ मोटी 108 से 115, मीडियम 125 से 145, पत्थरफूल 350 से 370, बेस्ट 415-475, बाद्यान फूल 480 से 550
बेस्ट 550-600, शाहजीरा खर 325 से 355, ग्रीन 610-625, तेजपान 95-105, नागकेसर 9250 से 1050, पाउच में 10 ग्राम 3330, 111-50 ग्राम 3050, पाउच में 10 ग्राम 3130
पावडर 875-925, हरी इलायची 2000-2100, सौंठ 375 से 400 बेस्ट 400 से 425, धोली मूसली 2400 से 2600, हींग 3450, पाउच में 10 ग्राम 3530, 121- 50 ग्राम 3250
मीडियम बोल्ड 2300 से 2400, बोल्ड 2500-2600, बेस्ट ए बोल्ड 2700-3000, और सफेद तिल्ली 178-195, बेस्ट 200-220 रुपये।