Advertisment

Indore Mandi Bhav: सोने की कीमत में उछाल जारी, चांदी भी हुई महंगी; ये रहा इंदौर मंडी का भाव

Indore Mandi Bhav: सोना और चांदी की कीमत में लगातार उछाल आ रहा है। सोना और चांदी दोनों महंगा रहा है। सोना 300 और चांदी 600 रुपए बढ़ गया है।

author-image
aman sharma
Indore Mandi Bhav: सोना-चांदी में आया उछाल, चना-मूंग के दामों में आई गिरावट, जानें बाजार भाव

Indore Mandi Bhav: सोना और चांदी की कीमत में लगातार उछाल आ रहा है। मंगलवार को सोना और चांदी दोनों महंगा रहा है। इसका कारण मंडी में बढ़ते निवेशकों का रुझान माना जा रहा है। एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore Mandi Bhav) में भी सोना-चांदी के रेट में तेजी दर्ज की गई। सोना केडबरी नकद में 300 रुपए उछाल कर 72,100 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा नकद में 600 रुपए की बढ़त के बाद 87,900 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।

Advertisment

सोना और चांदी की कीमत

सोना: इंदौर मंड़ी में सोना (Indore Mandi Bhav) केडबरी रवा नकद में 72,100, सोना (RTGS) 73,600,सोना (91.60 कैरट) (RTGS) 67,400 रुपए प्रति दस ग्राम है। वहीं, मंगलवार को सोना 71,800 रुपए पर बंद हुआ था।

चांदी: चांदी में भी बुधवार को चमक देखी गई। चांदी चौरसा नगद 87,900, चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 89,800, चांदी टंच 88,000 रुपए प्रति किलो है। 950 रुपए चांदी का सिक्का बिका। वहीं, मंगलवार को चांदी चौरसा नगद 87,300 रुपये पर बंद हुई थी।

अनाज मंडी का भाव

चना : वहीं, साथ ही चने के दाम में गिरावट के बाद इसका भाव 7,000 रुपए रह गया।

Advertisment

दलहन: चना कांटा 7000, विशाल 6600 से 6700, डंकी चना 6000 से 6400, मसूर 6200, मूंग बोल्ड गर्मी 8000 से 8200, उड़द बेस्ट बोल्ड 9300 से 9500, गर्मी का उड़द नया 8900 से 9300 मीडियम 7000 से 8500

तुवर महाराष्ट्र सफेद 11900 से 12100, कर्नाटक 12000 से 12200, निमाड़ी तुवर 10000 से 11300, मूंग नया गर्मी 7800 से 8000 एवरेज 7300-7700, हलका उड़द 3000 से 5000 रुपए प्रति क्विंटल का दाम रहा।

तेल मार्केट

सोया तेल: इंदौर में सोया तेल सुधरकर 955 से 960 रुपए प्रति क्विंटल का रेट रहा। वहीं, सोया तेल रिफाइंड के रेट भी बढकर 9500 से 9520 रुपए प्रति क्विंटल रहा।

Advertisment

लूज तेल: (प्रति 10 किलो के रेट) सोयाबीन साल्वेंट 905-910, पाम 970, सोया रिफाइंड 970, मुंबई पाम तेल 925, राजकोट तेलिया 2320-2330, मूंगफली तेल इंदौर 1500, मूंगफली तेल 1550, सोयाबीन तेल रिफाइंड 955-960, लूज 1450-1460, कपास्या तेल इंदौर 920 रुपये।

प्लांट सोयाबीन भाव: अवी एग्रों उज्जैन 4625, बंसल मंडीदीप 4625, बेतूल ऑयल सतना 4650, बेतूल ऑयल 4625, धानुका सोया नीमच 4685, धीरेंद्र सोया नीमच 4700, दिव्य ज्योति 4610

हरिओम रिफाइनरी 4690, रामा फास्फेट धरमपुर 4525, राम जानकी एग्रीटेड, देवास 4625, आरएच साल्वेक्स सिवनी 4675, केएन साल्वेक्स 4530, लाभांशी 4625, आइडिया लक्ष्म देवास 4500

Advertisment

केपी साल्वेक्स निवाड़ी 4650, खंडवा ऑयल 4575, मित्तल सोया देवास 4625, एमएस साल्वेक्स 4675, नीमच प्रोटीन 4700, पतंजलि फूड 4560, प्रकाश 4650, प्रेस्ट्रीज ग्रुप देवास 4625

सांवरिया इटारसी 4675, सोनिका बायोकेम, मंडीदीप 4625, सूर्या फूड मंदसौर 4675 अंबिका कालापीपल 4575 विप्पी सोया देवास 4600 रुपये प्रति क्विंटल का दाम रहा।

कपास्या खली: इंदौर 2000, देवास 2000, उज्जैन 2000, खंडवा 1975, बुरहानपुर 1975, अकोला 2950 रुपए रहा है।

Advertisment

पूजन सामग्री का हाल

फलाहारी: रायल रतन सच्चामोती (एक किलो) 7250, रायलरतन सच्चामोती (आधा किलो) 7310 और लूज 6800, रायल सच्चामोती पोहा 1 किलो 5500 और 35 किलो पैक में 4700, सच्चामोती मोरधन (500 ग्राम) 10,500, सिंघाड़ा छोटा 80 से 90 बड़ा 105 से 110 रुपए का दाम रहा।

पूजन सामग्री: देशी कपूर 550-750, ब्रांडेड कपूर 750-800, पूजा बादाम 85 से 90, बेस्ट 155-175, पूजा सुपारी 480, अरीठा 130, सिंदूर 7500 रुपये का रहा।

मसाले: हल्दी निजामाबाद 200 से 220, हल्दी लालगाय 285, कालीमिर्च गारबल 725 से 735 एटम 765 से 795, मटरदाना 830 से 845, जीरा ऊंझा 335 से 345, मीडियम 358 से 375 बेस्ट 388-405 बेचा गया।

Advertisment

बाद्यान टूकड़ी 280 शाहजीरा असल 685 से 710, तेजपान 95-105, नागकेसर 850 से 925, सौंठ 390 से 400, बेस्ट 425, धोली मूसली 2400 से 2500, हींग 3450, पाउच में 10 ग्राम 3530, 121- 50 ग्राम 3250 का रेट रहा।

पाउच में 10 ग्राम 3330, 111-50 ग्राम 3050, पाउच में 10 ग्राम 3130, पावडर 875-925, हरी इलायची 2250-2585 मीडियम बोल्ड 2650 से 2750 बोल्ड 2850-2950 बेस्ट ए बोल्ड 3225-3275 और सफेद तिल्ली 178-195 बेस्ट 200-220 रुपए का रेट रहा।

जावत्री 1700-1750 बेस्ट 1875-1950, बड़ी इलायची 1560 से 1665 बेस्ट 1725 से 1825, पत्थरफूल 320 से 360, बेस्ट 450-475, बाद्यान फूल 410 से 470, बेस्ट 500 से 525 बेचा गया।

सौंफ मोटी 105 से 115, मीडियम 125 से 145, बेस्ट 175 से 225, बारीक 350-375, लौंग मीडियम 825 से 840, बेस्ट 875-915 दालचीनी 250-265, जायफल 550-575 बेस्ट 600-625 रुपए की कीमत के साथ इंदौर मंडी में बेचा गया।

ये भी पढ़ें- UGC-NET Exam June Cancelled: यूजीसी नेट जून 2024 का एग्जाम रद्द, इस वजह से NTA ने लिया फैसला

ये भी पढ़ें- Sarguja News: सरगुजा में पीएम आवास योजना के पैसों का बंदरबाट, मकान नहीं बनने से खुद को ठगा महसूस कर रहे ग्रामीण

Advertisment
चैनल से जुड़ें