Advertisment

आसमान छू रहा सोना: चांदी की कीमत में भी जबरदस्त उछाल, यहां चेक करें ताजा भाव

Indore Mandi Bhav: आसमान छू रहा सोना, चांदी की कीमत में भी जबरदस्त उछाल, खरीदने से पहले यहां चेक करें ताजा भाव

author-image
Preetam Manjhi
Indore-Mandi-Bhav

Indore Mandi Bhav: इंदौर मार्केट में एक बार फिर सोने के दाम आसमान छू रहे हैं। वहीं चांदी की कीमत में भी जबरदस्त उछाल आय है। बता दें कि सोना 75 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं चांदी 87 हजार रुपए प्रति किलो हो गई है।

Advertisment

मार्केट में सोने के रेट दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं । शनिवार को सोना केडबरी RTGS में नया रिकॉर्ड बनाते हुए 700 रुपए महंगा होकर 75 हजार प्रति 10 ग्राम (तोला) हो गया है। हालांकि नगद में अभी भी 75 हजार के नीचे यानी कि 74450 रुपए तोला है।

वहीं सोने के साथ चांदी भी अपनी चमक बढ़ाते हुए आसमान छूने का विचार कर रही है। पिछले 10 दिनों की बात करें तो चांदी 4 हजार रुपए बढ़कर 87 हजार रुपए किलो पर पहुंच गई है। वहीं RTGS में 88 हजार रुपए प्रति किलो बिक रही है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1835161574606094756

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत

अगर बात करें अंतरराष्ट्रीय मार्केट की तो सोना 2571 डॉलर के स्तर को पार करते हुए 2577 डॉलर प्रति ओंस पहुंच गया है। वहीं चांदी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30.69 डॉलर प्रति ओंस पहुंच गई है।

Advertisment

सराफा बाजार के सोना चांदी व्यापारियों की मानें तो नवरात्रि शुरू होने के पहले ही सोना नकद में 75 हजार रुपए और RTGS में 76 हजार रुपए के आंकड़े को छू लेगा।

सोने के भाव बढ़ने के ये कारण

सोने के भाव में तेजी के 3 प्रमुख कारण हैं। पहला- अभी सिर्फ यूरोपीय बैंकों ने ब्याज दर में कटौती की है, जिसके बाद से ही रेट बढ़ना शुरू हो गए। दूसरा कारण- गोल्ड की डिमांड पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ती जा रही है। कोरोना के टाइम लोगों ने ये देखा कि सोना खरीदना सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट है। क्योंकि किसी भी परिस्थिति में जरूरत पड़ने पर इसे तत्काल केश में बदला जा सकता है। तीसरा कारण- अमेरिका की फेडरल रिजर्व बैंक ने इस साल इंटरेस्ट रेट घटाने की संभावना जाहिर की है।

इंदौर मार्केट में पहली बार अप्रैल में महंगा हुआ था सोना

इंदौर मार्केट (Indore Mandi Bhav) में सोना पहली बार 17 अप्रैल को महंगा हुआ था। उस समय सोना केडबरी रवा नकद में 75650 रुपए और RTGS में 75800 प्रति 10 ग्राम (तोला) के भाव से बिका था। इसके 5 दिन बाद सोने के भाव में गिरावट होना शुरू हो गई थी। और 22 अप्रैल को 500 रुपए टूटकर 74900 रुपए तोला हो गया था। इसके बाद से मंदी का दौर जारी रहा। वहीं 24 जुलाई से केंद्रीय बजट के बाद फिर से सोना 70 हजार रुपए पर आ गया था। तब से लेकर अब तक सोने में तेजी जारी है और अब 75000 को पार पहुंच गया है।

Advertisment

1 साल में इतना महंगा हुआ सोना

बता दें कि इंदौर में एक साल में सोना 11800 रुपए महंगा हुआ है। 1 जनवरी को सोने का भाव 63970 रुपए था। वहीं 18 अप्रैल को 75650 रुपए पर पहुंच गया था। इसके बाद अब दूसरी बार सोने की कीमत 75 हजार पार पहुंची है।

(इंदौर में सोने-चांदी का भाव...)

सोना

केडबरी रवा नकद में 74450

सोना (आरटीजीएस) 75000

सोना 91.60 कैरेट (RTGS) 68600 रुपए प्रति 10 ग्राम।

चांदी

चांदी चौरसा नकद 87000

चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 88000

चांदी टंच 87100 रुपए प्रति किलो

चांदी सिक्का 985 रुपए प्रति नग

ये खबर भी पढ़ें: MP News: राष्ट्रीय लोक अदालत में फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा की कहानी आई सामने, अदालत के भरोसे के बाद एक हुआ बिखरा परिवार

MP News: नीमच की नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा के आंसू क्यों छलके, जानें पार्षदों को लेकर क्या है विवाद ?

Advertisment
hindi news Bansal News bhopal news MP news Indore News gold price Silver Price indore market price mp indore mandi bhav indore  bajar bhav indore market mp bajar bhav indore market price इंदौर मंडी भाव इंदौर बाजार भाव इंदौर मार्केट प्राइस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें