Advertisment

सोने ने तोड़ा रिकॉर्ड: 77 हजार के पार पहुंची कीमत, चांदी भी 91 हजार पार, यहां चेक करें आज के ताजा रेट

Indore Mandi Bhav: सोने ने तोड़ा रिकॉर्ड, 77 हजार के पार पहुंची कीमत, चांदी भी 91 हजार पार, यहां चेक करें आज के ताजा रेट

author-image
Preetam Manjhi
Indore-Mandi-Bhav

Indore Mandi Bhav: इंदौर बाजार (Indore Market) में सोना रिकॉर्ड तोड़ता हुआ 77 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं चांदी भी अपनी चमक बढ़ाती हुई 91 हजार के पार पहुंच गई है।

Advertisment

आपको बता दें कि सोना 525 रुपए बढ़कर 77425 रुपए प्रति 10 ग्राम (तोला) और चांदी 1150 रुपए बढ़कर 91650 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। चलिए जानते हैं (Indore Mandi Bhav) अन्य बाजार भाव...!

सोना- 77425 रुपए प्रति 10 ग्राम (तोला)

चांदी- 91650 रुपए प्रति किलो।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1839501750559990192

(अनाज मंडी के भाव...)

चना कांटा

चना कांटा सुधर कर 7650-7700

विशाल चना 7450-7500 रुपए प्रति क्विंटल।

दलहन के रेट(Rates of Pulses)

चना कांटा 7650-7700, मसूर 5950-6000, तुवर महाराष्ट्र सफेद 10900-11100, विशाल 7450-7500, डंकी चना 6800-7100

मूंग 8000-8200, ऐवरेज 7200-7700, उड़द बेस्ट बोल्ड नया 8000-8400, कर्नाटक 10900-11100, निमाड़ी तुवर 9500-10100

Advertisment

मूंग बोल्ड 7800-8300, मीडियम 7000-7500, हलका उड़द 3000-5000 रुपए क्विंटल।

ये खबर भी पढ़ें: MP News: भोपाल में सेंट्रल बैंक के असिस्टेंट मैनेजर पर मनी लॉन्ड्रिंग केस, लोन देने लेता था रिश्वत, ED ने पकड़ा

दालों के दाम (Prices of Pulses)

Indore-Mandi-Bhav

चना दाल 8750-8850, बेस्ट 9150-9250, मीडियम 8950-9050, मसूर दाल 7150-7250, मूंग दाल 9900-10000

Advertisment

बेस्ट 10100-10200, मूंग मोगर 10300-10400, मीडियम 13700-13800, तुवर दाल 12600-12700, बेस्ट 14800-15000

उड़द मोगर 11300-11400, व्हाइटरोज तुवर दाल नई 16000, बेस्ट 11100-11200, उड़द दाल 10900-11000

ए. बेस्ट 15900-15900, बेस्ट 11600-11800 रुपए प्रति क्विंटल।

चावल के दाम (Price of Rice)

बासमती (921) 11000-12000, बासमती दुबार पोनिया 8000-9000, तिबार 9500-10500, मिनी दुबार 7000-7500

Advertisment

बासमती सेला 7000-9500, मोगरा 4500-7000, राजभोग 7500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, परमल 3200-3400

दुबराज 4500-5000, हंसा सफेद 2800-3000, हंसा सेला 3400-3600, पोहा 4700-5100 रु. क्विंटल।

प्लांट सोयाबीन भाव (Plant Soybean Price)

अवी एग्रो उज्जैन 4775, धानुका नीमच 4960, बेतूल सतना 4875, धीरेंद्र सोया नीमच पुराना 4950, बंसल मंडीदीप 4750

हरिओम रिफाइनरी मंदसौर 4935, दिव्य ज्योति पचोर 4775, राम जानकी एग्री टेक, देवास 4750, आइडिया लक्ष्मी देवास 4850

मित्तल 4900, लाभांशी एग्रोटेक, देवास 4850, नीचम प्रोटीन देवास 4925, खंडवा ऑयल 4825, एमएस साल्वेक्स 4900

पतंजलि फूड 4800, प्रकाश 4765, प्रेस्टीज 4825, रामा फास्फेट, धरमपुरी 4700, वर्धमान साल्वेंट अंबिका कालापीपल 4800

सालासर हरदा 4725, श्री महेश ऑयल रिफाइनरी, शिप्रा 4850, सूर्या फूड मंदसौर 4925, स्नेहिल सोया, देवास 4875, विप्पी सोया, देवास 4780 रुपए प्रति (Indore Mandi Bhav) क्विंटल।

कपास्या खली

(60 किलो भरती)

इंदौर 2360

देवास 2360

उज्जैन 2360

खंडवा 2325

बुरहानपुर 2325

अकोला 3750 रु.।

(किराना के रेट...)

शकर (Sugar)

शकर 3880-3890

बेस्ट क्वालिटी 3925-3930

गुड भेली 3900-4000

करेली कटोरा 4200-4300

लड्डू 4500-4600

गिलास एक किलो 4700-5000 रुपए प्रति क्विंटल।

ये खबर भी पढ़ें: MP Industry Conclave: सागर में इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 60 बड़े उद्योगपति होंगे शामिल, कुटीर उद्योग पर होगा फोकस

नारियल (Coconut)

120 भरती 2650-2700

160 भरती 3250-3300

200 भरती 4100-4200

250 भरती 4100-4250 रुपए प्रति बोरी।

खोपरा गोला

बाक्स में 200-230

कट्‌टे में 190-195 रुपए प्रति किलो।

फलाहारी

रायल रतन सच्चामोती (1 किलो) 6550

रायलरतन सच्चामोती (आधा किलो) 6610 व लूज 6100

रायल सच्चामोती पोहा 1 किलो 5350 और 35 किलो पैकिंग में 4700

सच्चामोती मोरधन (आधा किलो) 10200

सिंघाड़ा छोटा 100-115 बड़ा 120-130 रुपए।

पूजन सामग्री (Puja Material)

देसी कपूर 550 से 750

ब्रांडेड कपूर 750 से 800

पूजा बादाम 165-225

बेस्ट 225 से 230

पूजा सुपारी 440-460

चिकनी सुपारी 650

अरीठा 120

सिंदूर (25 किलो) 7525 रुपये।

hindi news Bansal News bhopal news MP news Indore News gold price Silver Price indore market price mp indore mandi bhav indore  bajar bhav indore market mp bajar bhav indore market price इंदौर मंडी भाव इंदौर बाजार भाव इंदौर मार्केट प्राइस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें