Indore Mandi Bhav: इंदौर मंडी भाव: मध्यप्रदेश के इंदौर की मार्केट (Indore Mandi Bhav) में सोना (RTGS) में 100 रुपए के मामूली बढ़त दर्ज की गई है, जिसके बाद इसके बाद दाम बढ़कर 73,200 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी भी स्थिर बनी रही।
वहीं, दूसरी ओर मूंगफली तेल की बढ़ती मां के बाद इसकी सप्लाई में कमी आई है, जिसके कारण कीमतों में जोरदार बढ़त रिकॉर्ड की गई है। गुरुवार को मूंगफली तेल इंदौर में 20 रुपए की बढ़त के साथ 1530 से 1550 और मुंबई में 1540 रुपए प्रति 10 KG पहुंच गया।
सोना-चांदी
सोना: मध्यप्रदेश के इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 71,800 सोना (RTGS) 73,100 सोना (91.60 कैरट) (RTGS) 66,900 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं, बुधवार को सोना स्थिर कीमत के साथ 71,800 रुपए पर बंद हुआ।
चांदी: दूसरी ओर चांदी चौरसा नकद 87,100 चांदी चौरसा (RTGS) 88,600 चांदी टंच 87,250 रुपए प्रति KG और चांदी का सिक्का 950 रुपए प्रति नग बेचा गया। वहीं, इससे पहले बुधवार को चांदी चौरसा नकद 87,100 रुपए पर बंद हुई थी।
तेल तिलहन इंदौर मार्केट में
मूंगफली तेल: इंदौर में मूंगफली तेल इंदौर में बीस रुपए की बढ़त दर्ज की गई है, जिसके बाद इसकी कीमत बढ़कर 1530 से 1550 और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 1540 रुपए प्रति 10 किलो पर पहुंच गया।
लूज तेल: मूंगफली तेल इंदौर 1530 से 1550, मुंबई मूंगफली तेल 1540, गुजरात लूज 1500, कपास्या तेल इंदौर 920, इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड, 950 से 952, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 905 से 910, इंदौर पाम 960 मुंबई सोया रिफाइंड 965, मुंबई पाम तेल 905, सोया डीगम 910 राजकोट तेलिया 2390 रुपए रहा ।
प्लांट सोयाबीन भाव: अवी एग्रों उज्जैन 4625, बंसल मंडीदीप 4600, बेतूल ऑयल सतना 4600, बेतूल ऑयल 4600, धानुका सोया नीमच 4655, धीरेंद्र सोया नीमच 4675, दिव्य ज्योति 4590, हरिओम रिफाइनरी 4660 रुपए दर्ज की गई।
केएन एग्री इटारसी 4520, लाभांशी 4650, आइडिया लक्ष्मी देवास 4500, केपी साल्वेक्स निवाड़ी 4660, खंडवा ऑयल 4600, मित्तल सोया देवास 4631, एमएस साल्वेक्स 4665, नीमच प्रोटीन 4650 रुपए रही।
प्रकाश 4635 प्रेस्ट्रीज ग्रुप देवास 4640, रामा फास्फेट धरमपुर 4500, राम जानकी एग्रीटेड, देवास 4611, आरएच साल्वेक्स सिवनी 4650, सोनिका बायोकेम मंडीदीप 4585, सालासर हरदा 4600, सूर्या फूड मंदसौर 4660 रुपए इंदौर मंडी में दर्ज की गई। जबकि अंबिका कालापीपल 4650, विप्पी सोया देवास 4580 रुपये प्रति क्विंटल का दाम रहा।
सोया तेल: मूंगफली तेल के अलावा सोया तेल के दाम में भी बढ़ोतरी हुई, इंदौर मंडी में 950 से 952 रुपए प्रति 10 किलो पर पहुंच गया।
मंडी भाव: इंदौर मे सरसों निवाड़ी बारीक 5600 से 5700, राइडा 5100 से 5250, सोयाबीन 4600. एवरेज सरसों 5200 से 5400 रुपए क्विंटल का दाम रहे।
कपास्या खली: इंदौर 2050, देवास 2050, उज्जैन 2050, खंडवा 2025, बुरहानपुर 2025, अकोला 2975 रुपए दर्ज की गई।
इंदौर मंडी में किराना के भाव
हरी इलायची: इंदौर में हरी इलायची 2250 से 2585 मीडियम बोल्ड 2650 से 2750 बोल्ड 2850 से 2950, बेस्ट ए बोल्ड 3225 से 3,275 रुपये प्रति किलो का भाव रहा है।
शकर: शकर 3875 से 3900 बेस्ट क्वालिटी 3920 से 3940, गुड भैली 4200 से 4300, करेली कटोरा 4500 से 4600, लड्डु 4800 से 4900, गिलास 1 किलो 4900 से 5100 रुपए प्रति क्विंटल बेचा गया है।
नारियल: नारियल 1650 से 1700, 160 भरती 1850 से 1900, 200 भरती 2100 से 2150, 250 भरती 2200 से 2250 रुपए का भाव रहा।
खोपरा गोला: खोपरा गोला बक्सा 115 से 130 कट्टे 108 रुपए प्रति किलो।
खोपरा बूरा: खोपरा बूरा 2350 से 4450 रुपए प्रति 15 किलो का भाव दर्ज किया गया।
फलाहारी: रायल रतन सच्चामोती (एक किलो) 7,250, रायलरतन सच्चामोती (आधा किलो) 7310 और लूज 6,800, रायल सच्चामोती पोहा 1 किलो 5,500 और 35 किलो पैकिंग में 4,700, सच्चामोती मोरधन (500 ग्राम) 10,500 सिंघाड़ा छोटा 80 से 90 बड़ा 105 से 110 रुपए।
पूजन सामग्री: देशी कपूर 550-750, ब्रांडेड कपूर 750-800, पूजा बादाम 85 से 90, बेस्ट 155-175, पूजा सुपारी 480, अरीठा 130, सिंदूर (25 किलो) 7500 रुपए रहा।
ये भी पढ़ें- MP News: शिवपुरी में संजय बेचैन ने सरकारी अमले से वापस दिलाए आदिवासियों के पैसे, जनमन आवास के बदले ली थी रिश्वत
ये भी पढ़ें- MP में IAS अफसरों के तबादले: सुदाम खाड़े कमिश्नर जनसंपर्क, ग्वालियर, रीवा और नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर बदले