Advertisment

INDORE LUTERI DULHAN: लुटेरी दुल्हन 50 लाख लेकर हुई फरार,थाने-थाने फिर रहा दूल्हा

INDORE LUTERI DULHAN: लुटेरी दुल्हन 50 लाख के जेवर लेकर हुई फरार,थाने-थाने फिर रहा दूल्हा

author-image
Bansal News
INDORE LUTERI DULHAN: लुटेरी दुल्हन 50 लाख लेकर हुई फरार,थाने-थाने फिर रहा दूल्हा

INDORE: इंदौर के एक कारोबारी को उत्तर प्रदेश की दुल्हन लाना महंगा पड़ गया। कारोबारी पत्नी को लेकर यूरोप टूर पर गया वापस लौटा तो पत्नी सारे पुश्तैनी जेवर लेकर भाग गई अब ना ही पत्नी का कोई पता है और ना ही जेवर का आखिरकार कारोबारी ने पुलिस की शरण ली है। मामलालसूड़िया थाना क्षेत्र का है जहां रहने वाले एक कारोबारी ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी उसके पुश्तैनी 50 लाख कीमत के जेवर लेकर फरार हो गई है।

Advertisment

मामला विस्तार से INDORE LUTERI DULHAN

मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र का है जहां रहने वाले एक कारोबारी ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी उसके पुश्तैनी 50 लाख कीमत के जेवर लेकर फरार हो गई है कारोबारी नीतेश ने पुलिस को बताया कि उसका कुछ दिन पहले ही तलाकशुदा महिला से विवाह हुआ था कारोबारी खुद भी तलाकशुदा ही है लव मैरिज के बाद तीन माह ही बीते थे, और दोनों दंपत्ति यूरोप टूर से लौट कर आए, पत्नी कुछ दिन बाद ही विवाद कर गायब हो गई, अब ना ही पत्नी फोन उठा रही है और ना ही उसका कोई पता है, साथ में वह कारोबारी के 50 लाख कीमत के पुश्तैनी जेवर भी ले कर चली गई है जिसके बाद पीड़ित कारोबारी ने पुलिस की शरण ली है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें